Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

हड़ताल पर गए ऑटो चालक

अचानक हड़ताल पर गये ऑटो चालक

धनबाद। पुटकी से धनबाद चलने वाले ऑटो चालकों ने अचानक से हड़ताल कर दिये जाने से आम जनता की परेशानी बढ़ गई है।सूचना के अनुसार नया भाड़ा जो बढ़ा है वो पैसेंजर देने से इनकार कर रहे है। जिसको लेकर एक चालक की पिटाई पैसेंजर द्वारा किये जाने के बाद पुटकी रुट के सभी चालको ने करकेंद नेहरू पार्क के समीप अपना अपना ऑटो खड़ा कर विरोध प्रकट कर रहे है।

लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन

धनबाद । भाजपा (विधानसभा) का जेलगोरा अतिथि गृह सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं धनबाद सांसद पीएन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। श्री सिंह के कहा कि 50 वर्षों में जो कॉंग्रेस की सरकार ने देश के लिए कुछ नहीं किया उससे कहीं ज्यादा काम हमारी सरकार ने चार वर्षों में किया है।गरीबों, पिछड़े,दलितों, अल्पसंख्यको को लाभ पहुँचाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएँ चला रही है मुख्य योजनाओं में शामिल है अटल आवास योजना,उज्ज्वला योजना,आयुष्मान योजना आदि।उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही गरीबों के इलाज के उपयोग में आने वाले दवाइया किस प्रकार सस्ते दर में मिले इसके लिए जन औषधि केंद्र खोलने जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि विपक्षी लोगों के बीच में भरम फैलाने का काम कर रहे है कि भाजपा दलित विरोधी है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि भाजपा संविधान में कोई संसोधन नहीं करने जा रही है जिससे दलित कोई कठिनाई हो।जब प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने देश की गद्दी सँभाला था तो देश आर्थिक संकट एवं महगाइयो से गुजर रहा था।

अनिश्चितकालिन धरना पाँचवें दिन भी जारी

धनबाद । नव निर्माण संघ द्वारा आयोजित अनिश्चितकालिन धरना पाँचवें दिन भी जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता वेद प्रकाश ओझा जी ने किया। वेद प्रकाश ओझा ने कहा कि बीआईंटी संस्थान के द्वारा हमे किसी भी प्रकार की जाँच की जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही यह कहा है कि निर्माण कि प्रक्रिया आज भी ज्यों का त्यों है और किसी भी प्रकार की सुधार नहीं हें। धरना में आज भवानी घोष, लक्ष्मी रजक, गोविंद बाउरी, नरेश राम, बाला सिंह, मुन्ना सिंह, पिन्कु सिंह, ललित चौबे, राकेश सिंह, विनोद, राधा कृष्णा दुबे, शिवशंकर महतो, बब्लु महतो, बोनी कुमार, रोहित पाण्डे, सुशील गिरी आदि थे ।

लालू प्रसाद के प्रयास के बाद भी समाज में शिक्षा में सुधार नहीं

धनबाद । जयरामपुर बूढ़ा बाबा मंदिर में सोमवार को यादवो की एक बैठक रामअवतार गोप की अध्यक्षता में हुई .बैठक में सुन्दर प्रसाद यादव को धनबाद जिला यादव महासभा का अध्यक्ष चुने जाने पर लोदना क्षेत्र के यादवो ने हर्ष ब्यक्त करते हुए बधाई दिया .बैठकमें वक्ताओं ने कहा कि सुंदर यादव, यादव महासभा धनबाद जिला का अध्यक्ष पद के लिए उपयुक्त हैं जिनके अगुवाई में यादव समाज एकजुट होकर अपनी हक की लड़ाई लड़ेगी. रामावतार गोप ने कहा कि सामाजिक न्याय के अनुयायी लालू प्रसाद के प्रयास के बाद भी समाज में शिक्षा में सुधार नहीं लाया जा सका है यही कारण है कि धनबाद जिला में तीन लाख यादवो को संख्या होने के बाद भी आजतक समाज का किसी पार्टी ने लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं दिया .समय आ गया है अब सुन्दर यादव की अगुवाई में सामाजिक व राजनीति में आरक्षण की लड़ाई को तेज की जाएगी .मौके पर रामअवतार गोप, दयाराम सिंह यादव,राजकुमार यादव,रामनाथ यादव,राजू यादव,बबलू यादव,विजय यादव ,मोछू यादव ,संजय यादव ,महेश यादव सीताराम यादव ,जुल्ला यादव ,कामेश्वर यादव चरित्र यादव ,प्रभु यादव ,सुरेंदर यादव आदि थे।

निगम कार्यालय के समक्ष किया आत्मदाह का प्रयास

धनबाद। झारखंड सरकार और धनबाद नगर निगम की लचर व्यवस्था से परेशान होकर लॉ कॉलेज के निवासी दिनेश कुमार साहू और राजेश कुमार बर्नवाल ने पानी की समस्या को लेकर धनबाद नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर आत्महत्या करने की कोशिश की. आपको बताते चलें कि श्री मंडी लॉ कॉलेज के लोग पानी का घोर किल्लत झेल रहे है, उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब कई बार प्रशासन के लोगों से गुहार लगा चुके हैं उनके तरफ से पानी की दिशा में कोई भी पहल ना होने पर आज वहाँ के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान तक पहुँच गया और किसी भी हद तक गुजर जाने की मन में ठान ली. धनबाद नगर निगम के इस उदासीन रवैया से बाध्य होकर दिनेश कुमार साहू और राजेश कुमार वर्णवाल ने आत्मदाह करने का फैसला किया गौरतलब है कि इसकी सूचना पूर्व में जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी को दे रखा था यहाँ तक की उन्होंने पत्र के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री, धनबाद उपायुक्त सहित सुबा के मुखिया रघुवर दास को भी दी थी मगर पानी की घोर किल्लत झेल रहे निवासीयो को पानी की दिशा में कोई भी पहल होता नहीं दिखा. अंततः बाध्य होकर उक्त लोगों ने धनबाद नगर निगम के पास जोरदार आंदोलन करते हुए धनबाद नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाएं उसके बाद भी कोई पहल ना होता देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आत्मदाह का प्रयास करने लगे जैसे ही 2 लोगों ने आत्मदाह का प्रयास करना चाहा वहाँ पहले से मुस्तैद जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट और धनबाद थाना ने उक्त दो लोग दिनेश कुमार और राजेश कुमार बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया. पानी की घोर किल्लत को लेकर हजारों लोग 4 साल से परेशान है कई बार लिखित आवेदन दे चुके हैं पाइप लाइन लगाने की गुहार भी लगा चुके हैं मगर इस दिशा में प्रशासन की तरफ से कोई भी पहल नहीं कि गई है जिससे बाध्य हो कर नौबत यहाँ तक आ पहुँची कि वह लोग आत्मदाह तक करने के लिए बाध्य हो चुके स्वच्छता और पेयजल पूरे धनबाद में फैलाने का दम भरने वाले नगर निगम क पोल इस घटना से साफ खुलता नजर आता है अब देखने वाली बात यह होगी की पानी की घोर किल्लत झेल रहे धनबाद वासी को कब तक पानी से निजात मिल पाता है यह तो आने वाला कल ही बताएगा।

बंद पड़े मेघा डेयरी प्रोजेक्ट का किया अवलोकन

धनबाद। कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह पहुँचे धनबाद । बंद पड़े मेघा डेयरी प्रोजेक्ट का किया अवलोकन। 50000 लीटर क्षमता वाले भुदा स्थित मेघा डेयरी के इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने का है प्रस्ताव । सब कुछ ठीक रहा तो मंत्री इसके शुरू करने की कर सकते हैं घोषणा । इससे पूर्व 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्थानीय सांसद और स्थानीय विधायक ने किया था इसका उद्घाटन । बाद में मंत्री मन्नान मल्लिक ने भी किया था इसका जीर्णोद्धार लेकिन हर बार बंद हो जाती है यह प्रोजेक्ट।

बरवाडा पुलिस ने ट्रक चोर को धर दबोचा

धनबाद। केंदुआ से 407 वाहन सहित ऑटो पार्ट्स से हुई लूट और ट्रक चोरी के मामले पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लूट में तीन और ट्रक चोरी के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। 21 जनवरी 2018 की मध्य रात्रि को अज्ञात अपराधियों ने गोधर मैदान के डायवर्सन के समीप 407 एवं उसमे लोड टाटा मोटर्स के पार्ट्स को लूट लिया था.अगले दिन लुटे गए अधिकांश सामान गोधर वाटर बोर्ड के समीप एवं 407 वाहन को झरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किया था। वारदात को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने केंदुआडीह थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम अंकित कुमार ,आकाश वर्मा और दीपक चौहान है। पुलिस ने इनके पास से लूट की ऑटो पार्ट्स भी बरामद किया है। वहीँ गोधर पेट्रोल पंप के समीप से देर रात अपराधियों द्वारा कोयला लोड ट्रक चोरी के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। चोरी हुई कोयला लोड ट्रक को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम रौशन कुमार सिंह है।

हर घर तक पहुँचे गैस कनेक्शन, डीसी ने प्रचार गाड़ी को दिखाई हरी झंडी

धनबाद।जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घर घर गैस कनेक्शन पहुँचाने की दिशा में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उक्त योजना की पूर्ण सफलता को लेकर सोमवार से ग्राउंड स्तर तक पहुँचने की तैयारी शुरू हो गई है। व योजना की जानकारी के लिए टाउन हॉल से जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ऐ दोड्डे ने रथ को हरी झंडी दिखाते हुए कि उज्ज्वला तथा उज्ज्वला प्लस टू के कदम उठाये गये है। इसके तहत छुटे हुए लाभुक्त तक गैस कनेक्शन को पहुँचाना है। इसके लिए निगम क्षेत्र के दस सरकारी विभाग में गैस एजेंसी के काउंटर बनाये जा रहे है जहाँ से लाभुक्त सम्बंधित जानकारी के साथ-साथ फॉर्म जमा कर सकेंगे। लाभुको से फॉर्म प्राप्त करने के लिए सभी पीडीएस डीलर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इस मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी शशि प्रकाश झा, एसडीओ अनंन्य मित्तल, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा व पीडीएस डीलर, गैस एजेंसी के अधिकारी, सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे

Last updated: जून 11th, 2018 by News Desk