Site icon Monday Morning News Network

खबर धनबाद (1 दिसंबर 2017)

ठंड के कारण लोगो की मौत न हो

गरीब बच्चों को कंबल वितरित करते जागृति के सदस्यगण

शुक्रवार को जागृति संस्था द्वारा धनबाद के अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा चौक पर नेकी की दीवार की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष विक्रम वर्मा के नेतृत्व में की गई और मुख्य अतिथि के तौर पर धनबाद बार एशोसीएसन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी और विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नगर अध्यक्ष व संस्था के संरक्षक बैभव सिन्हा जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था, गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े मुहैया कराने का छोटा सा प्रयास कर रही है। धनबाद में इसकी शुरुआत की गई है एवं धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में यह सतत प्रयास चलाया जाएगा, और संस्था प्रयासरत रहेगी कि ठंड के कारण लोगो की मौत न हो। कार्यक्रम में उपस्थित सचिव अजित महतो, श्याम चौधरी, शुभ दृष्टि संस्था के सचिव सुनील वर्मा, गिरिडीह के सांसद प्रतिनिधि संजीव मिश्रा जी, समाजसेवी रोहित भारती, संस्था के झरिया नगर प्रभारी आलोक राज, धनबाद सांसद प्रवक्ता मिल्टन पार्थ सारथी , पवन टाइगर और विकाश दूबे विशेष रूप से मौजूद थे ।

वो भी इसी समाज के अभिन्न अंग है और उन्हें भी इज्जत से जीने का अधिकार है

एड्स जागरूकता के लिए रैली करते समाधान के युवा सदस्यगण

विश्व एड्स दिवस की अवसर पर समाधान टीम ने विशेष जागरुकता अभियान निकाली l  पूरे विश्व में लगभग 27 मिलियन लोग एड्स से पीड़ित है और उनसे आज इस युग में भी भेदभाव अपनाया जा रहा l इस कारण आज हम लोगों का थीम” राइट टू हेल्थ “है ताकि उन तमाम लोगों के साथ भेदभाव को रोका जा सके l वो भी इसी समाज के अभिन्न अंग है और उन्हें भी इज्जत से जीने का अधिकार है l आज भी लोगों के मन में एड्स होने को लेकर धरना अलग ही है जबकि इसके होने के अनेकों कारण है इस बात पे भी हम लोगों ने जोर दिया और लोगों को इसके होने तथा बचाव के कारणों से अवगत कराया lसाथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गय़ा। मौके पर समाधान का सदस्य तेजन ,रविंद्र कुमार ,भोला ,सुमित सन्डिल्य ,प्रियंक कुमार ,साहिल कुमार ,चंदा खातून ,खुशबु कुमारी ,सोनी कुमारी ,अभिषेक ठाकुर ,विमला ,वीणा आदि थे।

बलियापुर प्रखण्ड बीईईओ के खिलाफ आजसू कार्यकर्ता गोलबंद

बलियापुर प्रखण्ड के बीईईओ कानन कुमार पात्रा के खिलाफ आजसू पार्टी के कार्यकर्ता गोलबंद होने लगे है। पार्टी के जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने पूर्व मे ही बीईईओ श्री पात्रा के उपर भ्रष्टाचार के कई अनगिनत आरोप लगाने के साथ-साथ, मामले को गंभीरता से लेते हुए आंदोलन का बिगुल फूंक चुके है। आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए श्री महतो ने टुंडी विधायक राजकिशोर महतो से मुलाकात कर बीईईओ कानन कुमार पात्रा के खिलाफ चला रहे आंदोलन की जानकारी देते हुए विधायक को एकसूत्री मांग पत्र सौपा। साथ ही उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग रखी। मांग पत्र के आलोक मे विधायक राजकिशोर महतो ने मामले की जांच हेतू उपायुक्त धनबाद को पत्र लिखकर प्रेषित किया। श्री महतो ने आगे की आंदोलन के संबंध मे जानकारी देते हुए कहा कि बीईईओ कानन कुमार पात्रा के गिरफ्तारी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ 4 दिसंबर को जिला मुख्यालय मे एकदिवसीय धरणा देने के साथ 27 दिसंबर को बलियापुर प्रखण्ड मुख्यालय मे प्रखण्ड कमिटि के पार्टी कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे। श्री महतो ने आगे कहा कि अगर सरकार या उपायुक्त महोदय मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करा पाये तो, तमाम विषय को लेकर पार्टी उच्च न्यायलय जाएगी। साथ ही पार्टी के विधायकों के माध्यम से यह मामला विधानसभा मे उठायी जाएगी।

डीएसपी पहुंचे लोयाबाद थाना, छेड़खानी मामले की जांच की

डीएसपी लाॅ एण्ड आर्डर नवल किशोर शर्मा लोयाबाद थाना पहुंचे। उन्होंने लोयाबाद पांच नंबर मे एक युवती के साथ हुए छेड़खानी मामले की जांच की। उन्होंने पीड़िता व उसके घरवालो से घटना की पूरी जानकारी ली और उसे कलमबद्ध कराया ।बताया जाता है कि 21 नवंबर को लोयाबाद पांच नंबर निवासी एक युवती को घर मे अकेला पाकर पड़ोसी झूलन लाला ने उसके साथ छेड़खानी की थी। जब इसकी खबर युवती ने अपने घरवालो को दी तब सभी इसकी शिकायत करने लोयाबाद थाना पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया ।पुलिस ने मामले मे कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

कांटा घर के समीप हाईवा के जाम में  घंटो फंसे स्कुली बच्चे व आमलोग

कनकनी कांटा घर आये दिन आम लोगों के लिये जी का जंजाल बनते जा रहा है।कांटा घर के समीप बसे लोगों की बदहाली पर बीसीसीएल प्रबंधन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि की खामोशी लोगों की समझ से परे है। कांटा घर के चालू होते ही आस- पास के लोग धूलकण से परेशान है। आये दिन लोग स्वाश संबंधी रोगों की चपेट मे आ रहे है। व्यवसाईयों का व्यवसाय धूल के कारण प्रभावित हो रही है। धूल के रोकथाम को लेकर कोई कारगर कदम नही उठाया जा रहा है। दिखावा को लेकर गाहे-बगाहे टंकी से जल की छिड़काव की जाती है, जो ऊंट की मुंह मे जीरा की फोरन की तरह है। ऊपर से कांटा कराने आये हाईवा चालको की मनमानी के कारण प्रत्येक दिन धनबाद- कतरास मुख्य मार्ग मे जाम लगी रहती है। गुरूवार को जाम का शिकार स्कुली बच्चे बने। स्कुली बच्चे जाम मे घंटों फंसे रहे। आम लोगों ने मामला की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पाकर लोयाबाद थाना प्रभारी निलेश कुमार के आदेश पर पुलिस आकर जाम को हटाया। जाम हटने के बाद बच्चों ने राहत की सांस ली।आने वाले दिनों मे अगर इस समस्या पर ध्यान नही दी गई तो अंजाम भयावह होने से कोई नही रोक सकता।

छह महिने से बिजली गूल लोग बेहाल है, प्रबंधन खामोश

लोयाबाद सात नंबर श्रमिक मुहल्ला व आस-पास मे करीब छह महिने से बिजली गूल है। इस समस्या पर बीसीसीएल अधिकारी के कान मे जूं तक नही रेंग रही है। लोग बेहाल है, प्रबंधन खामोश है। बिजली कब बहाल होगी इसका जवाब किसी के पास नही है। इस समस्या की चपेट मे लगभग तीन हजार की आबादी है, जो बीसीसीएल के लाईन पर निर्भर है। छह माह पूर्व यहां की ट्रांसफर्मर तथा स्वीच जल गई थी। बीसीसीएल प्रबंधन मामला को लेकर केवल सिर्फ अश्वासन दे रही है। जबकि इस मामले को लेकर यहां के लोगों ने कई बार भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के सर्मथको के साथ लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के समक्ष अपना विरोध पर्दशन भी कर चूके है। परन्तु प्रबंधन द्वारा आज तक सिर्फ टाल मटोल ही किया जा रहा है। जिससे यहां के लोग अंधेरे मे रहने को विवश है। स्कुलो मे परीक्षा का समय भी हो चला है, लाईन के बिना यहां के बच्चों को पढाई मे काफी कठनाई हो रही है। समस्या को लेकर लोग अंदर ही अंदर क्रोधित है। मामले को लेकर लोग जल्द ही आंदोलन की तैयारी मे है।

ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जागरूक करने के लिए “रिस्ता प्रोजेक्ट”

टाटा स्टील महाप्रबंधक कार्यालय जामाडोबा में एड्स जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मदर टेरेसा स्कूल एवं रॉयल स्कूल के 200 छात्र छात्राओं ने महाप्रबंधक कार्यालय से जागरूकता रैली निकालकर जामाडोबा क्षेत्र में नगर भर्मण किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना झरिया डिवीजन के चीफ ऑपरेशन सनत घोष ने किया। इस अवसर पर सनक घोष ने कहा कि टाटा स्टिल एचआईवी की रोक थाम के लिए जागरूकता अभियान चला रही है टाटा स्टील के विंग टीएसआरडीएस ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जागरूक करने के लिए एक ” रिस्ता प्रोजेक्ट” चलाया जा रहा है जिसमे युवाओं की टोली बनाकर जागरूक किया जायेगा। डॉ पी एन सिंह ने कहा कि पुरे जिले में 200 एड्स के मरीज है।समाज के लोग जागरूक नहीं होंगे तो आने वाले दिनों में यह आकरा वृहत रूप ले लेगा। इस अवसर पर उपस्थित सरोज बनर्जी, कौशिक दास, संतोष महतो,शभु सिंह,मदन मोहन, अनूप सिंह आदि थे।

बीसीसीएलकर्मी के क्रेडिट कार्ड से कनाडा में 49 हजार की शॉपिंग

बीसीसीएलकर्मी अमित अग्रवाल के क्रेडिट कार्ड से कनाडा में 49 हजार 984 रुपए की निकासी हो गई। कुसुम विहार निवासी अमित ने सरायढेला थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 28 नवंबर 2017 को कनाडा में 49 हजार 984 रुपए की खरीदारी कर ली गई है।अमित ने बताया कि उसके या उसके रिश्तेदार द्वारा यह निकासी नहीं की गई है। उनके मोबाइल पर निकासी का मैसेज आया। बैंक से जांच करवाने पर पता चला कि यह कनाडा के एक मार्केट से उनका क्रेडिट कार्ड का नंबर इश्तेमाल कर खरीदारी कर ली गई है। अमित की शिकायत पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।केडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) पूछा जाता है। उनके मोबाइल पर ओटीपी मैसेज भी नहीं आया और खरीदारी भी कर ली गई ,वो भी विदेश में। उन्होंने बैंक से प्राप्त खरीदारी संबंधी दस्तावेज पुलिस को सौंपे है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

डिग्री सेमेस्टर वन के छात्रों को अंतिम मौका

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने डिग्री सेमेस्टर वन (सत्र 2017-2020) के छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम मौका दिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने जारी आदेश में कहा है कि वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वे छात्र दो सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ कॉलेज में रजिस्ट्रेशन फार्म जमा कर दें। रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि सात दिसंबर है। कॉलेजों को फार्म 9 दिसंबर तक जमा करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा। छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि हमलोगों ने एक मौका मांगा था। विवि को इसके लिए बधाई। अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द फार्म भरें।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गोविन्दपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जीटी रोड पर खडी ट्रको से डिजल चोरी के मामले मे बलेरो समेत दो लोगो को रंगेहाथों किया गिरफ्तार। दोनो में एक जामाढोबा एक भौरा का रहने वाला है। विगत एक वर्षो से किराये पर बेलोरो लेकर गोविन्दपुर से बरवाअड्डा तक जीटी रोड पर रात मे खडी ट्रको से करता था डीजल चोरी। पुलिस कर रही पकड़े गए लोगो से पूछ-ताछ। लगभग 50 लीटर डीजल के साथ पकड़े गये दो लोग ।

युथ खालसा सेवा दल चन्द्रकोना गुरुद्वारा के लिए रवाना

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डुमरी दो नंबर गुरुद्वारा से एक दिसम्बर को युथ खालसा सेवा दल चन्द्रकोना पश्चिम बंगाल गुरुद्वारा के लिए रवाना हुआ । सिखों की टोली में महिला-पुरुष ट्रक के माध्यम से निकले । जिसमे स्त्री संगत भी शामिल है। रास्ते में स्त्री संगत शब्द कीर्तन करते हुऐ जायेगी । 2 दिसम्बर को चंद्रकोना गुरुद्वारा में विशाल नगर कीर्तन निकाला जायेगा। जत्था जाने से पहले गुरुद्वारा में बाबा की अरदास की गई और प्रसाद वितरण किया गया । सेवा दार में हरदयाल सिंह, गुरुमीत सिंह,गुरुमुख सिंह,सतपाल सिंह,अमरजीत सिंह धनबाद ,आदि ने दो ट्रकों से जत्था रवाना हुआ ।

जवानों ने जागरूकता रैली निकाली

एड्स जागरूकता के लिए रैली करते सीआईएसएफ़ के जवान

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट जेलगोरा कैम्प के डिप्युटी कमांडर एके कुंदन के नेतृत्व में जवानों ने जागरूकता रैली निकाली जिसमे 80 जवानों ने भाग लिया। जवान सुदामडीह, पाथरडीह, भौरा, भोजूडीह, जेलगोरा के जवान शामिल थे रैली जेलगोरा अस्पताल होते हुए पुनः कैम्प में पहुंच गई। जेलगोरा अस्पताल के डॉ एस के मिश्रा ने जवानों को संदेश देते हुए कहा कि हर जवान अपने छेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान के तौर पर ले ताकि एक महामारी से निपटा जा सके।इस अवसर पर अधिकारी ए प्रधान,बिनोद कुमार, ए हक आदि उपस्थित थे।

संवाददाता : पवन कुमार (धनबाद)
Last updated: दिसम्बर 2nd, 2017 by News Desk