Site icon Monday Morning News Network

अपराधी रसूखदार क्यों न हो, जायेंगे रांची के होटवार जेल – सीएम

अस्पताल का उद्घाटन करते सीएम रघुवर दास

मुख्यमंत्री ने किया धनबाद के प्रथम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण

धनबाद। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया। यह धनबाद का प्रथम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं झारखण्ड का ट्रस्टी हूँ। किसी कीमत पर कोयला चोरी और झारखण्ड को लूटने नहीं दूँगा। अपराधी चाहे कितना रसूखदार क्यों न हो, उसे रांची के होटवार जेल में भेज दूँगा। उन्होंने कहा कि धनबाद पर सरकार की पैनी निगाह है। अपराधी गतिविधि किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। जनता कानून का पालन करें। धनबाद को टॉप दस अच्छे शहरों की श्रेणी में लाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।मुख्यमंत्री ने अस्पताल का संचालन करने वाले जीवन रेखा ट्रस्ट से कहा कि अस्पताल से अर्जित धन से गरीबों का ईलाज कर उनकी सहायता करें।

अस्थिरता के कारण झारखण्ड स्वास्थ्य सेवा में काफी पिछड़  गया

उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों से अस्थिरता के कारण झारखण्ड स्वास्थ्य सेवा में काफी पीछड़ गया था। लेकिन अब सरकार ने स्वास्थ्य सेवा पर विशेष फोकस किया है। 2022 तक स्वास्थ्य सेवा में झारखण्ड देश का अग्रणी राज्य होगा। 2020 तक झारखण्ड को 5 मेडिकल कॉलेज मिलने जा रहा है। डॉक्टरों की कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दक्षिण भारत के मेडिकल कॉलेज में कैंपस सीलेक्शन के आधार पर डॉक्टरों की नियुक्ति कर रही है। प्रथम चरण में 2800 डॉक्टरों तथा दूसरे चरण में 1700 नियुक्तियाँ होगी। सरकार 6 नर्सिंह कॉलेज भी खोलने जा रही हैं। टाटा की सहायता से रांची के इटकी में कैंसर अस्पताल भी खुलेगा। बोकारो तथा जमशेदपुर में मनिपाल मेडिकल कॉलेज, 57 लाख परिवार को नमो केयर के अंतर्गत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड को हुष्ट- पुष्ट और समृद्धशाली बनाना है।

2.50 एकड़ में फैला, 150 बेड की क्षमता

एशियन हेल्थकेयर के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. एन.के. पांडेय ने बताया कि 2.50 एकड़ में फैले और 150 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में 24 घंटे मस्तिष्क (न्यूरो) व ह्रदय (कार्डियक) संबंधित बीमारियों के इलाज की व्यवस्था की गई है। अस्पताल का कार्डियोलॉजी विभाग कैथ लैब से युक्त है। अस्पताल में ही मरीजों के लिए पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जाँच की पूरी व्यवस्था की गई है। परिसर में ही अत्याधुनिक सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई, 14 वेंटीलेटर, ग्यारह डायलिसिस मशीनें, 14 आईसीयू, एनआईसीयू, 3 मोड्युलर ऑपरेशन थीयेटर कार्य कर रहा है। फिलहाल अस्पताल में 150 बेड की क्षमता है। जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हाथों 12 मई 2016 को अस्पताल की नींव रखी गई थी। पहले के जालान अस्पताल और अब के एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जमीन- आसमान का फर्क है।

गणमान्य लोग उपस्थित थे

आज अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी का रूप ले चुका है। पहले चरण के लिए निर्धारित सुविधाओं को अपग्रेड कर लिया गया है। दूसरे चरण में अस्पताल के विस्तार का लक्ष्य है। उद्घाटन समारोह में धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिन्दरी विधायक फूलचंद मंडल, बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो, भाजपा के प्रशिक्षक गणेश मिश्रा, उप- महापौर एकलव्य सिंह, झरिया कि पूर्व विधायक कुंती देवी, अपर्णा सेनगुप्ता, उपायुक्त ए. दोड्डे, एसएसपी मनोज रतन चोथे, बी.पी. डालमिया, के.के. हड़ोदिया, उद्योगपति केदारनाथ मित्तल, पुष्करमल डोकानिया, शिवकुमार खेमका सहित बड़ी संख्या में शहरीजन उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 16th, 2018 by News Desk