Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

सोशल साइट का नाम इस्तेमाल कर महिला से 12 लाख ठगने वाले 2 गिरफ्तार

धनबाद। सामान बेचने वाली सोशल साइट नापतोल के नाम का इस्तेमाल कर एक महिला से 12 लाख रुपये ठगने वाले दो शातीर अपराधियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक दसवीं तथा दूसरा बी.टेक पास है। इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पत्रकारों को बताया कि न्यू बिशुनपुर, कृष्णा नगर की अनुपम कुमारी से साइबर अपराधियों ने खुद को नापतोल कंपनी का अधिकारी बताकर फोन किया था। फोन पर अपराधियों ने अनुपम कुमारी से कहा कि आपको कंपनी से खरीददारी में एक महिन्द्रा की एक्स.यु.वी. 500 कार ईनाम में निकली है। कार के रजिस्ट्रेशन, बीमा, क्लियरेंस इत्यदि के नाम पर अपराधियों ने विभिन्न बैंक खातों में 12 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये।एसएसपी ने बताया कि रूपया ट्रांसफर होने के बाद से अपराधियों के सभी मोबाइल बंद मिले। अनुपम कुमारी ने 1 अप्रैल 2018 को पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त बेगुसराय के चांदनी चौक से आशीष कुमार तथा किशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आशीष के खाते में ठगी के 4 लाख रुपये जमा हुए थे। एसएसपी ने बताया कि अपराधी विभिन्न लोगों के बैंक एकाउंट हायर करते थे। इसी में ठगी की रकम को जमा करवाते थे। दोनों के पास से पुलिस ने लेनेवो कंपनी का एक लैपटॉप, पेन ड्राइव, वाई.फाई. राउटर, किशन कुमार के नाम से एस.बी.आइ., कैनेरा बैंक, आइ.डी.बी.आइ. बैंक, आइ.सी,आइ.सी.आइ. बैंक, बंधन बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक का पास बुक, चेक बुक, एटीएम, पैन कार्ड, एस.बी.आइ. का ग्रीन कार्ड, तथा अन्य लोगों के नाम की चेक बुक व पास बुक बरामद किया गया है। अपराधियों के पास से वार्ड पार्षद एवं नगर निगम बेगुसराय का फर्जी मोहर तथा अंचल अधिकारी मोहर भी बरामद हुआ है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों के सभी बैंक एकाउंट का फ्रीज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी शीघ्र गिरफ्त में लिया जाएगा।

मोबाइल दुकान में सेंघमारी, त्वरित उद्भेदन, 3 गिरफ्तार

धनबाद। पुलिस ने आज सुबह तेलीपाड़ा की एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना पर त्वरित कार्यवाही कर तीन अपराधियों को चोरी के 24 मोबाइल से साथ गिरफ्तार कर कांड का शत प्रतिशत उद्भेदन कर लिया। एसएसपी मनोज रतन चोथे ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सुबह लगभग 4 बजे तेलीपाड़ा की एक मोबाइल दुकान का चदरा तोड़कर कुछ अपराधी घुसे हुए हैं। एसएसपी ने धनबाद थाना के निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह को तत्काल निर्देशित कर मौका-ए पर कूच करने को कहा। अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँचे और चोरी करते हुए राजू रवानी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। राजू की निशानदेही पर पुलिस ने सुमित बेसरा तथा गोलू कुमार को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से 17 नए मोबाइल, 7 पुराना मोबाइल, चार्जर, बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किया है। एसएसपी ने कहा कि कांड का त्वरित उद्भेदन और शत-प्रतिशत रिकवरी करने के लिए धनबाद थाना के निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, आनंद खण्डैत तथा दशरथ सिंह तथा सशस्त्र बल को पुरस्कृत किया जाएगा।

चोरी के समाना के साथ मोबाईल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

धनबाद। गुरुवार को तड़के मोबाइल दुकान में चोरी करते सदर थाना ने एक अपराधी को रंगे हाथों पकड़ा। घटना तेली पाड़ा शिमलडीह का है। पुलिस को अल्हे सुबह तेलीपाड़ा में स्थित एक मोबाइल दुकान का चदरा काटकर चोरी करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे जिसमें से एक आरोपी राजू रवानी रंगे हाथों पकड़ा गया। बाद में राजू रवानी के निशानदेही पर पुलिस ने गोलू कुमार तथा सुमित बेसरा को भी धर दबोचा। एसएसपी मनोज रतन चोथे ने अपने कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी। मौके पर सदर थाना इंस्पेक्टर अशोक सिंह भी मौजूद थे। उक्त अपराधियों में राजू रवानी तेली पाड़ा, गोलू कुमार चिरगोड़ा तथा सुमित बेसरा डीएस कॉलोनी का निवासी है। इनके पास से उक्त दुकान में चोरी की गई विभिन्न कंपनियों के 17 पीस न्यू मोबाइल, पुराना मोबाइल 7 पीस, 400 रुपये नकद के अलावा चार्जर, बैटरी, डाटा कोड, ईयर फोन बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि सुमित बेसरा धनबाद थाना क्षेत्र में घटित अपराधी घटना में वर्ष 2015-17 में जेल भी जा चुका है।

कांग्रेस ने जलाया कर्नाटक राज्यपाल का पुतला

धनबाद। कर्नाटक चुनाव को लेकर देश भर में सियासत गर्म है। राज्य सरकार बनाने का पहला न्योता राज्यपाल के द्वारा भाजपा को देने के खिलाफ देश भर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वाहन पर कर्नाटक के राज्यपाल का पुतला फूंका गया। जिला युवा कांग्रेस ने भी रणधीर वर्मा चौक पर कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला का पुतला जलाया। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल ने जो किया उससे राज्यपाल के प्रति भी विश्वास कम होता जा रहा है। पिछले चुनाव में मिजोरम, गोवा के चुनाव में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। उस वक्त वहाँ के राज्यपाल ने इस तरह की पहल नहीं की। फिर आज कर्नाटक में जहाँ कांग्रेस जेडीएस मिलकर 117 सीट की पेशकश कर चुकी है तो आखिर क्या वजह है कि महज 104 सीट लाने वाली भाजपा को सरकार बनाने का पहला न्योता दे दिया गया। निश्चित तौर पर यह लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दे चुकी है। पार्टी न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रही है। भाजपा के इस व्यवहार के बाद कांग्रेस आगे और भी उग्र प्रदर्शन करेगी। मौके पर देवेंद्र कुमार ,बंटी दास, सत्यानंद पांडे,पप्पू तिवारी ममता पासवान, राजू नोनिया मिस्टर खान, मुस्तकीम अंसारी, मदन कुमार,शेखर प्रसाद, पूरन तिवारी, कुमार गौरव आदि मौजूद थे

इलाजरत महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

धनबाद। पीएमसीएच में ईलाजरत एक महिला की मौत हो गयी इससे आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बताया जा रहा है कि झरिया कि रहने वाली 65 वर्षीय परिया देवी गुरुवार को करीब तीन बजे सुबह में चक्कर आने के बाद तबियत अचानक बिगड़ गई। घरवालों ने आनन फानन में परिया देवी को बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया। यहाँ उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। दिन में वृद्ध महिला परिया देवी की मौत ईलाज के दौरान हो गई। परिजन अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि मौत के लिए अस्पताल के चिकित्सक यहाँ का प्रबंधन है। जब परिया देवी को भर्ती कराया गया था उसी वक्त चिकित्सकों को बुलाकर मरीज का उपचार करने का आग्रह किया गया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीज का सिटी स्कैन करने की बात कही गई। समय बीतता गया पर न ही किसी चिकित्सक ने मरीज की सूद ली और न ही सिटी स्कैन ही किया गया। चिकित्सक आने में टाल मटोल करते रहे। इतने में परिया देवी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि समय पर ईलाज हुआ होता तो परिया देवी की इस तरह से मौत नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि यहाँ सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। चिकित्सक से लेकर प्रबंधन तक सभी लापरवाह बने बैठे है। एक मरीज की जान चली जाती है और चिकित्सक, प्रबंधन हाथ पर हाथ धरे रह जाते है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सुपुर्द करने की कार्यवाही में जुटी है। इधर हंगामे की सूचना पर सरायढेला की पुलिस भी मौके पर पहुँची।

फोर लाइन में दुकान जाने का डर, व्यवसाइयों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

धनबाद । महुदा एनएच 32 सड़क को फॉर लाइन का काम तेजी से चल रहा अब जिले के व्यवसाइयों को डर सताने लगा है कि एनएच 32 के फॉर लाइन के दायरे में अगर मेरी दुकान आएगा तो अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे दुकानदार का क्या होगा इसका डर दुकानदारों को सताने लगा है जिसे लेकर गुरुवार को सरायढेला चैंबर के अध्यक्ष शिवाशीष पांडेय के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्या रखी साथ आवेदन का कॉपी भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोबिद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व झारखण्ड के मुख्यमंत्री को भेजी, साथ ही कहा कि जिस तरह कुछ दिन पूर्व एक दुकानदार की दुकान छीन जाने के कारण दिल का दौरा पड़ने से व्यवसाय की मौत हो गई थी अब ऐसा न हो इसके लिए सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए ताकि कोई भी दुकानदार इससे प्रभावती न हो साथ ही कहा कि अगर इस तरह की घटना द्वारा होती है तो इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

20 को आएंगे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

धनबाद। हाउसिंह कॉलोनी में अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनके करण की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि 20 को न्यू टाउन हॉल में होने जा रहे महा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत समारोह की तैयारियाँ पूरी हो चुकी है, उनके स्वागत में जिले के कायस्थ परिवार जुट चुके है। समारोह में समाज की एक जुटता, समाज की वर्तमान आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक परिस्थिति पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कायस्थ महा सभा जातीय आधार के बजाय आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत रही है। महासभा दिल्ली में धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी अपनी मांग को सरकार के समक्ष रख चुकी है, बावजूद अभी तक मांगे लंबित है। बीस मई को आयोजित समारोह में पुनः एक बार आंदोलन की ठोस रणनीति तैयार की जायेगी। सूबे में कायस्थ की जनसंख्या इतनी है कि हमे राजनीतिक परिवेश में भी जगह मिलनी चाहिए। अपने समाज के युवाओ की भागीदारी नौकरी में हो, समाज की भागीदारी शिक्षा के क्षेत्र में हो, सामाजिक क्षेत्र में होनी चाहिए। इस मांग के साथ भी कायस्थ महासभा संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि बीस मई को आहूत समारोह में कायस्थ समाज से पाँच हजार की संख्या में लोग भागेदारी देंगे।

Last updated: मई 17th, 2018 by News Desk