Site icon Monday Morning News Network

धनबाद एक नजर (18/11/2017)

स्वछता को लेकर लूट की गंगोत्री

धनबाद नगर निगम में स्वछता को लेकर लूट की गंगोत्री बह रही है । नगर आयुक्त एवं मेयर साहब को ये भी जाँच करना चहिये कि जो शौचालय बनाया गया है  वह सही तरीके से बना है या नही .  ये वार्ड संख्या 52 का नव निर्मित शौचालय का हाल है । आज एक गरीब महिला इसमे गिर गई, गिरने से काफी चोट आई.  इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. इसके निर्माण मे निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग किया गया है,  इसकी जाँच होनी चाहिये.  मासस जिला सचिव निताई महतो ने वार्ड 52 के शौचालय निर्माण में अनियमितता के खिलाफ नगर निगम धनबाद को 15 अक्टूवर 17 को ही पत्र लिखकर सरकारी पैसे के दुरुपयोग पर रोक लगाने की माँग की थी.

पीएमसीएच धनबाद में मरीज भाग्य भरोसे

पीएमसीएच धनबाद में 17वां झारखंड पेडिकॉन 2017 शुरु हुआ. मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ नें कहा कि दस फीसदी नवजातों को सांस लेने में कठिनाई होती है. वहीँ पीएमसीएच में 15 नवंबर से भर्ती, इलाज के अभाव में एड्स पीड़ित तड़प रहा है, सही इलाज नहीं मिलने से स्थिति गंभीर हो गयी है, मगर कोई देखनेवाला नही है यहां मरीज अपने भाग्य भरोसे जीते है.

वार्षिक विज्ञान एग्जिविशन का आयोजन

डिनोबिली स्कूल, सिन्दरी में वार्षिक विज्ञान एग्जिविशन का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि कुलपति सह बी.आई.टी सिंदरी के निदेशक डॉ.डी .के.सिंह ने फीता काटकर समारोह का उद्घाटन किया. उनके साथ भारत विकास परिसद के सचिव श्री रंजीत कुमार ने भी बच्चो के अद्भुत क्षमता को देखा और अपने उदगार व्यक्त करते हुए बच्चो के प्रयास की सराहना की. मौके पर विधालय के शिक्षक-शिक्षिका व कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।

भांजा से गहनों की ठगी करने वाली महिला गयी जेल

पैसा दोगुना करने के नाम पर अपने भांजा से गहनों की ठगी करने वाली महिला इतू को पुलिस ने जेल भेज दिया । महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। महिला इतू ने धनबाद पुलिस के समक्ष सारी बात स्वीकार की है। उसने पुलिस से आग्रह किया कि उसे जेल न भेजा जाए। वह भांजे का पैसा धीरे-धीरे वापस कर देगी।

निर्धारित समय के बाद डीजे बजाने पर पुलिस ने किया सामान जब्त

निर्धारित समय के बाद शहर में डीजे बजाने पर प्रेम बैंड का सारा साजो सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि की देर रात रांची से एक बारात बबलू धर्मशाला पहुंची थी। अधिकांश बाराती नशे में धुत थे। रात काफी अधिक हो चुकी थी और बराती डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इस बीच पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी वहां पहुंची। डीजे बंद करने को कहा गया। डीजे बंद हो गया और वहां से पुलिस के जाते ही फिर से डीजे बजना शुरू हो गया। डीजे बजाने और बंद करने का यह सिलसिला तीन बार चला। अंत में पेट्रोलिंग पुलिस ने डीजे का सारा सामान और गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से बाराती चुप हो गए। प्रेम नामक डीजे मालिक पर जुर्माना लगाया गया है।

घायल को तड़पता छोड़ मुर्गियां लूटते रहे ग्रामीण

देवली , गोविंदपुर थाना अंतर्गत अंबोना मोड़ देवली के समीप एनएच टू पर मुर्गी लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटी हो गई। इसमें वैन चालक रवि लाल महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। वैन में लदी आधी से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई। इसे देख आसपास के लोग जुट गए। घायल को तड़पता छोड़ मृत मुर्गियों को लूटने लगे। खलासी ने इसकी सूचना गोविंदपुर पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी लोगों को खदेड़ा तथा घायल चालक को पीएमसीएच में इलाज के लिए भेज दिया। चालक बाकुड़ा से मुर्गी लेकर कतरास जा रहे थे। अंबोना मोड़ के समीप अचानक वैन का पिछला चक्का पंक्चर हो जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में मृत मुर्गियों की कीमत एक लाख के करीब बताई जा रही है।

नेतरहाट मुख्य परीक्षा तीन दिसंबर को

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सत्र 2017-18 के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन तीन दिसंबर को होगा। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसको लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक रतन कुमार सिंह ने डीईओ को पत्र जारी कर बताया है कि मुख्य परीक्षा के लिए राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय हजारीबाग को केंद्र बनाया गया है। केंद्राधीक्षक डॉ.मनोज कुमार होंगे।

विद्यालय भवन जर्जर स्थिति में

धनबाद। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मनईटांड़ का भवन जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। यह स्कूल दो मंजिला है। नीचे की कक्षा की छत का प्लास्टर व छज्जा गिरकर टूट चुका है। लगातार पानी रिसता रहता है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस आशय की जानकारी पत्र के माध्यम से स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने डीईओ को दी है। विद्यालय की स्थिति देखते हुए विद्यालय भवन मरम्मत कराने की गुजारिश की है। इसमें यह भी कहा गया है कि इसकी रंगाई-पुताई की जरूरत है।

दिब्यांग बच्चो को फल व चाकलेट दिए गए

धनबाद स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में श्रीमती अनीता डोकानिया जी अपने पोते जयेश का जन्मदिन मनाने के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने बच्चों को फल तथा चाॅकलेट वितरित किये। इस अवसर पर उनके साथ श्रीमती अनीता मुकीम जी ,गरीमा मुकीम,तथा निशा डोकानिया जी भी उपस्थित हुए। श्रीमती अनीता मुकीम जी ने अपनी पुत्री गरीमा मुकीम के हाथो बच्चों को फल वितरित किये जो बहुत ही सरानिय काम है।। बच्चों ने पारंपरिक रूप से सभी का स्वागत किया। नागेन्द्र द्वारा कर्णप्रिय गायन प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तकला को सभी ने प्रोत्साहित किया। अनीता डोकानिया जी ने अपने पोते के जन्मदिन की खुशी में बच्चों को ढोलक तथा ड्राम गिफ्ट किया। और कहाकि इस प्रकार हम सब भी अपनी छोटी -छोटी खुशियों मे इन बच्चों को शामिल कर इनके चेहरे पर भी हॅसी ला सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास का शुभ गृह प्रवेश

बाधमारा प्रखंड के कांड्रा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास का शुभ गृह प्रवेश कराते हुए गिरिडीह के लोकप्रिय सांसद रवीन्द्र कुमार पांडे ,मुखिया चक्रधारी महतो,उप मुखिया उमा रानी राय, जेएसएस पशुराम सिंह ,सांसद प्रतिनीधि अनिल उपाध्याय ,मुकेश लाला ,वार्ड सदस्य विशाल गोराई,गुलजार अंसारी ,तमन्ना परवीन ,दुखित कालिदी ,रूकसाना बीबी,पंचायत सेवक विश्वनाथ राम ,रोजगार सेवक धनजी सिंह,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दो बाइक के टक्कर में तीन युवक घायल

शनिवार देर शाम को बरवाअडडा थाना क्षेत्र के साधोबाद गांव के समीप दो बाइक के टक्कर में तीन युवक घायल हो गये है. जिसमें दो युवक की हालत नाजुक है. दोनों युवक गोविंदपुर के रहने वाले बताएं जाते है. बाइक नंबर जेएच 10-जी 0376 है.

कार चालक को आसनसोल ले गए, कुछ पता नहीं

भागा 4 नंबर स्थित शुशी आउट सोर्सिंग कम्पनी के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत ब्लोरो संख्या जे एच 10 बी- 1070 के ड्राईवर आलमगीर को लोदना ओपी के अधिकारी ने शुक्रवार की रात 2 बजे पिटाई कर आसनसोल ले गए जिसकी शिकायत शुशी के महाप्रबंधक आर एस यादव ने एसएसपी मनोज रतन चौथे से किया। इस संदर्भ में श्री यादव ने बताया कि लोदना थाना के अधिकारी शुक्रवार की रात नशे में कार्यालय में पहुंचे बैरक में रह रहे बेलोरो ड्राइवर आलमगीर की पिटाई कर दी . विरोध  करने पर कम्पनी के कर्मी संतोष पासवान, सुमित,बेजनाथ, मलेश के साथ भी मारपीट किया . आलमगीर को बेलोरो सहित आसनसोल ले गए। समाचार लिखे जाने तक ड्राइवर और बेलोरो वापस नही पहुचा है।


संवाददाता : पावर कुमार :धनबाद
Last updated: नवम्बर 18th, 2017 by News Desk