welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

महाअधिवक्ता की पहल पर अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त

धनबाद। झारखण्ड के महाअधिवक्ता अजीत कुमार की पहल पर बार एसोसिएसन ने विगत 2 मई से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को गुरुवार को समाप्त करने की घोषणा की। महाअधिवक्ता अजीत कुमार सुबह धनबाद पहुँचे। सर्किट हाउस में उन्होंने उपायुक्त ए. दोड्डे तथा एसएसपी मनोज रतन चोथे से वार्ता की। उसके बाद बार परिसर में उन्होंने अधिवक्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए बताया कि झारखण्ड उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल तथा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी अश्विनी कुमार मामले की निष्पक्ष जाँच तथा सच्चाई को सामने लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त तथा एसएसपी ने भी इस मामले में निष्पक्ष जाँच करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे न्यायिक कार्य को आरंभ करे एवं हड़ताल को समाप्त करे। अधिवक्ताओं की चट्टानी एकता की प्रशंसा करते हुए महाअधिवक्ता ने कहा कि जब सरकार और प्रशासन ने निष्पक्ष जाँच का वादा किया है, तो उन्हें मौका देना चाहिए। महाअधिवक्ता ने कहा कि यदि कभी भी ऐसा प्रतित होगा कि अश्विनी कुमार मामले में निष्पक्ष जाँच नहीं हो रही तब वे स्वयं सरकार के सामने इस मामले की न्यायिक जाँच करने की मांग करेंगे। धनबाद बार के ईतिहास में संभवत यह पहला मामला है जब यहाँ के अधिवक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए राज्य के महाअधिवक्ता को धनबाद आना पड़ा। एडीएम अन्न्य मित्तल द्वारा अधिवक्ता के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर महाअधिवक्ता ने कहा कि इसके लिए एडीएम को कहा गया है कि वे अधिवक्ताओं की प्रतिष्ठा का ख्याल रखे। एसडीएम अधिवक्ता की दलिल को सुनने के लिए कानूनन बाध्य हैं। इस अवसर पर बार अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव विदेश दा, वरिष्ठ अधिवक्ता समर श्रीवास्तव, शाहनवाज हुसैन, ब्रजेन्द्र प्रसाद, प्रयाग महतो, मनोज कुमार, प्रशांत सिंह, उदय कुमार भट्ट, धनेश्वर महतो, अभय भट्ट, अजय कुमार भट्ट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता सभा में उपस्थित थे।

प्रेस क्लब में शौचालय का उद्घाटन

धनबाद। मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल तथा नगर आयुक्त राजीव रंजन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रेस क्लब में नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि धनबाद प्रेस क्लब में दिन भर पत्रकार समाचार संकलन करने के लिए उपस्थित रहते हैं। साथ ही परिसर में कई सभा और अन्य कार्यक्रम भी होते हैं। यहाँ शौचालय की कमी थी। इसी को देखते हुए नगर निगम ने निर्णय लिया कि यहाँ एक शौचालय का निर्माण किया जाए। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा, अभिषेक कुमार, सुधीर कुमार, प्रद्युमन चौबे, निरज अंबष्ठ सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।

करंट लगने से महिला की मौत

धनबाद : केंदुआ के कुस्तौर रॉयल कॉलोनी में करंट लगने से एक महिला, गीता देवी, की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गीता देवी पानी की टंकी भरने के लिए टुल्लू पंप लगा रही थी। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह घर में अकेली थी और घर का दरवाजा अंदर से बंद था। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। परिजन बाहर से आये तो देखा कि महिला मृत पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर केंदुआडीह पुलिस मौके पर पंहुची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पति का नाम अशोक पांडेय है। वह कोडरमा में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। महिला को एक 15 साल का बेटा है।

आँधी से निरसा में भारी क्षति

धनबाद : गुरुवार की अहले सुबह आये भीषण आँधी तूफान में निरसा क्षेत्र में भारी क्षति हुई है। बरबेंदिया से जामताड़ा जाने वाले विद्युत प्रवाहित तीन टावर धराशाई हो गए। भागाबांध निवासी पारा टीचर विदेश साहनी के घर का पूरा एसबेस्‍टस शीट उड़कर दूर जा गिरा। इस दौरान पारा टीचर का परिवार बाल-बाल बचा। जिस खाट पर वह लोग सो रहे थे वह खाट चूर-चूर हो गया। घटना की सूचना पर भागा वन पंचायत की मुखिया पूर्णिमा साहनी ने मौके पर पहुँचकर पीड़ितों को सांत्वना दी तथा अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन से सहायता करने की मांग की। भागाबांध मोड़ निवासी मिठाई दुकानदार भीम साहनी के दुकान का एस्बेस्टस शीट भी उड़कर दूर जा गिरा है तथा दुकान के सामान भी तितर बितर हो गया है।

जीवन में नृत्य संगीत भावना होना चाहिए :राजपाल यादव

धनबाद।पाँच दिवसीय बहुभाषीय नृत्य गीत संगीत एवं नाटक प्रतियोगिता काला हीरा का गुरुवार को कोयला नगर के सामुदायिक भवन में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बीसीसीएल के महा प्रबंधक राजभाषा राजपाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में नृत्य संगीत बहुत ही आवश्यक है। इस कार्यक्रम के आयोजन से कोयलांचल के लोगों को तनाव से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने सदैव इस कार्यक्रम को कंपनी का सहयोग देने की बात कही। राजपाल यादव ने कहा कि इस जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है। कार्यक्रम में भवानी बंदोपाध्याय, उत्तम आइच, मिताली मुखर्जी, राजेंद्र प्रसाद समेत आयोजन समिति के कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत प्रतिभागियों के नृत्य से हुई। पहले दिन नृत्य और संगीत की ही प्रतियोगिताएं हुई। आयोजन समिति ने दावा किया है कि कार्यक्रम में आजमगढ़, जयपुर, कोलकाता, जमशेदपुर, डाल्टनगंज, वीरभूम, नई दिल्ली, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, आरा और पटना समेत कई प्रदेशों की टीमें भाग ले रही हैं।

तीन दिवसीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद। गुरुवार को शहर के साउथ पॉइंट स्कूल में तीन दिवसीय डांस फिट और फिटनेस क्लासेज का उद्घाटन मिसेस इंडिया फोटोजेनिक निधि जयसवाल के द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह मौजद थे| इस अवसर पर कलाकारों द्वार डांस भी प्रस्तुत किया गया | पत्रकारों से बात करते हुए प्राचार्य अरविंदर कौर ने कहा कि इस तीन दिवसीय डांसिंह क्लासेज का मुख्य उद्देश्य सभी वर्ग और आयु के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की है कि कैसे हम डांस के माध्यम से अपने सरीर को स्वस्थ रखा सकते है |

टीबी की बीमारी से मौत होना अत्यंत चिंताजनक : संतोष

धनबाद । श्रीराम पुर पंचायत के मानपुर निवासी कुलदीप मोहली उम्र 35 वर्ष का दुःखद निधन टीबी की बीमारी से हो गया है । अत्यंत गरीबी की हालत में अपने पीछे पत्नी के साथ 5 बच्चों को छोड़ गए हैं । परिवार को सांत्वना देने पहुँचे आजसू केंद्रीय महासचिव संतोष महतो को परिवार ने बताया कि कुलदीप मोहली को टीबी थी और तोपचांची स्वास्थ्य केंद्र जाने पर उचित ध्यान नहीं दिया गया । श्री संतोष ने इसपर कहा कि आज जब टीबी जैसे बीमारी का सुलभ व सफल इलाज उपलब्ध है उसके बाद भी कुलदीप मोहाली की मौत पूरे स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती है । अगर तोपचांची स्वास्थ्य केंद्र अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से करता तो कुलदीप की जान बच सकती थी । आज भी गाँव के आदिवासी व गरीब जागरूकता के अभाव व लापरवाही से मौत के शिकार हो रहे हैं, इसपर हमें गंभीर मन्थन करने की आवश्यकता है । हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि पूरे मामले की जाँच हो और परिवार को उचित मुआवजा व सहयोग जल्द उपलब्ध करवाया जाए ।

सरकारी टंकी से पानी के एवज में पैसे की मांग गलत : संतोष

तोपचाची। तोपचांची प्रखण्ड अंतर्गत ताँतरी पंचायत के कुडामू गाँव में पूर्व जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो द्वारा ग्रामिणों से समस्या पर चर्चा कार्यक्रम में पानी से जुड़े ग्रामिणों की तकलीफ सामने आयी । ग्रामिणों ने श्री संतोष से समस्या बताते हुए कहा कि गाँव में निर्मित पानी टंकी से हमें पानी नहीं दिया जाता है,इसलिए उन्हें काफी दूर से पानी लाने जाना पड़ता है जिससे गर्मी में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामिणों ने बताया कि पानी लेने के एवज में 200 ₹ की मांग की जाती है जबकि पानी का उपयोग अपने निजी कृषि कार्य व सिंचाई के लिए किया जाता है ।। विदित हो कि पिछले वर्ष ही 3,26,250 ₹ के विधायक फंड से गाँव में डीप-बोरिंग व जलमीनार (पानी टंकी) का निर्माण हुआ है ।। संतोष ने इसपर चिंता जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत व गैरकानूनी है ।। सरकार ग्रामिणों के हित में पानी की निःशुल्क सुविधा देती है न कि किसी खास व्यक्ति को अपने निजी इस्तेमाल के लिए और अगर ऐसा हो रहा है तो यह गलत है ।। प्रशासन को इसपर उचित कार्यवाही करते हुए तुरंत समाधान ढूंढना चाहिए ताकि ग्रामिणों को भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निजात मिल सके ।। अखिकेश्वर महतो,मेघलाल महतो,गंगाधर महतो,महेन्दर महतो,पिंटू महतो,जंती देवी,सोहगी देवी,देवकी देवी,चेतलाल महतो,दीपक कुमार,बिनोद तुरी,भूखल तुरी,ऋषिकेश महतो,राजू महतो,जय राम महतो आदि लोग उपस्थित थे।

भूमिगत आग से जानलेवा बनी जयरामपुर-भागा मुख्य सड़क

धनबाद ।। भूमिगत आग से जानलेवा बनी जयरामपुर-भागा मुख्य सड़क में बागडिगी पूल के समीप गुरुवार को भूधसान हुई तथा हवाचानक के मुहावना पूर्णरूप से जमींदोज हो गयी है ।। .संयोग से घटना के समय कोई वाहन व पद यात्री के नहीं होने के कारण जानमाल का खतरा होने की घटना टल गया .घटना के बाद प्रबंधन द्वारा धसान वाली क्षेत्रों को ओबी से भराई कराई जा रही है। मालूम हो की जयरामपुर,जीनागोरा,ईस्ट बरारी,पारबाद ,पहाड़ीगोड़ा ,बीयर कंपनी आदि क्षेत्रों के हजारों लोगों केलिए उक्त सड़क आवागमन के लिए मुख्य सड़क है परन्तु क्षेत्रीय प्रबंधन आउटसोर्सिंह परियोजना विस्तारीकरण के लिए उक्त मुहल्लों को शिफ्टिंग कराने के लिए आग से प्रभावित इस सड़क के सुरक्षा के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने के कारण यह सड़क जानलेवा हो गयी है .जमीनी आग के कारण सड़क में एवं इसके बगल मेंवर्षों पूर्व निर्मित हवा चानक में हमेशा आग की ल्पप्टे व गैस रिसाव होते रहती है .आगके प्रभाव के कारण कईबार सड़क में भूधसान की घटना हो चुकी है बावजूद इसके प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई फलस्वरूप आज सुबह उक्त सड़क में व हवा चानक में भूधसान की घटना घट गयी ।। सूचना पाकर प्रबंधक पी के राय आये और घटना स्थल को डोजर से भराई कराया ।।

करंट से बच्ची की मौत

धनबाद ।। कतरास के ट्रैकर स्टैंड के समीप करंट से बच्ची की मौत हो गई। गुरुवार कि सुबह मृतक बच्ची पम्मी कुमारी (11वर्ष) उठी ही थी कि ऑगन में कपड़ा टागने वाली तार में हाथ टच करते ही करंट के चपेट में आ गई, बच्ची के पिता सलेन्द्र यादव ने लाठी से तार को छोडाया और निजि नर्सिग होम में ले गये. जहाँ डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। घर के बडेडी में लगे पखे के तार से ऑगन में कपड़ा टागने वाले तार को बडेडी में बॉघ रखा गया था, अंगार प थरा पुलिस मौके पर पहुँच जॉच की. बीसीसीएल के लाईन को खैरात समझ कर लोग विजली जलाते है इस पर विभागीय कारावाई नहीं होने से लोगों में रोष देखा जा रहा है।

शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय बंद नहीं किया जा रहा

धनबाद। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण बयूरो, बाघमारा प्रखंड, धनबाद टीम ने गाँधी हरिजन मध्य विद्यालय, कतरास बाजार का निरीक्षण किया। वहाँ के प्रधानाचार्य और शिक्षकों से मिलकर इस विद्यालय को बंद कर बच्चों एवं शिक्षकों का किसी अन्य विद्यालय में समाहित करने के संबंध में जानकारी ली।प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय बंद नहीं किया जा रहा है बल्कि यहाँ के बच्चों औऱ शिक्षकों को उसी जगह में चल रहे बालिकाओं के लिए संचालित राजेंद्र कन्या मध्य पाठशाला में समाहित कर दिया जा रहा है। अब यहाँ सह शिक्षा का संचालन होगा। दोनों विद्यालय का भवन, शिक्षक, कर्मचारी, बच्चों का अस्तित्व बना रहेगा सिर्फ व्यवस्था एक रहेगी। इसके बाद टीम के पदाधिकारियों ने बगल में राजेंद्र कन्या मध्य पाठशाला का भी निरीक्षण कर वहाँ के प्रधानाचार्य और शिक्षकों से बात की। उन्होंने भी यही बात दोहराई और पुरी व्यवस्था को विस्तार में बताया।विद्यालय का निरीक्षण कराया तथा दोनों विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के कारण विभिन्न समस्याओं को बताया। टीम ने निरीक्षण के क्रम में सामने आई तथ्यों की प्रशासनिक पुष्टि के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कल मिलने का निर्णय लिया है। टीम में जिला सचिव शिवेश विश्वकर्मा, बाघमारा प्रखंड के सचिव सोनू शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार प्रामाणिक तथा कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल शामिल थे।

बरटांड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आपातकालीन बैठक

धनबाद। बरटांड चैंबर ऑफ कॉमर्स की आपातकालीन बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता कुमार मधुरेन्द्र सिंह अध्यक्ष बरटांड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की. संचालन राज सिन्हा ने की. साथ में करीब 100 सदस्य ने भाग लिया. जिनमें प्रमुख तौर पर केपी गुप्ता, राम सिंह, संतोष कुमार, संतोष चौरसिया, संगठन सचिव चीकु मालाकार, मुन्ना प्रभाकर सिंह, उपाध्यक्ष अनिल ठाकुर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे. जिसमें यह तय किया गया कि बिना पुर्नवास के विस्थापन मंजूर नहीं है. अतः उसके विरोध में कल दिनांक 11/5/18 को 24 घंटे की पूर्ण बंदी की जाएगी।

महिला थाना में आया प्रेम प्रसंग का मामला

धनबाद : झरिया निवासी रवि केसरी कोरीबांध का रहने वाला है, सुंदरिया पट्टी झरिया कि रहने वाली लड़की मनीषा केसरी से 5 वर्षों से प्रेम चल रहा था आज धनबाद पुराना बाजार में श्री श्री शिव मंदिर में दोनों ने शादी रचा ली उसके बाद महिला थाना में आकर सूचना दिया सूचना देने के बाद लड़की के परिजनों और लड़के के परिजनों को बुलाया गया लड़के के परिजन तैयार हो गए हैं पर लड़की के परिजन आनाकानी कर रहे हैं लड़की जिद पर अड़ी हुई है कि मैं जिससे शादी की हूँ मैं उसी के साथ जाऊँगी 5 घंटे से महिला थाना में चल रहा है बैठक नहीं निकल रहा है कोई निष्कर्ष लड़की के परिजन अलग अलग अलग तरह से लड़की को टॉर्चर कर समझाने की कोशिश कर रहे हैं। समाचार लीखेजाने तक धनबाद महिला थाने दोनों के परिजन मानमनौवल में लगे हुए है ।।

सचिन वालीचा के विरोध में यूपी सीएम योगी का पुतला दहन

धनबाद। यूपी सहारनपुर में सचिन वालीचा को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में रविदास समाज संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ का पुतला दहन किया गया ।लोगों को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक दिलीप राम ने कहा कि योगी राज में दलित और मुसलमानों के लिए जीने लायक नहीं रहा इनके कार्यकाल में गुंडाराज कायम हो चुका है, अगर इस सरकार को गुंडाराज कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि जब से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब से लगातार दलितों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है जिसका पार्टी सड़क से लेकर यूपी तक आंदोलन करेगा ताकि दलितों पर हो रहे अत्याचार बंद हो सके ।। मौके पर राजेश कुमार नवीन दास प्रवीण दास अजीत कुमार मंटू दास कल्याण दास लक्ष्मण कुमार राजीव दास आदि मौजूद थे

Last updated: मई 10th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network