Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

उद्घाटन करते मंत्री

धनबाद -चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के डब्लू बाउरी को 7207 वोट मिला, कांग्रेस के मुरली तूरी को 5427 वोट, मासस के अंबिका पासवान को 3027 वोट मिला। नोटा – 381

चिरकुंडा नगर परिषद (विजेता)

अध्यक्ष : डब्लू बाउरी (बीजेपी)

उपाध्यक्ष : जयप्रकाश सिंह (बीजेपी)

वार्ड 01 : राशिद आलम.

वार्ड 02 : भारती कुमारी

वार्ड 03 : योगनाथ गोस्वामी

वार्ड 04 : रानी केराई

वार्ड 05 : प्रतिमा देवी

वार्ड 06 : आरिफ अली

वार्ड 07 : शमिमा जिया

वार्ड 08 : नैना शर्मा

वार्ड 09 :: सुशील कुमार चंद्रवंशी

वार्ड 10 :: नसीमा खातून

वार्ड 11 :: संजीव कुमार सिंह

वार्ड 12 :: बुलटी डे

वार्ड 13 :: रिंकी खान

वार्ड 14 :: मनोज यादव (छह वोट से विजयी)

वार्ड 15 :: निर्मला देवी

वार्ड 16 :: विजय यादव

वार्ड 17 :: अभया राखा

वार्ड 18 :: सुनीता देवी

वार्ड 19 :: अभिषेक कुमार दास

वार्ड 20 :: प्रदीप गोराई

वार्ड 21 :: पेयसी कांजीलाल ।

झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन से जाँच शिविर लगाने कि मांग की

धनबाद । शुक्रवार को झामुमो के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन धनबाद से मुलाकात कर बलियापुर और गोविंदपुर अंचल अंतर्गत कई टोला पंचायत में पानी में फ्लोराइड मिलने से काफी चिंतित होकर वह लोग सिविल सर्जन से चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर जाँच करने की मांग की है ।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पार्टी के नेता देबु महतो ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा इस संदर्भ में उचित कदम उठाने की बातें कही गई है। उन्होंने बताया कि कई दशक से क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वालों ने इस गाँव की खान-पान रहन-सहन पर ध्यान देना उचित नहीं समझा, उसी का नतीजा है कि ऐसे घातक बीमारी पानी के कारण पनप रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस घटना से अनजान बना हुआ है । उन्होंने बताया कि समय रहते स्वास्थ्य विभाग नहीं जाँच कर उचित कार्यवाही नहीं करती है तो इस कारण भयावह स्थिति भी हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सरकार तथा राज्य सरकार ने स्वास्थ्य के नाम पर कई बड़े-बड़े योजनाएं चलाने का दावा करती है तथा प्रत्येक साल करोड़ों की राशि न्यारा -व्यारा करती है, परंतु ग्रामीणों में इसकी कोई लाभ नहीं पहुँचता है,यह फ्लोराइड युक्त पानी मिलना यही दर्शाता है ! श्री महतो ने कहा कि यहाँ के सरकारी तंत्र जनहित में कितना उपयोगी है इससे साफ पता चलता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहाँ के जनप्रतिनिधि अपने निजी स्वार्थ में क्षेत्र की जनता की मूलभूत सुविधा से भी महरुम होना पड़ रहा है, व जनप्रतिनिधि अपने पुत्र वधू व अपने पुत्र को अनुकंपा में कार्य सौंपने में व्यस्त रहता है, और जनता त्रस्त रहती है । प्रतिनिधिमंडल में कल्याण भट्टाचार्य ,रंजन हलदर, टिंकू सरकार, अरुण कुमार रवानी ,बबलू दास, तुकाराम, राजू, गणेश दत्ता, भोला आदि शामिल थे।

धनबाद पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

धनबाद । बरवाअड्डा भेलाटंड के समीप शुक्रवार को पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिला है शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई म्रत की पहचान लालबाह्नि निवासी कैलास प्रसाद के रूप में कई गई हैं घटना को लेकर परिजन ने हत्या का शक जताया और थाने में मामला दर्ज कराया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है धनबाद पीएमसीएच ।

मिशन इंद्रधनुष के तहत 130 प्रसूति महिला व 404 बच्चों को लगाया जाएगा टीका

धनबाद।मिशन इंद्रधनुष ग्राम स्वरोजगार अभियान के तहत 23 से 27 अप्रैल तक जिले के 18 गाँवों में 130 महिला प्रसूति व 404 बच्चों का टीकाकरण शहर के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाकर किया जाएगा. नेतृत्व आरसीएच नोडल पदाधिकारी व जिला प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई है। उक्त जानकारी सिविल सर्जन आशा एक्का व चंद्रिका श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि टीकाकरण का लिस्ट सहिया के द्वारा तैयार किया गया है फिर भी कोई बच्चे या प्रसूति महिला किसी कारण लिस्ट में नाम न चढ़ा हो वह टिकाकरण सेंटर जाकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके प्रचार प्रसार बैनर पोस्टर व प्रचार वाहन के द्वारा किया जा रहा है। यह केंद्र सरकार की योजना है जो एक भी बच्चे व महिला टीकाकरण में ना छूटे। यह अभियान तीन फेज में किया जा रहा है इसकी दूसरी फेज 21 से 25 मई व तीसरी 18 से 22 जून तक चलाया जाएगा । इस अभियान में प्रसूति महिलाएँ व बच्चों को जरूरत को देखते हुए टीका लगाया जाएगा।

4 लाख मेट्रिक टन धान के खरीदने का था लक्ष्य वहाँ हम सवा दो लाख मेट्रिक टन भी धान नहीं खरीद पाए

धनबाद। सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है विभाग के सहकारिता विभाग के द्वारा धान की कम खरीदारी पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य 4 लाख मेट्रिक टन धान के खरीद का था, बावजूद हम सवा दो लाख मेट्रिक टन भी धान नहीं खरीद पाए, इतना ही नहीं जो किसान पिछले बार पैक्सों के माध्यम से अपने धान को बेचने का काम किए थे उन्हें भी अभी तक ठीक तरीके से भुगतान नहीं हो पाया है. उक्त बातें मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमें अपने तरीकों में सुधार लाना होगा काम करने के तरीकों में सुधार लाना होगा ताकि किसानों को परेशानी ना हो. मंत्री आज एक दिवसीय दौरे पर धनबाद आये हुए थें. मंत्री ने बरमसिया और गोविंदपुर में एफसीआई के नवनिर्मित गोडाउन का उद्घाटन किया जबकि ग्राम स्वराज उज्वला योजना के तहत लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर और चूल्हे का वितरण भी किया. पीडीएस दुकानों में अभी नहीं मिलेगा राशन नमक हम आयोडीन आयरन जिंक का मिश्रण कर लोगों को देंगे, इतना ही नहीं सूबे में जन वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाले नमक की राशन की दुकानों से गायब होने के सवाल पर कहा कि विभाग अभी तय नहीं कर पा रहा है कि नमक का सप्लाई कैसे करें, क्योंकि पहले आयोडीनयुक्त नमक दिया जाता था बाद में उसने आयरन दिया जाने लगा फिर उसमें आयरन सल्फेट दिया जाने लगा और उसमें जिंक देने की बात कही जा रही है तो जब तक स्पष्ट नहीं हो जाता कि किस तरह की क्वालिटी की आम जनता की दी जानी है तब तक यह परेशानी यथावत बनी रहेगी. वहीं स्थानीय निकायों चुनाओ में भाजपा की जीत पर जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि शहरी मतदाताओं का रुझान अभी भी भाजपा की तरफ बरकरार है हमें भाजपा को वोट देने वाले वोटरों की मान सम्मान की रक्षा करनी होगी.

दामोदर का पानी 95 प्रतिशत प्रदूषण हुआ कम-सरयू राय

धनबाद।दामोदर बचाओ पर 14 वर्षों में जो काम हुए उसकी सफलता अब मिलने लगी है। औधोगिक प्रदूषण 95 प्रतिशत मुक्त हो चुका है। उक्त बातें खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू रॉय ने सर्किट हाउस में शुक्रवार को वे पत्रकारों के बीच कही। उन्होंने कहा कि शेष 5 प्रतिशत ही औधोगिक क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में है। इसे भी दूर करने की दिशा में औधोगिक इकाईयाँ पहल शुरू कर दी है। ऐसे इकाइयों को अपने ही कैम्पस में गंदा पानी का स्टोरेज कर उसका प्यूरीफाई करने का सुझाव दिया गया है साथ ही दूषित पानी का जीरो डिस्चार्ज की अपील की गई है। डीवीसी के दो पावर प्लांट चंद्रपूरा एवं बोकारो थर्मल में इसकी पहल शुरू भी हो गई है। डीवीसी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर निकाल रही है। यह एक अनोखा प्रयास हुआ। जिसमें बिना सरकार के पैसा लगाये ही दामोदर का पानी को स्वच्छ बनाया जा सका है। औद्दोगिक इकाईयों का इसमें सरहानीय प्रयास रहा।

पर्यावरण मेला लगाएगी सरकार

29 मई से 5 जून तक रांची के ओडरे हाउस में पर्यावरण मेला लगाने का निर्णय लिया गया है। 7 दिनों का यह मेला झारखंण्ड में पहली बार लगने जा रहा है। इसमें कोल इंडिया कि सभी इकाईयाँ हर औद्दोगिक इकाईयाँ आमंत्रित है। औद्दोगिक क्षेत्र में ग्रीन प्रोडक्शन मेले का उद्देश्य है। अबतक औद्दोगिक इकाइयाँ पर्यावरण को हरा भरा रखने में दामोदर को स्वच्छ बनाने में कितना प्रयास कर पाई है यह चीजे मेले में साझा होंगी।

सिम्फ़र को दिया जायेगा सर्वे का जिम्मा।

सरयू राय ने कहा कि दामोदर की स्वच्छता की जाँच अब थर्ड पार्टी के हाथों में होगी। सिम्फ़र को इसके लिया चुना गया है। इस पर सिम्फ़र ने भी मंजूरी दे दी है। अगले एक वर्षों तक सिम्फ़र अध्ययन करेगी। इस दरम्यान दामोदर की पानी की गुणवत्ता, पानी के नीचे जमा काद, जलीय वनस्पति कहा कहा है कहाँ उग सकते है कहा नहीं इसका अध्ययन करेगी। इस कार्य में फंड के लिए पर्यावरण वन मंत्रालय भारत सरकार को पत्र भेजा जायेगा।

Last updated: अप्रैल 20th, 2018 by News Desk