welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

सैलानियों को मिलेगा पार्क के साथ रोपवे का आनंद, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

धनबाद। जिले के गोविंदपुर और नगर निगम सीमा क्षेत्र पर स्थित धांगी पहाड़ी को नगर निगम जल्द ही एक खूबसूरत पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करेगा। इसे लेकर नगर आयुक्त राजीव रंजन ने सोमवार को धांगी पहाड़ के ऊपरी हिस्से और पास के समतल इलाके का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त कहा कि पहाड़ को क्षति पहुँचाए बिना यहाँ रोपवे और बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी। पास में ही प्रसिद्ध भुईफोड़ मंदिर है. ऐसे में इस स्थल को धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने से दूर दराज के सैलानी आएंगे। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। गौरतलब है कि अभी भी आसपास के परिवार यहाँ पिकनिक मनाने आते है.लेकिन सुविधाओं और सुरक्षा के अभाव से लोगों को परेशानी होती है। इस पहाड़ी का इस्तेमाल वर्तमान में गोविंदपुर जैप 3 के द्वारा फायरिंग रेंज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। पास में ही झारखंड सशस्त्र पुलिस बल की एक बड़ी सी बोर्ड लगी हुई है। वहीं फायरिंग रेंज से महज 100 मीटर कि दूरी पर एक सीबीएसई स्कूल भी चलती है। ऐसे में पुलिस फायरिंग रेंज का यहाँ होना एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। यदि निगम इस जगह को विकसित करती है तो निश्चित रूप से इस जगह का काया कल्प हो सकता है।

राजपूत विचार मंच और बंगाली वेलफेयर सोसायटी का रक्तदान

धनबाद : गाँधी सेवा सदन परिसर में राजपूत विचार मंच और बंगाली वेलफेयर सोसायटी द्वारा वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर देश के वीर सैनिको के लिए रक़्त दान शिविर एवं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. उपस्थित मंच के लोगों ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर मल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्जित किया इस दौरान शिविर में मंच से जुड़े सदस्यों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि वीर कुंवर सिंह राजपूत जरूर थे, लेकिन देश के गुलामी की जजीर से बहार निकलने के लिए अंगेजो से 80 वर्ष के उम्र में लोहा लिया था और अपनी कुरबानी दी. आज जरूरत है उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए सकल्प लेने की जरूरत है.

मोहल्ले के बीच ही होता है नाले के पानी का जमाव, दुर्गंध से रहना हुआ मुश्किल

धनबाद। बेकार बांध के पास स्थित पुराना खाद डिपो के पीछे रहने वाले एक दर्जन से अधिक परिवार के सदस्य क्षेत्र में पानी निकासी का संसाधन नहीं होने की वजह से नर्क की जिंदगी जी रहे हैं। सभी घरों से निकलने वाला नाले का गंदा पानी मोहल्ले के बीच में ही जमा हो जाता है और पानी की निकासी की सुविधा नहीं होने की वजह से इसी पानी के बीच से होकर सभी लोगों को आना-जाना पड़ता है। वार्ड नंबर-20 में स्थित इस मोहल्ले के लोगों ने क्षेत्र के वार्ड पार्षद अशोक पाल से लेकर नगर निगम के कई अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा लेकिन अब तक कोई रास्ता नहीं निकला। निवासियों ने मेयर से लेकर नगर आयुक्त की चौखट खटखटा कर देख लिया है। मोहल्ले के निवासी माधवेश कर्ण और अनिल पाठक ने बताया कि उन्हीने अप्रैल 2017 से ही इस मामले को लेकर कभी वार्ड पार्षद तो कभी नगर निगम के अधिकारियों के पास दौड़ लगा रहे हैं लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।मामले को लेकर एक बार फिर मोहल्ले के निवासी मंजू देवी, ज्योत्सना कर्ण, ममता देवी, पूनम झा, अनिल पाठक सहित अन्य लोगों ने नगर निगम को ज्ञापन सौंप कर जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

बड़ा हादसा होने से बचा, तोपचांची में पेट्रोल पंप से सटे दो दुकान जलकर हुए राख,

धनबाद । तोपचांची स्थित शुभाष चौक के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया।जब पेट्रोल पम्प से महज 10 कदम की दूरी पर ही सटे फल व पान की दुकान में भीषण आग लग गई। आग फैलता देख स्थानीय व पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग बुझाने की मशक्कत करते हुए इसकी सूचना तोपचांची पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँची । और आग को काबू करने में जुट गई। आग की गोले इतनी तेज थे कि लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने में जुट गए थे। बता दें कि आग लगने से दोनों दुकान जलकर राख हो गयी।मौके पर पहुँच कर ग्रामीणो ने आपसी सूझ-बुझ से आग पर काबू पाया।घटना के बाद दमकल की गाड़ी जब तक पहुँची।तब तक आग को लगभग काबू में कर लिया गया था फिर भी एहतियात के तौर पर दमकल कर्मचारियों ने पहुँच कर आग बुझाया ।आग लगने के साथ ही ग्रामीण तुरंत ही बगैर समय गवाएं आग बुझाने में जुट गए। जिससे आग पर काबू पा लिया गया क्योंकि लगभग 1 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची। अगर ग्रामीण आग नहीं बुझाते तो पेटोल पंप आग के चपेटे आ जाता। ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। निगम ने लगाया कोर्ट परिसर में आर ओ मशीन रोजाना पाँच हजार फरियदियों की बुझेगी प्यास

निगम ने लगाया कोर्ट परिसर में आरओ मशीन

धनबाद । नगर निगम ने भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के बीचोबीच सिविल कोर्ट परिसर में आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम के कार्यों में लगी कंपनियों के सीएसआर फंड से ड्रिकिंग वॉटर मशीन जनता को समर्पित किया है. धनबाद कोर्ट के मुख्य न्याधीश राजीव रंजन कुमार ,नगर निगम के महापौर और नगर आयुक्त ने फीता काट कर संयुक्त रूप से इस शीतल पेय जल का उद्धघाटन किया.

सीएसआर फंड से निगम की कंपनियाँ करेंगी मेंटेनेंस

धनबाद। मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि शहर के कई स्थानों पर इसतरह की पेय जल मशीन लगाने की योजना है | आपको बता दें की सिविल कोर्ट परिसर में लगाई है यह मशीन एक दिन में पाँच हजार से अधिक लोगों में ठंडा पानी पिलाएगी इस शीतल पर जलमशीन की कीमत तीन लाख पचास हजार रुपये है. सीजीएम ने भी निगम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि केश मुकदमे के चक्कर में अदालतों का दौड़ लगाने वाले लोगों और वकीलों को इसका सबसे अधिक फायदा मिलेगा |

परिवहन पदाधिकारी ने बिना हेलमेट चालकों को दिया फूल, माला और गुलाब

धनबाद। लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से आये दिन कई लोगों की जान चली जा रही है.सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में जागरूकता कार्यकर्म चलाया गया। इस मौके परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की मुख्य रूप से मौजूद थे. जगरूकता अभियान के तहत परिवहन पदाधिकारी ने बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलने वाले लोगों को गांधीगिरी तरिके से जागरूक किया।वे बिना हेलमेट पहने लोगों को फूल माला और गुलाब फूल देकर लोगों को बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया साथ ही यह भी हिदायत दी की जब वाहन चलाये हेलमेट का उपयोग भी करे ।

फुटाज की बैठक के बाद चुनाव की तिथि की घोषणा के लिए बनाई गई तीन सदस्यीय कमेटी

धनबाद।फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (फुटाज के तत्वावधान में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के शिक्षकों की एक आम बैठक सोमवार को गांधी सेवा सदन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० नवीन कुमार सिंह ने की। बैठक में कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले 10 अंगीभूत महाविद्यालय के अध्यक्ष.सचिव के साथ फुटाज के सभी पदाधिकारी तथा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार पीयूष भी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य पीके राय कॉलेज में बने शिक्षकों के दो धड़ों को एक करने का था लेकिन बैठक में सिर्फ एक गुट के शिक्षकों ने ही भाग लिया जबकि दूसरा गुट नहीं पहुँचा। बैठक को संबोधित करते हुए फुटाज के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों को बिनोवा भावे विश्वविद्यालय का बायलॉज बताया गया है। चुनाव के संचालन और चुनाव की तिथि की घोषणा के लिए 3 सदस्य टीम का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह,महासचिव डॉ० राजकुमार के साथ रांची विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० राम इकबाल तिवारी शामिल हैं। इस दौरान विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के संविधान को संशोधन के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। कहा कि जल्द ही चुनाव और स्थान के तिथि की घोषणा 3 सदस्य समिति द्वारा की जाएगी। अध्यक्षीय भाषण के दौरान प्रो नवीन कुमार सिंह ने शिक्षक एकता पर बल देते हुए सभी शिक्षकों को संगठित होकर अपने सम्मान की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षक प्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जो प्रशासन के सामने डरा लोग प्रभावित ना होकर शिक्षक हित में काम करें। बैठक में बीबीएमकेयू के 10 अंगीभूत कॉलेज के 73 शिक्षकों ने भाग लिया।

जेल दो या जल दो के नारो से गूंज उठा झरिया

भगतडीहःजेल दो या फिर जल दो के नारे से गूंज उठा झरिया माडा जलागार कार्यालय सोमवार को शिमला बाहर बस्ती के ग्रामीणों ने 1 घंटे तक माडा कार्यालय घेराव कर दिया जिससे कार्यालय का काम बाधित हो गया। ग्रामीणों ने प्रबंधन विरोधी नारे लगाएं।वही शिमला बहाल बस्ती के लोगों ने बताया कि 2 वर्षों से पानी की समस्या का दांस झैलने पर मजबूर हैं। 2 वर्ष पूर्व में ढाई सौ HP का मोटर से पानी का सप्लाई किया जाता था। मोटर में तकनीकी खराबी आने के बाद माडा की ओर से डेढ़ सौ का मोटर से पानी का सप्लाई किया जा रहा है। जिसके वजह से नल में पानी की गति धीमी हो गई है। और हमारे घरों एवं सरकारी नलों में पानी कम मात्रा में पहुँच रही है। इस संबंध में सांसद पशुपतिनाथ सिंह. झरिया विधायक संजीव सिंह .मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल. उपायुक्त ऐ डोडे को लिखित आवेदन दिया है। मगर केवल आश्वासन ही मिला है। मानो की शिमला बहाल बस्ती में ग्रहण ही लग गया है। अगर हम लोग की समस्या को निराकरण नहीं किया गया तो कानूनी प्रक्रिया से सड़क जाम करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग 220 मीटर धारक हैं। जबकि लगभग 10 हजार की आबादी शिमला बहाल बस्ती में रहते हैं। नल में पानी तो नहीं आता मगर पानी का राशि समय पर आ जाता है। कार्यालय में मौजूद एरिया इंचार्ज मिथिलेश सिंह ने आश्वासन दिया कि 2 से 3 दिनो में समस्या दूर करने की बात कही। बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया। मौके पर रऊफ अंसारी राजा अंसारी मोहम्मद गाजी मोहम्मद शहीद तबारक अंसारी अरशद खान मोहम्मद मुमताज मोहम्मद पप्पू इमामुद्दीन अंसारी सिराज अंसारी सहित मौजूद थे।

तत्काल पानी का प्रबंध कराने को कहा

धनबाद । डोंमगढ में बंद जलापूर्ति से परेशान लोगों ने FCI प्रबंधन से मिलकर जल आपूर्ति नहीं होने से परेशानियों को अवगत कराया। डोंमगढवासियों ने आज तत्काल पानी का प्रबंध कराने को कहा इस पर अधिकारी ने समस्या को समझते हुए तत्काल टैंकर द्वारा पानी देने का निर्णय किया। स्थानीय युवकों की मदद से पानी देने का कार्य किया गया और कहा गया एफसीआई प्रबंधक की ओर से अगर कल से जलापूर्ति नहीं हुई तो डोंमगढ के लोग सड़क पर उतरने को विवश हो जाएँगे इस विषय पर एफसीआई एक प्रबंधक ने आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया कि कल तक डोंमगढ क्षेत्र में जलापूर्ति निश्चित रूप से होगी। इस अवसर पर धीरज सिंह भोले चाचा राजु सिंह कुण्दु जी गुलशन अनिरुध सिंह ललन नसीम मदन सिंह अदि उपस्थित थे।

हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

धनबाद । डिगवाडीह 12 नंबर रोपवे कॉलोनी इस्थित नव निर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सुबह 51 महिलाओं ने कलश सोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया। कलश में जल अस्थानीये तालाब से भड़ा गया था।महिलाए कलश उठाकर भक्ति गीत गा रही थी। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 36 कोटि देवी देवताओं का आह्वान कर हवन पूजन किया गया। हवन पूजन के अलावा मूर्ति का अस्थापना किया गया और 24 घन्टे का अखण्ड किर्तन का भी शुभारंभ किया गया। मंगलवार को जयरामपुर के सुभाष सिंह की टीम द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। आयोजन कर्ता में थे दिनेश सिंह, रामशंकर, हजारी चौधरी,सुबोध वर्मा,बृजेश कुमार,राजकुमार सिंह आदि थे ।

महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो 298 वें दिन अनवरत जारी

धनबाद। कतरासगढ़-चंद्रपूरा बंद रेल लाइन को पुनः चालू करने की माँग को पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में कोयलानचल वासियों का महाधरना आंदोलन रेल दो या जेल दो 298 वें दिन अनवरत जारी है। पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी ने महाधरना को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक डीसी लाइन के पटरी पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो जाता महाधरना आंदोलन जारी रहेगा रेलवे प्रबंधन जल्द से जल्द डीसी लाइन के पटरी पर यात्री ट्रेनों का परिचालन अबिलबम्ब करे नहीं अब रेलवे बिभाग के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने को आंदोलन कारी तैयार है। पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी अपने समर्थकों के साथ लीलटेन अंगरपथरा में मिट्टी भराई का जायजा लिया डोजर पुराना रहने के कारण उसकी क्षमता कम हों गयी डोजर में  पावर नहीं रहने का कारण मिट्टी का पहाड़ बन गया है श्री गोस्वामी ने एरिया चार के महाप्रबंधक जितेंद्र मल्लिक से दुरभाष पर इस मामले पर वार्ता की थी इस मामले पर महाप्रबंधक ने जल्द निवारण करने को कहा था लेकिन आज तक डोजर को बदला नहीं गया है आंदोलन कारी आज फिर अंगर्पथरा पहुँचे मिट्टी की भराई धीमी गति से होते देख आंदोलनकारी पार्षद विनोद गोस्वामी अधिकारियों पर भड़क उठे पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी ने कहा कि अबिलमब प्रबंधन दूसरा डोजर का प्रबंध करे जिस रफ्तार से मिट्टी की भरायी का कार्य होना था नहीं हो रहा है प्रबंधन कार्य में तेजी लाय नहीं आंदोलन कारी फिर से एरिया चार का चक्का जाम करने से पीछे नहीं हटेंगें। आज आंदोलनकारियो के नेतृत्व में डीसी रेल लाइन के नीचे से अग्नि प्रभावित स्थल पर रेलवे ट्रैक के नीचे से बीसीसीएल प्रबंधन ने रेलवे के आदेशानुसार पानी का पाइप लाइन का विस्तार का कार्य शुरू कर दिया गया है इससे आंदोलनकारियो में खुसी की लहर है जल्द ही कत्रासगढ़ स्टेशन तक यात्री ट्रैन आएगी। पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी ने एरिया 03 के महाप्रबंधक से माँग की है कि जल्द से जल्द साउथ गोविंदपुर को बीसीसीएल प्रबंधन डीजीएमएस से रेलवे को एन वो सी दिलाने का काम करे ताकि पूर्व की भांति 26 जोड़ी यात्री ट्रेनों का परिचालन हो सके। बीसीसीएल के अधिकारी में क्षत्रिय अभियंता उत्खनन जितेंद्र सिंह अंगद कुमार सहायक प्रबंधक जयदेव पाण्डेय वरीय ओवरमेन के आलावे उनके अन्य सहयोगी भी मौजूद थे। डॉ० राम कुमार शर्मा अजय सिंह अजय शर्मा प्रभात केडिया रंजीत यादव किशन पंडित ललित सिंह अजय विश्वकर्मा सतेंद्र सोनार संतोष यादव नुरुल अंसारी दिलीप मालाकार सतेंद्र कुमार शंकर भुइँया राजेश कुमार जमील अंसारी परवेज इकबाल मदन मोहन पाण्डेय अनीश सेख चुन्नू खान मोहमद इश्फाक अख्तर हुसैन विजय चावला संदीप कुमार मनोज कुमार हंसमुख अंसारी किशोरी प्रसाद सोहेब अली ख़ान मोहमद मुस्लिम अंसारीसहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

नाबालिक युवती का अगँवा कर दुष्कर्म करने का प्रयास असफल

धनबाद । अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोरा कालीथान मुहल्ला स्थित जंगल में शनिवार की रात को शौच को गयी एक नाबालिक युवती को कोयला चोरी के धंधे में शामिल छह युवकों ने अगँवा कर दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया। युवतीके साथ छेड़छाड़ के समय एक आरोपी द्वारा घटना की अश्लील विडिओ बनाने तथा उसके मोबाईल के छीन लेने का युवती ने आरोप लगाया है । घटना के बाद पीड़ित एवं आरोपी पक्षों के बीच आज जमकर मारपीट भी हुई । सूचना पाकर तत्काल पुलिस पहुँचकर पीड़ित युवती की शिकायत पर अरुण भुइयाँ ,मंतोष पासवान ,साहेब भुइयाँ ,दिव्याङ्ग शम्भू भुइयाँ ,पहाड़ी आलू भुइयाँ को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी राजू भुइयाँ भागने में सफल रहा ।। बताया जाता है कि घर में शौचालय नहीं रहने के कारनशनिवार की रात को लगभग दस बजे सोलह वर्षीय युवती घर के निकट रेलवे लाइन के समीप जंगल में शौच को अपने मोबाईल का टॉर्च जलाकर जा रही थी तभी जीनागोरा बंद परियोजना में अवैध खनन करने के बाद पेड़ के समीप चोरी का कोयला ढोने के क्रम में सभी आरोपी बैठकर शराब पी रहे थे इस दौरान युवती को अकेले देखकर आरोपियों ने युवती का पीछाकर उसे पकड़कर युवती को उसी के दुपट्टे से मुँह बांधकर उसे गोद में उठाकर जंगल ले गया और युवती के साथ सभी छह युवक मिलकर छेड़खानी करने लगा .आरोपी में एक युवक अपने मोबाईल से छेड़खानी का विडिओ बना रहा था ,और युवती को धमकी दे रहा था कि अगर हल्ला किया तथा घटना के बारे में किसी को बताया तो उसके अश्लील विडिओ एसएमएस भाइरल कर देंगे और तुमको जान मारकर खदान में फेंक देंगे .इसी बीच सभी युवक दुष्कर्म करने की नियत से जब अपने अपने कपड़े उतारने लगे तो मौका पाकर युवती घटनास्थल से भागकर घर चली आयी ,परन्तु डर से घटना की जानकारी परिजन को नहीं बताई .आजसुबह जब युवती के शरीर में दर्द से घर में रो रही थी तब उसने घटना के बारे अपनी माँ और भाभी को बतायी ।। तदुपरांत पीड़िता व आरोपी पक्षों के बीच घटना को लेकर जमकर मारपीट हुई ।। पीड़ित युवती आदर्श मध्य विद्यालय जयरामपुर की नौवीं की छात्रा है जिसके बयान पर अलकडीहा पुलिस मामले की जाँच कर रही है। हालांकि क्षेत्र के सफेदपोश आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस के साथ धींगा मुश्ती कर रही है। मालूमहो की सभी आरोपी दलित व स्वजातीय है।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network