Site icon Monday Morning News Network

धनबाद एक नजर (17/11/2017)

कारोबारियों के 26 ठिकानों पर आयकर छापेमारी जारी

काला कोयला के लिए प्रसिद्ध धनबाद-कोयलांचल में आधे दर्जन कारोबारियों के 26 ठिकानों पर आयकर छापेमारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है । अब तक 250 करोड़ के काले धन और कई शेल कम्पनियों का खुलासा हुआ और कई खुलासे होने के आसार है । धनबाद के प्रदीप देवरलिया ,कृष्ण गोपाल अग्रवाल,ओम प्रकाश डोकानिया एंड फैमिली, रोहित शर्मा ,योगेंद्र सिंह ,अरुण सिंह ,राकेश अग्रवाल समेत दो सीए सुमित कु. सुल्तानिया और श्याम सुंदर साह के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है । एक करोड़ से ज्यादा नकद,लगभग 5 किलो स्वर्णाभूषण ,दर्जनो बैंक खाते, नौ लॉकर समेत कई अन्य चीजें आयकर विभाग के अधिकारियों के हत्थे चढ़े। आयकर विभाग के अधिकारी सर्वे करने में व्यस्त है ।

पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक

बाघमारा प्रखंड में बाघमारा प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई।बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्य तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में भाग लेने के संबंध में विचार विमर्श किया गया।मौके पर पंचायत समिति सदस्य रंजीत सिंह,पिंटू बर्णवाल,कैलाश रवानी,जीरा देवी,मो. रियाजुद्दीन,पंसस प्रतिनिधि नवीन सिंह,नन्दलाल रवानी,सुरेश चौहान,अवधेश राम आदि मौजूद थे।

शराबी ने की विधायक संग बदसलूकी

विधायक राज सिन्हा के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

मुनीडीह में शराबी दिनेश सिंह ने विधायक राज सिन्हा से बदसलूकी की. शराबी गिरिडीह में अपने खिलाफ दर्ज कोयला चोरी के मामले में पैरवी करने का जोर दे रहा था. विधायक द्वारा इंकार किये जाने पर मुनीडीह बाजार में विधायक के वाहन रोक कर पथराव के लिये पत्थर उठाया. तभी विधायक के बॉडीगार्ड ने पकड़ कर किया और शराबी को मुनीडीह पुलिस के हवाले कर दिया । विधायक की शिकायत पर पुलिस शराबी दिनेश सिंह हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।

विज्ञान प्रदर्शनी  रहा आकर्षण का केंद्र

लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का जायजा लेते लोग

नुनुडीह परघाबाद लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र – छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की कला प्रस्तुत किया। जिसे सभी देख दंग रह गए। छात्र छात्राओं ने बैट्री से चलने वाला एयर कूलर, सेंसिटिव सेंसर युक्त एनर्जी सेवर स्ट्रीट लाइट, एटीएम, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, हाइड्रोलिक एयर क्रेन, वैक्यूम क्लीनर, ग्रास कटर, स्मार्ट सिटी बनाया। मुख्य अतिथि सिंफर वैज्ञानिक डा डीएन सिंह, डा राजेश कुमार, नीरज पांडेय, अप्पू दे, बिनोद प्रसाद, दिनेश प्रसाद रहे। प्राचार्य शोयब अंसारी, अरुण सिंह, बिट्टू प्रामाणिक, शंकर मुख़र्जी, शंकर शर्मा, आजाद खान, जमीला खातून, सुप्रीया सरकार थे। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार अभिजीत, शहरिश, दूसरा स्थान अभय, रमेश व तीसरा स्थान शाहीन, संचिता, अंजलि को मिला। सामान्य ज्ञान मे आकांशी दास ग्रुप, ख़ुशी, कविता पाठ में सोनाली, आयुष, अजित आनंद, आपशा प्रवीण, आदर्श शर्मा, खुशबू कुमारी विजेता रही।


संवाददाता : पावर कुमार : धनबाद
Last updated: नवम्बर 17th, 2017 by News Desk