welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


खबर धनबाद (2 दिसंबर 2017)

पैदल चलकर आये और भाई चारा का संदेश दिया

शनिवार को झरिया मेँ हजरत मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव ईद मीलादुन्नवी पर निकला मोहम्मदिया  जुलूस। जुलूस में अमन  का लाल आया, नबियों का श्रवण आया, अल्ला का नूर आया ,तैयबा का चाँद चमका अर्श का तारा चमका, जशन मिलादुन्नवी मनाओ ,झूम झूम कर कूचे कूचे घुम घुम कर बरेली के रजा कहते है आ गये हुजूर आ गये । धार्मिक  गीतों  के तराने गुँज रहे थे । कतरासमोड़ से थानामोड़, ऊपरकुल्ही सिंदरी रोड, नीचेकुल्ही सुराटाड़ मोड़ से बनीयाहीर में सुबह से दोपहर तक जुलूस घूमते हुए कौमी एकता व भाईचारे का संदेश देती रही । झरिया नगर व प्रखंड दूर दराज से इस्लामी झँडा व राष्ट्रीय तिरँगा लेकर जुलूस मेँ बड़े बुजुर्ग नवजवान बच्चे बच्चियाँ मिलो पैदल चलकर आये और भाई चारा का संदेश देकर वापस लौट गये । सुबह 9 बजे से हाजरा समाजिक विकास संस्थान के स्पार्क विंग संस्था व गद्दी वेलफेयर सोसायटी के सदस्योँ ने नीचे कुल्ही सिंदरी रोड झरिया मे सड़क के बगल (किनारे)मेँ मंच बनाकर हजरत मुहम्मद के 1447 जन्मोत्सव जशन मिलाद-उन-नबी हर्षोउल्लास से कौमी एकता व भाईचारे के साथ मनाई । दूरदराज व आस पास के मश्जीद व मदर्शा से आये मोहम्मदीया जुलूस मेँ शामिल बड़े बुजुर्ग, नवजवानों , बच्चे, बच्चियों, छात्र छात्राओं को मिठाई , मेवा , फल , खिचड़ा, मीठा पॉलाव व पेयजल देकर इस्तकबाल(स्वागत)की गई।

दिलो में भाईचारा कायम रखने का दिया पैगाम

ओलामाओं , मोफकीरौं ने अपनें तकरीर में ईशलाम के पैगाम जहां में अमन कौमी एकता सम्प्रदायी सदभावना के साथ इस्लाम के दीनी रोशनी में इंसानी भाईचारे को हमेशा अपने दिलो में कायम रखने की बात कही। रात में असहाय व गरीबों के बीच 50 कम्बल और शाल वितरण किया गया । आयोजन को सफल बनाने में संस्था के हाजी अबुल,चाँद भाई, अरशद गद्दी, अकरम नूर , नूर आलम , आलाउद्दीन , बबलू पेन्टर , शादाब , शेख जमाल , जावेद एडवोकेट , खालिद , नफीस , आलम , अशलम , छोटन , डब्लू , अमजद , राइस , अनीस , नसीम , आजाद अंसारी , एखलाक रूमी , फारुख , हसन , तस्लीम , अफताब , पप्पू , हसीब बाबू , रहमान , मो इम्तियाज गद्दी , मो खालिद , मोj सन्नू गद्दी , मो मिक्कू गद्दी , मो खुबैद खान , मो शाहीद गद्दी , मो इमरोज़ गद्दी , मो बब्लू गद्दी के अलावे शाहनगर के तमाम यूवकोँ का योगदान सरानीय रहा । झरिया थाना प्रभारी यू एन राय दलबल के सकीर्य रहे वही शाँति समिति के सपन मजूमदार , भगत सिंघ व अन्य सदस्य सकीर्य रूप से लगे रहे ।

जमाडोबा में भी निकला  जशन- ए ईद मिलादुन्नबी जुलूस

जामाडोबा में जशन- ए ईद मिलादुन्नबी के जयंती के अवसर पर मदरसा स्कुली बच्चे एवं स्थानीय लोगों ने जुलूस निकाला और नबी के बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। जुलूस जामाडोबा, रमजानपुर, बड़की टार, डिगवाडीह, बरारी,भागा, रशूलबाग, फुसबंगला, शालीमार से जुलूस निकाला गया तथा जुलूस के साथ अपनी धार्मिक झंडे के साथ तिरंगा झंडा लहराते हुए देश के प्रति अपनी निष्ठा जताई। जुलूस को सफल बनाने में समसेर आलम,नोशाद खान,कासिम अंसारी, जमाल खान,आफताब अंसारी, मो इस्तियाक आदि थे।

जुलूस ए मुहम्मदी में दिखा झरिया का दर्द

पूरे कोयलांचल में जश्न ईद मिलादुन्नबी के जश्न की धूम थी इस हर्सोल्लास को फीका करता एक विषय झरिया की आग । कुछ ऐसा ही नजारा रहा झरिया के थाना मोड़ का जहां पूरे झरिया शहर से निकलने वाली जुलूस ए मुहम्मदी इस चौराहे से होकर गुजरती है। चौराहे से चंद कदमो पर मदरसा के समीप यहां के युवकों द्वारा यहां से गुजर रही जुलूस में शामिल लोगों से एक अपील की गई झरिया की आग बुझाने को अधिकारी व सरकार की ओर से कवायद की जाए जिससे कि राष्ट्र की संपत्ति के रूप में जल रही कोयला को भी बचाया जा सके और इस शहर को भी। इसके लिए झरिया की कई समाज सेवी संगठन व संस्था द्वारा कोयले में लगी आग की तस्वीर पर पानी डाल उसे बुझाने की सरकार व बीसीसीएल से अपील की जाएगी। इसी कड़ी में आज थाना मोड़ के स्थानीय युवकों द्वारा इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगो को शामिल होने की अपील भी की गई।

शिलापट हटाने, लेनिन का बैनर चोरी को लेकर मासस समर्थको में उबाल

मुगमा भालोसुंदा चौक पर लगे मासस विधायक अरूप चटर्जी का ग्रामीण जलापूर्ति के नाम का शिलापट को रात में आसामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ देने एवं मासस लेनिन के बैनर चुराने तथा पार्टी का झंडा को उखाड़ कर फेंके दिया जाने पर कार्यकर्ताओं में आक्रोश, मौके पर पहुची निरसा पुलिस, विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष बादल बाउरी ने निरसा पुलिस से की लिखित शिकायत । मासस कार्यकर्ता द्रारा पुलिस को बताया कि इस तरह धटिया किस्म का धटना करने वाले ब्यक्ती को अभिलम्ब गिरफ्तार करे ,यदि कार्यकर्ता को इसकी कर्ता – धर्ता का पता चल गया तो बहुत बड़ी धटना धट जायेगी ,इस तरह धटना का अंजाम देने वाले में अगर हिम्मत है तो सामने आकर लड़े मासस का एक – एक कार्यकर्ता चौबीस धंटे तैयार है । पुलिस के आश्वासन के बाद कार्यकर्ता शान्त हुए । बताते चले कि भालुकसुन्धा चौक पर मासस के झंडा लेनिन के बैनर तथा अरूप चटर्जी के जलापूर्ति योजना का उद्धघाटन किया हुआ शिलापट था । गुरुवार रात्रि में किसी ने लाल झंडा जला दिया , बैनर ले भागे तथा शिलापट गिरा दिया गया । मौके पर बादल बाउरी, संजय पालित,अशोक बाउरी, रोशन मिश्रा, धमेन्द्र साव,शंकर सिंह,कृष्णा यादव,हीरा सिंह,राजू रॉय के अलावा अनेको लोग मौजूद थे ।

अपने कार्य काल मे भाई भाई को लड़ाने का बीज बोया

भाजपा भागा मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक जामाडोबा लाल बंगला छठ घाट के निकट आयोजन किया गया।कार्यक्रम शुरू होने से पुर्व जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दिन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र विश्वकर्मा ने किया तथा संचालन दल गोविंद महतो ने किया। बैठक में भागा मंडल बूथ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। जिसमें निर्णय लिया गया कि मिशन 2019 को सफल बनाने के लिए हर तरह से कार्यकर्ता अभी से जुट जाए। मुख्य अतिथि धनबाद सांसद पी एन सिंह ने कहा कि झारखंड के विकास में सबसे दोसी बाबू लाल मरांडी है क्योंकि अपने कार्य काल मे भाई भाई को लड़ाने का बीज बोया है जिसका उदाहरण जाति प्रमाण पत्र का नही बनना है।

भाजपा की जाति धर्म की पार्टी नही बल्कि राष्ट भक्त की पार्टी है

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की जाति धर्म की पार्टी नही बल्कि राष्ट भक्त की पार्टी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के कार्यकाल में देश मे चौतरफा विकास हो रहा है।विकास कार्यो को आधार से जोड़ने से फर्जी गरीबों का पलायन हो गया। सरकार के विकास की जानकारी कार्यकर्ता घर घर तक पहुचाने का काम करे। तभी हम 2019 की लड़ाई में फतह कर सकते है। विचार व्यक्त करने वालों में राज कुमार अग्रवाल, उमेश यादव, कृष्णा अग्रवाल, स्वरूप भटाचार्ज अखिलेश सिंह,अमरेंदु बनर्जी,डि एन सिंह,श्रवण राय, पार्षद अनुरंज सिंह, नोशाद खान,शुरेस महतो,अजय निषाद,अवध बिहारी राम,राजा राम पासवान आदि थे।

जंगल से एक अधेड़ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया

प्रखंड के अमलाबाद ओपी के दामोदर नदी के किनारे स्थित जंगल से एक अधेड़ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार दामोदर नदी किनारे स्थित जंगल से एक अधेड़ महिला का शव चारबाहो ने देखा। जिसकी सूचना अमलाबद ओपी पुलिस एवं ग्रामीणों को दी गई। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फ़ैल गई। देखते ही देखते लोगों की हुजूम लग गई। मौके पर अमलाबाद पुलिस प्रभारी डीके पासवान के नेतृत्व में दल बल घटनास्थल पंहुचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।पुलिस ने घटनास्थल से दवाई की बोतल भी बरामद की है। जिससे पुलिस द्वारा खिलाकर मारने की आशंका जाहिर की। पुलिस ने कहा कि महिला की हुलिया आसपास के क्षेत्र एवं निकटवर्ती धनबाद जिला के थाना में पहचान के लिए भेज दिया है लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। अपराधियों द्वारा महिला की हत्या अन्यत्र कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जंगल में फेक दिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद)
Last updated: दिसम्बर 3rd, 2017 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network