Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा खबरे

घरेलू विवाद में पति ने की आत्महत्या

संध्या होते ही नशेड़ियों का लगता हैं जमावड़ा

धनबाद -कुमारधुबी, शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के मुखिया मुहल्ला स्थित समुदायक भवन का ताला शुक्रवार को शरारती तत्व द्वारा  तोड़ा दिया गया। ज्ञात हो कि इस सामुदायिक भवन में आगाज एडुकेशन वेलफेयर सोसायटी संस्था द्वारा गरिब असहाय सैकड़ों बच्चों को प्रतिदिन निःशुल्क तालिम दिया जाता हैं। आस पड़ोस के लोगों का कहना हैं कि पढ़ाई खत्म होने के बाद शरारती तत्वों का जमावड़ा लगने लगता हैं तथा उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थो का सेवन किया जाता हैं। जिससे आम जनता को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिसकी लिखित शिकायत पंचायत के मुखिया मो.सनोवर तथा कुमारधुबी ओपी प्रभारी को दिया और आग्रह किया कि इस मामले को गम्भीरता से लेते हुऐ इस पर लगाम लगाई जाऐ।

घरेलू विवाद में पति ने दी जान

धनबाद। बीती रात केंदुआ थाना अंतर्गत दैनिक मजदूरी करने वाले गुटर भुइयाँ ने अपने घर के दरवाजे में फंदा से लटक कर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली. बताते चलें कि बीते रात गुटर भुइया ने अपनी पत्नी देवकी देवी से झगड़ा कर अपनी पत्नी को भगा दिया  था और खुद घर के दरवाजे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी की माने तो वह प्राय अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था. और घटना वाली रात खाने को लेकर आपस में कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि गुटर भुइया ने अपनी पत्नी देवकी देवी को घर से निकाल दिया और जब सुबह देवकी की ननद ने देवकी को उसके पति द्वारा आत्महत्या कि सूचना दी, गौरतलब है कि गुटर भुइयाँ अपने पीछे तीन मासूम बच्चे को छोड़ गए जिसमें दो लड़के और एक लड़की जिनकी उम्र क्रमशा 6 साल 3 साल और 1 साल बताया जाता है।

डिजिटल सेवा शिविर लगाया गया

धनबाद -कतरास स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंदुआ में बैंक ऑफ़ इंडिया तेतुलमारी शाखा के द्वारा डिजिटल सेवा शिविर लगाया गया। जिसमें जोनल मैनेजर एस.कुमार व शाखा प्रबधक शिवजी दास ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। एस.कुमार ने डिजिटल सेवाओं के बारे में बताते हुये स्कूली छात्र- छात्राओं को कहा कि आज छात्राओं को भीम आधार एप्प, पीओएस, नेट बैंकिंग, एटीऍम विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी  और विद्यालय में कंप्यूटर नहीं होने की वजह से उन्होंने एक कंप्यूटर देने की भी घोषणा की। मौके पर मुखिया संतोष कुमार महतो उर्फ़ पवन, पूर्व मुखिया मोoआज़ाद, विधायक प्रतिनिधि नरेश महतो, पंसस वीरेन्द्र सिंह, नितीश कुमार, परसुराम कुमार, अमित कुमार, गीताजी, राजेन्द्र महतो, हरिश्चन्द्र साव, धालु महतो, राम प्रसाद साव, राजू मंडल, शिव तुरी, योगेश राम आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कोयला मंत्री पियुस गोयल का पुतला जलाया

धनबाद। शनिवार को उत्खनन कर्मशाला सिनीडीह के मुख्य द्वार में संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कमिर्शयल माइनिंग अमेण्डमेंड बिल के विरोध में कोयला मंत्री पियुष गोयल का पुतला जलाया गया. बिल के विरोध में मजदूरों ने जमकर नारे लगाये तथा आगामी कोयला हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया. आज के कार्यक्रम में युकोवयू (एटक) धनबाद रिजनल के सहायक सचिव सुनील कु. सिंह के अलावे अजित गयाली, सुखदेव दुसाध, केशव राम महतो, झाकोश्रयु के सुरेश महतो, मिहीर ठाकुर, झण्डु राय, दुर्गा महतो, धकोकसं के मुकुंद कु. प्रसाद, राकोमसं के शंकर तिवारी, प्यारा सुरीन के साथ- साथ कर्मशाला के सभी मजदुर मौजूद थे।

आल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक

धनबाद। गोल्फ ग्राउंड में शनिवार को आल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक संघ अध्यक्ष मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के गतिविधियों की समीक्षा की गई। 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर संघ की ओर से धनबाद में एक विशाल अधिकार रैली निकालने का निर्णय लिया गया। साथ ही बकाया मानदेय, मानदेय वृद्धि, स्थायीकरण, आर्थिक सुरक्षा आदि की माँग पर चर्चा कि गई। संघ ने कहा कि यदि मानदेय का भुगतान समय पर नहीं किया गया तो 31 मार्च को होने वाली नव साक्षरों की महा परीक्षा को काला विल्ला लगाकर विरोध जताते हुए लिया जायेगा। मौके पर श्याम विहारी सोनकर, संजीत कुमार भंडारी, संजय कुमार पांडेय, लक्ष्मण रवानी, भोला नाथ राम, नरेन्द्र महतो, हरे कृष्णा रवानी, ललिता श्रीवास्तव, सरस्वती देवी, चंदा देवी, पूनम कुमारी, राजा राम पासवान, मधेश्वर नाथ भगत, गोविंद प्रसाद रवानी, विनोद महतो, मनोज कुमार महतो, राजू बाउरी, इंद्रदेव प्रसाद, तेतरी देवी, निरंजन कुमार ठाकुर, कंचन मित्रा, रसीद अंसारी, रामा शंकर प्रसाद, गणेश मंडल आदि प्रेरक मुख्य रूप से मौजूद थे।

सरकारी कोटे का चावल जब्त

धनबाद। चिरकुंडा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान सरकारी कोटे का चावल जब्त किया। सरसापहाड़ी स्थित एक गैरेज के समीप लावारिस अवस्था में टेम्पु में लदा 16 बोरा करीब छह क्विंटल चावल जब्त किया गया। एग्यारकुंड प्रखंड बीडीओ अनंत कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निरसा सुबोध सिंह व चिरकुंडा थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मुन्ना गुप्ता ने जाँच की।

लायन राज किडस प्ले भवन का उद्घाटन

धनबाद। लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस ने अपने एडापटेड विद्यालय राज एकेडमी हाई स्कूल झरिया में क्लब द्वारा निर्मित लायन राज किडस प्ले भवन को समर्पित किया। 300 स्कावर फुट में निर्मित कमरे पर एक लाख पचहत्तर हज़ार रुपयो की लागत आई है। यह वित्तीय सहायता श्री अग्रसेन भवन ट्रस्ट, लायन्स क्लब ऑफ धनबाद के सदस्यों, राज ऐकेडमी स्कूल एवं लायन डी.एस.एफ. फंड द्वारा दी गई है। इस भवन को निर्मित करने का मुख्य उद्देश्य दरिद्र एवं निर्धन शिशुओं को प्रारंभिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे स्कूलों में प्रवेश योग्य बनाना है, ताकि वे अच्छी शिक्षा से वंचित न रहें। इसका उद्घाटन समाज सेवी तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े  अध्यक्ष अग्रसेन भवन ट्स्ट के श्याम सुंदर चौधरी जी ने किया। भवन निर्माण का कार्य लायन जगदीश मूँदड़ा और लायन सोमनाथ प्रुथी जी की देख रेख में हुआ। इस अवसर पर लायन अध्यक्षा हेमा प्रुथी, सचिव सुमिता मूँदड़ा, लायन जगदीश मूँदड़ा, लायन सोमनाथ  प्रुथी, लायन वी.के. लायन बजाज, लायन आर.के.सूद, ला• बबीता बर्णवाल, ला• श्रीचंद प्रसाद, आदि उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जागरूकता अभियान

धनबाद। एग्यारकुंड उत्तर के मोची टोला व दक्षिण पंचायत के पानी टंकी के पास इनग्रो के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में  नुक्कड़ नाटक किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय का महत्त्व एवं बाहर शौच करने से होने वाली बिमारी एव धटनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।। मेधनाथ महतो दल नायक अकासवाणी दूरदर्शन रांची, बी ग्रेड का कलाकार है ,, जो अपनी टीम के साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहद हर पंचायतो में जाकर जागरूक करते है ग्रामीणों को ।इनग्रो टीम के नेतृत्व करता प्रदीप बनर्जी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाए जा रहे हैं स्वच्छ भारत मिशन के तहद हमलोग गाँव -गाँव में जाकर शौचालय कैसे बनते है उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है वो बतलाते हैं। मौके पर मुखिया काकुली मुखर्जी,मुखिया लखी देवी,उषा ईग्रो,सुजीत गोराई,रधु बाउरी,चाइना दास,सबिता रॉय आदि अनेको ग्रामीण मौजूद थे ।।

पॉलिटेक्निक भवन में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा

धनबाद। पॉलिटेक्निक भवन में चोरी करते धनबाद थाना ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी पॉलिटेक्निक के माइनिंग विभाग में खिड़की तोड़ कर अंदर दाखिल हुआ और फिर वहाँ रखे बैट्री तथा अन्य समानो को एक ठेले में लोड कर अपने ठिकाने में पहुँचांता रहा। सुबह में जब आखिरी ट्रिप में ठेले में दो बैट्री लोड कर जा रहा था तभी आसपास के लोगों की नजर आरोपी पर पड़ गई। इसके बाद लोगों ने आरोपी की पिटाई कि एवं मामले की सूचना धनबाद थाने को दिया। पुलिस मौके पर पहुँचकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस ने मौके से ठेले में लोड संस्थान का दो बैट्री को भी ठेला समेत जब्त किया। आरोपी सख्स पांडर पाला का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के अब जेल भेजने की तैयारी में है। चोर की दिलेरी की भी दाद देनी होगी। जिसने चोरी के समानो को ढोने के लिए ठेला लेकर पंहुचा था। बीती रात से ही समानो की चोरी कर ठेले की मदद से आरोपी ठिकाने लगा रहा था। फिलवक्त आरोपी के द्वारा चोरी किये गए समानो की बरामदगी का प्रयास पुलिस कर रही है।

Last updated: मार्च 17th, 2018 by News Desk