welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, लोग हुए भयभीत

धनबाद। जिले में रविवार का दिन ब्लैक संडे साबित हुई,पहली घटना में बेकार बांध तालाब के निकट तेज रफ़्तार बस की चपेट में आने से एक साईकिल सवार छात्र की जान चली गयी है जबकि दूसरा छात्र अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है। वहीं दूसरी घटना में भी तेज रफ्तार बस ने धैया रानी तालाब के निकट स्कूटी सवार 45 वर्षीय देवाशीष भट्टाचार्य नामक शख्स को रौंद दिया जिससे कि उक्त शख्स का सर बस के चक्के के नीचे आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी। बरवाअड्डा-धनबाद मुख्य पथ पर तीसरा सड़क हादसा में एक की मौत हो गई. पहली घटना में बेकार बांध तालाब के निकट तेज रफ़्तार गोकुल बस ने सड़क पार कर रहे साईकिल सवार अंकित और शुभम को जोरदार टक्कर मार दिया करीब 15 और 16 वर्षीय दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास के लोगों ने एशियन जालान अस्पताल में घायलों भर्ती कराये गए लेकिन अंकित ने ईलाज के क्रम में दम तोड़ दिया । इधर छात्र के मौत से आक्रोशित लोगों ने पहले तो गोकुल बस में जमकर तोडफोड की, फिर मुआवजा कि मांग को लेकर एनएच 32 जाम कर दिया, और सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगें। इधर नगर थाना मौके पर पहुँच कर स्थिति को संभाला। नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया। इधर घटना के बाद ड्राइवर खलासी दोनों बस छोड़कर फ़रार हो गए। गोकुल बस धनबाद के झरिया से हजारीबाग जा रही थी ।जबकि दूसरी घटना को अंजाम देने वाले बस का नाम राजाबाबू है ।स्कूटी सवार को कुचलने के बाद बस चालक ने वाहन को तेजी से भगा दिया स्थानीय लोगों ने बस का पीछा किया लेकिन नहीं पकड़ में नहीं आया।

स्वास्थ्य जाँच शिविर में लगभग 300 मरीजों ने कराया उपचार

धनबाद। शहर के पथराकुल्ही जोड़ा तालाब स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को युवा चित्रांश के बैनर तले पथराकुल्ही फाउंडेशन व फोर्टिज अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के इलाकों से लगभग 300 मरीजों ने अपना उपचार करवाया, मरीजों की जाँच डॉ० विजय कुमार व डॉ० रिजवान की देख रेख में की गई। शिविर में कुछ ऐसे भी मरीज थे जिन्हें ईसीजी करा कर बेहतर उपचार के लिए टिप्स भी दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय नारायण लाल, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ चीकू, कलाकार सिन्हा, प्रदीप कुमार सिन्हा, रॉकी बरियार, प्रीतम सिन्हा, रूपेश सिन्हा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, बबलू सहाय, नीरज कुमार, प्रदीप लाला, विपिन सिन्हा, संजय सिन्हा, राजू श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा, केशव वर्मा, चंद्रभूषण सिन्हा, उपेंद्र प्रसाद वर्मा, विजय सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा उदय सहाय आदि लोग शामिल थे।

छाई गद्दा के बच्चों की हैयर कटिंग जावेद हबीब में

धनबाद। रविवार को रेलवे फाटक पुराना बाजार धनबाद स्थित शहीद शशिकांत पांडेय संस्कारशाला में पढ़ रहेँ छाई गद्दा के लगभग 30 बच्चों को आज जाने माने हेयर कटिंग सैलून जावेद हबीब जो कि सेंटर पॉइंट बैंक मोड़ मैं स्थित है ले जाया गया और जो बच्चे आज तक रोड पर बैठकर बाल कटाते थे उनको आज जावेद हबीब जैसे पार्लर में बाल कटाने अथवा डिजाइन कराने का मौका मिला और यह कार्यक्रम MD तबरेज के सौजन्य से हो पाया बच्चों के हेयर कटिंग के बाद सभी बच्चों को ओजोन प्लाजा स्थित डोमिनोस ले जा कर सभी बच्चों को पिज़्ज़ा और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करवाया गया बच्चे हेयर कटिंग करवा कर और पिज़्ज़ा खा कर बहुत आनंदित हुए बच्चों ने कहा कि हमने आज तक ऐसे सैलून और ऐसे रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा कभी नहीं खाया आज यहाँ आकर बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही उन्हीं बच्चों में से 8 मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि रेल डीएसपी विनोद महतो तथा डॉक्टर डीके सिंह के हाथों फुटबॉल देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया फुटबॉल देने का एकमात्र मकसद यह भी था कि भारत में भी फुटबॉल खेल का महत्त्व बढ़ सके और भारत के खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप फुटबॉल में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके और जैसे भारतीय लोग क्रिकेट को महत्त्व देते हैं उसी तरह और उतना ही महत्त्व फुटबॉल को भी दिया जाए। आज के इस कार्यक्रम में शामिल हुए डॉक्टर डीके सिंह का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि इन बच्चों का सोच और ऊंचा हो सके और आगे चलकर इस समाज में ताल से ताल मिला कर आगे बढ़ सके मुख्य अतिथि विनोद महतो का कहना है कि समाधान समय-समय पर गरीब बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम करती है तो इसके साथ बच्चों की मानसिक तथा सामाजिक विकास भी विकसित होता है इसलिए यह कार्य बहुत सराहनीय है इस तरह के कार्यक्रम मैंने आज तक समाधान संस्था के अलावा किसी संस्था को करते नहीं देखा मौके पर समाधान के 35 स्वयंसेवक चंदन बिट्टू अविनाश विशाल रविंद्र कौशल रौशन राजा साहिल विकी आबदा जाहिदा नेहा चंदा जूही आदि मौजूद थे।

धनुष लेकर निकल पड़े

धनबाद । शहीद विभूति महतो का जन्म विनोद बिहारी महतो की जन्म स्थली बलियापुर में हुआ था। शहीद विभूति महतो झारखंड आंदोलन के अगुआ एके राय, विनोद बिहारी महतो और शिबू सोरेन के आंदोलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करते थे । समय था 11 जून 1991 को उस समय बिहार सरकार हुआ करता था। उस समय झारखंड आंदोलन अपने अंतिम पड़ाव पर थी। बिहार राज्य के धनबाद बलियापुर थाना में जन वितरण की दुकान लगी थी। राशन माफियाओं के द्वारा तय दर से अधिक राशि ग्रामीण किसानों से ले रही थी।कुछ किसानों ने इसकी खबर सिंदरी के तत्कालीन मासस विधायक आनंद महतो को दी।फिर ग्रामीण किसानों ने आनंद महतो के नेतृत्व में इसका विरोध किया।उसी वक्त बलियापुर पुलिस ने इसका मोर्चा खोल दिया अंधाधुंध फायरिंग कर दी।उसी वक्त पुलिस की गोली ने विभूति महतो अपने चपेट में ले लिया।बलियापुर पुलिस का मुख्य उद्देश्य था विधायक आनंद महतो पर गोली चलाना।जब पुलिस ने फायरिंग किया तो कई ग्रामीण एकजुट हुए।कुछ ग्रामीणों ने इसकी खबर अन्य गाँव के वासियों को दी।यह ग्रामीण लालटेन ,मसाल और तीर-धनुष लेकर निकल पड़े और बलियापुर पुलिस से लोहा लेना शुरू कर दिया।

बीआईंटी सिन्द्री के मुख्य द्वार पर अपने माँगो को लेकर धरना जारी

धनबाद । धनबाद नव निर्माण के धरना का चौथे दिन भी जारी रहा बीआईंटी सिन्द्री के मुख्य द्वार पर अपने माँगो को लेकर धरना जारी रहा। आज इस धरना को पूर्व मंत्री एवं इन्टक के अध्यक्ष श्री ददई दुबे जी ने अपना समर्थन दिया और B.I.T. प्रबंधन को कहा कि गलत तरीके से हो रहे निर्माण कार्यों को अविलंब रोका जाए उन्होंने उच्च स्तरीय जाँच की माँग की साथ ही कहा कि जनता के पैसे की लूट बंद की जाएँ और उन्होंने ने कहा कि जरूरत पड़ने पर गलत तरीके से निर्मित भवनों को तोड़ कर दोबारा से सही तरीके से निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र दिवेदी ने समर्थन देतै हुए कहा कि यह एक जाँच का विषय हैं और प्रबंधन को पुरी पारदर्शी तरीके से सफाई देनी चाहिए साथ ही बलियापुर प्रखंड के पुर्व अध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार दुबे ने उच्च स्तरीय जाँच की माँग करते हुए धनबाद नव निर्माण सघ के द्वारा चलाय जा रहे धरना का समर्थन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेद प्रकाश ओझा जी ने की ओर उनके साथ सोमनाथ दुबे,राकेश सिंह,ललित चौबे,मुन्ना सिंह,जितन राम,बबलु पासवान,पिन्कु सिंह,सुरेश शर्मा,राधाकृष्ण दुबे,बिनोद बाऊरी,बबलु महतो,मिथुन,अमित, गोविंद,बाला आदि उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक

धनबाद । जोड़ापोखर थाना ईद के मौके शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता जोड़ापोखर थाना प्रभारी जय कृष्ण संचालन किशोर कुमार ने किया बैठक में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के मस्जिद कमिटी के सदर सिक्रेटी उपस्थित थे बैठक में पानी बिजली का मुद्दा छाया रहा जोड़ापोखर थाना प्रभारी ने कहा कि ईद से पहले सारी समस्या का निदान किया जाये गा बैठक में उपस्थित थे बिधुत बिभाग एस डी ओ अलोक कटकर, टाटा के मनोज सिंह,पार्षद जय कुमार,नन्दलाल पासवान,बिनय रजवार,विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह,उपेन्द्र विश्कर्मा,अशोकः झा,मो अलीम,फरीद फरीदी,मो आलम,मनन यादव,काजल राय,मो इस्लाम,भागवत प्रसाद आदि थे ।

बंधक बनाकर लूट

धनबाद। लोयाबाद थाना क्षेत्र के सेन्द्र दुर्गा मंदिर के पीछे आए कोयला लोड हाइवा को उनके ड्राइवर और खलासी को पिस्टल के नोक पर चार अज्ञात अपराधियों द्वारा बंधक बनाकर लूट मामले और लूट हुए कोयला को धवाचिता राजगंज स्थित शिवम कोक भट्टा बेच देने के मामले आज लोयाबाद पुलिस ने अनिल रवानी छोटू तूरी सूरज कुमार पासी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है धनबाद DSP ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

बुद्धिजीवी  वर्ग पावर हाउस की तरह हैं जो समाज को प्रकाश देते हैं: सांसद पीएन

धनबाद। कोयलानगर के सामुदायिक भवन में भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला के द्वारा बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के चार साल पूरे हुए हैं। चार वर्षों में पीएम के कार्यकाल में आंतरिक स्तर तथा वाह्य स्तर पर उभरने का काम किया है। पीएम का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। कहा कि उनका सौभाग्य है कि बुद्धिजीवीयो से मिलकर उनकी बातों को सुनने का मौका मिला है। कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग ही समाज को नई दिशा देकर है समाज को बदलने का काम करते है। सांसद पीएन सिंह ने कहा कि बुद्धजीवी वर्ग एक पावर हाउस की तरह होते है।जो समाज में रौशनी फैलाने का काम करते है। आज समाज को कई लोग दृग्भ्रमित कर रहे है, उनलोगों को सही मार्ग देने का काम बुद्धिजीवी वर्ग ही कर सकता है। सांसद ने कहा कि गरीब और अमीर के बीच खाई नहीं रही प्रधानमंत्री ने इसे पाटने का काम किया है। सिन्द्री विधायक फूलचंद मंडल ने कहा कि वे बुद्धिजीवियों को सुनने आएं हैं। सभी के साझेदारी से ही विकास संभव है। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम चल रहा है इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक जाना चाहिए। उन्होंने बुद्धिजीवियों से समाज को नई दिशा देने की अपील की। कार्यकर्ताओं से कहा कि आप इस तरह के कार्यक्रम करवाते रहे ताकि समाज तक सरकार की बात पहुँच सके तभी समाज का उत्थान होगा। मुख्य वक्ता बिहार प्रदेश के राजेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसे प्रधानमंत्री मिले है जो दूरदर्शी है। देश विकास कर रहा है। चार साल में कांग्रेस भ्रष्टाचार को खोजते रह गए लेकिन एक भी बीजेपी सरकार में भ्र्ष्टाचार नहीं मिला। अहमदाबाद से आये प्रो बीएस गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोयलांचल को कोयलांचल विश्वविद्यालय तथा आईएसएम को आईआईंटी का दर्जा दिलाई। कहा कि क़्वालिटी एजुकेशन पर फ़ोकस कर रही है। जिला संयोजक डॉ० उषा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में डॉ० एके सिंह, डॉ० केके सिन्हा, डॉ० गणेश, रामजी सिंह, सार्थक चौधरी, पू केके सिन्हा, बीएसएस प्रचार्य डॉ० करुणा, डॉ० गायत्री सिंह, डॉ० इंसानी राय आदि मौजूद थे।

पढ़ाई,कौशल शिक्षा की जानकारी

धनबाद । चासनाला के. के. गेट स्थित जीवन फाउंडेशन में पढ़ने वाले गरीब ,निर्धन परिवार के बच्चों को रविवार को मरवाडी़ महिला समिति सिंदरी की अध्यक्ष श्रीमती किरण गोयल ने पहुँच कर बच्चों को दिया जा रहा पढ़ाई,कौशल शिक्षा की जानकारी ली. और बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान श्रीमती गोयल ने बच्चों को समोसा,चाप,फ्रुटी, केक,टॉफी,कापी, पेंशील, रबर आदि का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन फाउंडेशन गरीब,असहाय बच्चों को शिक्षा देकर काफी प्रशंसनीय कार्य कर रहा है. इनके कार्य की जीतना भी प्रशंसा की जाय कम है। बताते है कि इस फाउंडेशन में चासनाला के. के. गेट. टीना धौडा़,चासनाला सम्राट नगर ,बस स्टैंड पांडेय बस्ती, सुतुकडीह आदि जगहों से सैकड़ों बच्चे यहाँ पढ़ने आते हैं। जिन्हें नि:शुलक शिक्षा दी जाती है। कार्य क्रम में महिला समिति के साथ शिवाली गोयल,रंभा कुमारी, सिंदरी कॉलेज सिंदरी की छात्र संगठन सचिव सुषमा पांडेय, चाँदनी कुमारी,कुसुम कुमारी,राज कुमारी के अलावें .शिक्षादान करने वाले राहुल कुमार,दिनेश विश्वकर्मा, नवल पांडेय,संदीप सिंह, धनराज कुमार आदि थे ।

Last updated: जून 11th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network