Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताजा ख़बरें

पेट्रोल मूल्य वृद्धि पर विरोध जताते जेएमएम कार्यकर्ता

रिक्‍शा पर सवार होकर ईंधन मूल्यवृद्धि का किया विरोध

धनबाद : पेट्रोल डीजल के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकर्ता रिक्शा, ठेला व साईकिल के साथ सड़कों पर उतरे। जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि से आम जनता, व्‍यापारी वर्ग, किसान त्रस्त है। उन्होंने कहा डीजल की कीमत बढ़ने से किसान खेती करने में असमर्थ हो रहे है। खेती के लिए उपयोग में लाये जाने वाले ट्रैक्टर का खर्चा वहन नहीं कर पा रहे। छोटे माध्यम व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित हो चुका है। आम जनता के ऊपर मूल्य वृद्धि अतिरिक्त बोझ की तरह है। लगातार मूल्य वृद्धि के बाद अब तो जैसे लोगों को रिक्शा, ठेला तथा साइकिल पर ही आवागमन के लिए आश्रित होना पड़ेगा। भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर है। चुनाव के वक्‍त किये वायदे से यह सरकार मुकर चुकी है। मंहगाई चरम सीमा पार कर चुकी है। जिला सचिव पवन महतो ने कहा कि प्रदर्शन से सरकार को यह बतलाने का प्रयास है कि पेट्रोल डीजल के मूल्य में इसी तरह वृद्धि होती रही तो वह दिन दूर नहीं होगा जब लोगों को आवागमन के लिए रिक्शा, ठेला पर ही आश्रित होना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए धनबाद तैयार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

धनबाद। उपायुक्त ए. दोड्डे तथा एसएसपी मनोज रतन चोथे ने आज बलियापुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन एवं कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। साथ में नोडल अधिकारी विनय चौबे, पूजा सिंघल, भवन निर्माण के सचिव सुनील कुमार, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा तथा जिला के अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने बताया कि समीक्षा के दौरान पंडाल में बैठने की व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किंग, सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, मंचीय व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया। उन्होंने तैयारियों पर संतुष्टी व्यक्त की। एसएसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एसपीजी की टीम धनबाद पहुँच कर कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था को हैंडओवर ले लेगी। एसपीजी की कुल संख्या 27 हैं। जो पीएम की सुरक्षा की निगरानी करेगी। पीएम की सुरक्षा के लिए कहां पर क्या व्यवस्था होनी चाहिए, इसका ध्यान रखते हुए एसपीजी निर्देश देगी। रांची मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए 6 आईपीएस, 35 डीएसपी और 50 इंस्पेक्टर की नियुक्ति धनबाद में की है। उक्त अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल की निगरानी में लगाया जाएगा। भाजपा के सांसद और विधायकों ने भी अपने स्तर से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम स्थल में तैयारियों की समीक्षा के लिए सांसद पीएन सिंह पहुँचे थे। उनके साथ सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल और धनबाद विधायक राज सिन्हा भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे। इस दौरान सभी बलियापुर स्थित सभा स्थल पहुँचे और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

प. बंगाल के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली झारखंड की शरण

धनबाद : पश्चिम बंगाल के मालदा, रामपुरहाट तथा आसनसोल से भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ता अपना घरबार छोड़कर झारखंड के साहेबगंज, दुमका, पाकुड़ एवं जामताड़ा में शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। इन लोगों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। साहेबगंज पहुँचकर इन्होंने फिलहाल पंचायत भवन को अपना आशियाना बना लिया है। शरणार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा की गुहार लगाई है। पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में बीजेपी कैडर के उम्मीदवार के जीतने पर टीएमसी कार्यकर्ता भाजपा समर्थकों को प्रताड़ित कर रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि टीएमसी को स्पोर्ट करें वरना जान से मार दिया जाएगा। छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ पूरा परिवार बसा बसाया घर छोड़कर पश्चिम बंगाल से झारखंड के सीमाई इलाकों का रुख कर रहा है। इन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी टीएमसी कार्यकर्ताओं का साथ दे रही है। घर में घुसकर पीटा जा रहा है, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और परिवार को किडनैप करने की धमकी दी जा रही है। चुनाव के बाद पंचायत समिति के प्रमुख पद के लिए समिति के सदस्य ही वोटिंग करते हैं, इसलिए इन लोगों पर दबाव डाला जा रहा है जितना पैसा लेना हो लो लेकिन टीएमसी पाटीँ को स्पोर्ट करो वरना पश्चिम बंगाल में रहना मुश्किल हो जाएगा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से सटे शरणार्थियों ने झारखंड के पाकुड़ और साहेबगंज में शरण ली है। आसनसोल से भागकर जामताड़ा और रामपुरहाट से भागकर दुमका में भी लोग पहुँचे हैं। 2 दिन के दौरान अब तक 200 से ज्यादा लोग झारखण्ड आ चुके हैं।

एनएच पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

धनबाद : एनएच-2 पर सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक ट्रक ड्राइवर का सर धड़ से अलग हो गया जबकि दूसरे शख्स की मौत इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार, ट्रक कोलकाता की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा था। इसी दौरान हाइवे पर एक भैंस आ गई। भैंस को बचाने के दौरान ट्रक डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरी दिशा से आ रही एक अन्य ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कोलकाता की ओर से आ रही ट्रक के ड्राइवर का सर धड़ से अलग हो गया। वहीं, दूसरी तरफ से आ रही ट्रक के ड्राइवर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और घायल को अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।

Last updated: मई 22nd, 2018 by News Desk