welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

हुंडई को हाइवा ने मारी टक्कर

धनबाद। वार्ड 7 के पूर्व पार्षद पति जसीम अंसारी के कार में हईवा ने मारी जोरदार टक्कर। कतरास लोयाबाद थाना क्षेत्र के बाँसजोड कांटा घर के समीप हुंडई आई10 जेएच 10 वाई 9212 को एक हाईवा ने जोरदार टक्कर मारी जिससे हुंडई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और रोड के नीचे जा गिरा. हुंडई में सवार चालक बुरी तरह से घायल हो गया उसे धनबाद इलाज हेतु भेजा गया है। मौके पर पहुँची लौयाबद थाना के एसआई केपी यादव ने बताया कि लोयाबाद की तरफ से हाईवा आ रही थी और जोगता नया मोड़ की ओर से कार आ रही थी असंतुलित हईवा ने मारी जोरदार टक्कर जिससे हुंडई क्षतिग्रस्त हो गई ।

अप्राकृतिक यौनाचार में व्यक्ति को जेल

धनबाद। बुजुर्ग पर लगा नाबालिग से अप्राकृतिक यौनाचार के प्रयास का आरोप। बैंक मोड़ थाना ने लिया आरोपी दिलीप अग्रवाल को हिरासत में जबकी एक आदमी भागने में कामयाब रहा।आरोपी की ज्योतिष पत्नी गयी थी घर से बाहर इसी बीच अपार्टमेंट में खेल रहे बच्चे को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की ।बच्चे के शोर मचाने पर आस-पास के लोग जुटे और पुलिस को दी सूचना।पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिलीप को जेल भेज दिया ।

दो साल पहले बनी सड़क धंसी

धनबाद। भौंरा जहाजताड़ पाँच नम्बर में भौंरा अमलाबाद मुख्य सड़क धंस गई. लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हौ गया। विगत वर्ष 2016 में 84 लाख रुपये से उक्त सड़क का निर्माण हुआ था । बगल के 4 नम्बर में देव प्रभा आउट सोर्सिंह कम्पनी कोयला खनन का कार्य कर रही है। जमीन से धुंआ निकल रहा हैँ। जीएमपी के अधिकारी श्री दुबे ने पत्रकार से कहा कि मैं अभी यहा नया आया हूँ जाँच करा कर उचित निर्णय लेकर मुख्य सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराऊँगा।

हर दुख में साथ देने का वादा

धनबाद । चासनाला फिल्टर प्लांट में भाजपा नेता सह टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह जी फिल्टर प्लांट के लोगों से रूबरू हुए और उनके हर दुख में साथ देने का वादा किया और जिस तरह बाघमारा में विधायक ढुल्लू महतो गरीबों के मसीहा के रूप में काम करते आए हैं ठीक उसी प्रकार हमारे सिंदरी के भावी विधायक धर्मजीत सिंह जी गरीबों के सुख-दुख में उनका साथ रहेंगे। ये बातें सभा की अध्यक्षता करते हुए संजू महतो ने कहा। मौके पर सुनील चौधरी ,शुभाष सिंह, साधन महतो, गोवर्धन मंडल ,निरंजन महतो ,प्रकाश महतो आदि उपस्थित थे।

पिता-भाई पर प्राथमिकी दर्ज कराई

धनबाद । लोयाबाद मोड़ निवासी इस्तीयाक अहमद उर्फ़ मिस्टर खान ने लोयाबाद थाना में अपने पिता और दोनों भाईयों पर गाली ग्लौज, मारपीट, धमकी देने के संबंध में शिकायत किया है, घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाम 7 बजे इस्तीयाक अहमद के साथ घरेलु विवाद को लेकर गाली ग्लौज, देते हुए मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल किया था, भुक्तभोगी के लिखित शिकायत पर पिता शाहबुद्दीन अहमद, भाई शहाउद्दीन खान और असफाक अंजुम उर्फ़ दुलारे पर मारपीट, गालीग्लौज,जान मारने की धमकी देने का मामला लोयाबाद पुलिस ने दर्ज कर कांड संख्या 35/18 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

पाँच नंबर चानक को हर हाल में चालू रखना होगा

धनबाद । लोयाबाद क्षेत्र के पीट वाटर की समस्या को लेकर बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो ने कोलियरी कार्यालय में कोलियरी प्रबंधक से वार्ता कर क्षेत्र की जनता को पीट वाटर उपलब्ध कराने की बात कही।उन्होंने वार्ता के दौरान अधिकारियों से कहा कि पीट वाटर सप्लाई के लिये पाँच नंबर चानक को हर हाल में चालू रखना होगा। वार्ता के दौरान सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक पी चन्द्रा, पार्षद महाबीर पासी व नंददुलाल सेनगुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे। स्थानीय पार्षद महावीर पासी ने पीट वाटर सप्लाई के लिये150 एच पी का पम्प लगाने की बात कही। विधायक श्री महतो ने महाप्रबंधक से जल्द से जल्द पम्प लगाने की बात कही। महाप्रबंधक पी चन्द्रा ने समस्या पर सहमती जताते हुए कहा कि प्राथमिकता के अधार पर सर्वप्रथम कनकनी जोरिया का पानी जो चानक में आ रही है उस पानी को रोकने के पश्चात समस्या का हल कर दी जाएगी। वार्ता के दौरान प्रबंधन की ओर से कोलिdयरी प्रबंधक मधुसूदन शर्मा, अभियंता ए पी गुप्ता, सर्वेयर बिनोद कुमार चौधरी व ग्रमीणों की ओर से राणा प्रताप चौहान, दिनेश रवानी, हरेन्द्र चौहान, इस्लाम अंसारी, दिनेश दिवान, बिनोद महतो, जमाल मंसूरी, बूलेट शर्मा, सुनील राय, विरेंद्र चौहान आदि शामिल थे।

गैस सिलेण्डर व चूल्हा वितरण किया गया

धनबाद । एकड़ा शिव मंदिर के प्रांगण में उज्जवला योजना के तहत 22 लाभूक महिलाओं के बीच गैस सिलेण्डर व चूल्हा वितरण किया गया। वार्ड 8 के पार्षद महाबीर पासी ने वितरण के दौरान कहा कि गैस व सिलेण्डर के मिलने से आज महिलाओं को भोजन बनाने के दौरान धुएँ से निजात मिल गई है।साथ ही कहा कि धुएँ से अनेक प्रकार की होने वाली बिमारियों से भी महिलाओं को निजात मिल रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया हर वादा आज पूरी हो रही है। मौके पर इंद्रजीत महतो, निरज गुप्ता, सुरेन्द्र पासवान, सुरेश महतो, सत्येंद्र पासवान, बिनोद कुमार महतो, राजन महतो, जमाल मंसूरी आदि उपस्थित थे।

बिजली जीएम का पुतला दहन

धनबाद। शहर में व्याप्त बिजली संकट को लेकर युवा संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर बिजली जीएम का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। मोर्चा के संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि डीवीसी और बिजली विभाग के फेर में आम जनता त्रस्त है कभी डीवीसी की ओर से लोड शेडिंग की जाती है तो कभी बिजली विभाग की ओर से इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,इसके बावजूद यहाँ के जनप्रतिनिधि मुख्य दर्शक की भूमिका निभा रही है और आम लोगों को सुबह से देर रात तक बिजली की संकट झेलनी पड़ती है बिजली की सुधर नहीं होने पर पानी की भी समस्या बानी रहती है | अगर बिजली में सुधर नहीं हुआ तो युवा संघर्ष मोर्चा पुरजोर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा मौके पर लक्ष्मण कुमार,जितेंद्र महतो, धर्मेंद्र कुमार, संजीव मंडल, अनिल कुमार, रामेश्वर प्रसाद, पप्पू सिंह आदि मौजूद

बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का धरना

धनबाद। देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस महिला मोर्चा ने शुक्रवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेवाजी की । धरना को सम्बोधित करते हुए महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि रघुवर सरकार सिर्फ घोसना की सरकार बन कर रह गई है आज इनकी राज्य में आम जनता त्राहिमाम कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार डीजल ,पेट्रोल की दामों में बढ़ोतरी की जा रही है | महिलाओं के जरूरत की गैस सलेंडर की दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है | एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया कि बात करते है तो जिले में लगातार बिजली पाँच से छह घंटा काट रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई में दिक्कत होती है महिलाए सुरक्षित नहीं है ऐसे सरकार को इस्तीफा दे देनी चाहिए | उन्होंने मांग करते हुए कहा कि डीजल, पेट्रोल की दामों में गिरावट करनी चाहिए अन्यथा आने वाला समय में हमलोग इसका जबाब देंगे | मौके पर विमला देवी, सुनीता शर्मा, मंजू सिंह, कमला देवी, रिंकी कुमारी, प्रमिला देवी,खुशबू कुमारी ,प्रीति सिंह सहित अन्य मौजूद थे

विद्धुत तार टूट कर गिरा

धनबाद । जामाडोबा वाटर बार्ड न्यू प्लांट में 11 हजार वोल्ट का विद्धुत तार टूट कर जोरिया किनारे गिर गया. जिससे मौजूद झाड़ी में आग लग गई और फीडर ट्रिप नहीं किया. फोन कर जामाडोबा सब स्टेशन से लाइन कटवाया गया ।

किन्नर ने बाँटे वस्त्र

धनबाद ।। जामाडोबा में झारखंड प्रदेश किन्नर समाज के अध्यक्ष छमछम देवी किन्नर ने शुक्रवार को रमजान शरीफ के मौके पर गरीबों के बीच वस्त्र और राशि बाँटे ।। इस अवसर पर उनके आवास पहुँचे गरीबों को मिठाईया खिलाई ।। छमछम देवी ने बताया कि यह कार्य लगभग 50 वर्षों से करती आ रही है ।। रमजान समेत सभी धर्मों के त्योहार के मौके पर गरीबों के बीच वितरण किया जाता है और इसके बदले गरीबों से अपने जजमानों के खुशी के लिये दुआ करवाती हूँ ।मौके पर निर्मला किन्नर ,रेखा किन्नर, राखी किन्नर श्वेता किन्नर आदि किन्नर मौजूद थे ।।

बच्चा गुट ने बैठक किया

धनबाद ।। भगतडीह बीसीसीएल प्रबंधक के अड़ियल रवैया को लेकर शुक्रवार को एना कैंटीन में जनता मजदूर संघ बच्चा गुट ने बैठक किया गया। बैठक के नेतृत्व कर रहे शाखा सचिव अभिराज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राजापुर प्रबंधन के अड़ियल रवैया मैं बदलाव लाए अन्यथा जनता मजदूर संघ चुप नहीं बैठेगा पूर्व में सोपे गए 20 सूत्री मांग पत्र पर प्रबंधन ध्यान दें जैसे कर्मियों की सुरक्षा .प्रदूषण पर नियंत्रण कर कोयला उत्खनन करें . पेयजल की व्यवस्था परियोजना में होनी चाहिए. शौचालय की व्यवस्था. इत्यदि मांगों पर प्रबंधन ध्यान दें। जिससे कार्य कर रहे कर्मियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। और राजापुर न्यू पैच मैं जितनी भी खामियाँ है उन खामियों को दूर कर प्रबंधन कोयला उत्खनन करें अन्यथा जनता मजदूर संघ परियोजना का चक्का जाम कर धरना पर बैठने पर विवस होंगे। असंगठित मोर्चा के अध्यक्ष बच्चा सिंह शाहबादी ने अपने संबोधन में कहा कि राजापुर प्रबंधन आग का भय दिखाकर पासवान बस्ती के लोगों को हटाने का काम कर रही है ।। राजापुर प्रबंधन विस्थापितों को रोजगार मुहैया कर बैलगडीया टाउनशिप भेजने का काम करें अन्यथा संघ के लोग चुप नहीं बैठेगा मौके पर तीरथराज सिंह जितेंद्र कुमार राजेश दुबे मनोज सिंह धनंजय कुमार रामनरेश चौहान जसपाल सिंह श्रवण सिंह त्रिलोकी सिंह दीनानाथ पांडे सहित मौजूद थे।

डीआईजी ने औचक निरीक्षण किया

धनबाद ।। भगतडीह सीआईएसएफ के नऐ डीआईजी पी. रमन ने शुक्रवार को एरिया 9 के दोबारी परियोजना व राजापुर परियोजना और एरिया 6 के धनसार विश्वकर्मा परियोजना का औचक निरीक्षण किया। जिससे डीआईजी पी रमन को आता देख कर्मियों में हड़कंप का माहौल बन गया था ।श्री रमन ने कहा कि मै इस क्षेत्र में नया हूँ इसलिए पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर जानकारी लीया पूरे क्षेत्र की जानकारी होने से काम करने में मदद मिलती है।

शौचालय को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया

धनबाद ।। एग्यारकुंड दक्षिण पंचायत के पाथरचाली,नीमडंगाल गलफरबाडी मुंडा धौड़ा और कोड़ाकुली में इंग्रो टीम के प्रावधान से राँची के ओरमांझी से आए हुए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शौचालय निर्माण एवं उसकी उपयोगिता के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रमीणो को बतलाया कि शौचालय बाहर जाने से कैसे और कौन कौन से होने वाले बिमारियों की जानकारी दी साथ में ये भी बतलाया कि शौच बाहर जाने से बहु बेटियाँ भी सेफ नहीं रहती। राची से आए हुए कलाकारों में पिंकी,गौरी,मेघनाथ,वीरेन्द्र,मानगी,उषा,सुमित्रा,शिव ,विजय,अरुण बाउरी आदि शामिल थे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रमीणो को जागरूक करते हुए कलाकार ।।

650 केजी ताम्बा जब्त

धनबाद ।। शुक्रवार को चिरकुंडा पुलिस ने सरसापहाडी,आदर्शनगर में छापेमारी कर करीब 650 केजी ताम्बा और एक आल्टो कार जब्त किया, दो लोगों चंदन गुप्ता,रंजन गुप्ता को हिरासत में ले कर पूछताछ रही है,

पिता ने लगाई न्याय की गुहार।

धनबाद ।। एग्यारकुंड, पिछले दिनों बगानधौड़ा निवासी आयुष कुमार(18) ने खुद को अपने ही घर में आग के हवाले कर के अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।क्षेत्र में अफवाहों की बाजार गर्म थी कि मृतक आयुष सट्टेबाजी में काफी रुपया हार चुका था तथा सटोरियो द्वारा पैसे की माँग करने पर आयुष खुद को आग लगा ली।लेकिन इस मामले में नया मोड़ आया हैं।आयुष के पिता ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मेरे बेटे को हमारे रिश्तादारो द्वारा मारपीट तथा धमकी देने और पैसे की माँग करने पर बिना किसी को बताऐ 26/05/2018 को अपने अवास बगानधौड़ा में आग के हवाले कर दिया जिसका दिनाक 31/05/2018 मौत हो गया हैं। आयुष कुमार पिता ओम प्रकाश सिंह बगानधौड़ा निवासी है 26 मई को आयुष अपने ही घर में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली।घर वालों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुई उसे पी एम सी एच धनबाद भेजा गया वहाँ के डॉ० चिकित्सा उपरांत बेहतर ईलाज हेतु राँची रिम्स रेफर किया गया।जहाँ जिन्दगी और मौत से जुजने उपरांत आयुष ने 31 मई को अंतिम सांस ली लेकिन मौत के एक घण्टा पूर्व ही आयुष ने अपना बयान बरियातू थाना प्रभारी के समक्ष अपना बयान कलम बध्य करवाया आयुष ने बताया किपिछले एक माह से घनश्याम सिंह पिता स्वर्गीय अक्षय सिंह,राजीव कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह,बिमल कुमार सिंह उर्फ नीरज सिंह,राकेश कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह तथा विकास कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह इन सभी के पिता घनश्याम सिंह साकिन हरियाजाम कॉलोनी थाना निरसा जिला धनबाद द्वारा उपरोक्त सभी व्यक्तियों अक्सर धमकी दिया जाता था कि अपने पिता एवं चाचा जी को कहो कि हमारे मन के मोताबित जमीन दिलवाया औऱ विवाद में मेरा जो भी खर्च हो रहा है वे पैसा दिलवाओ इसी बात को लेकर मुझ पर दबाब बनाता रहा,23 मई को सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया जिसमें मुझे काफी चोट आया मैं डर से यह बात अपने घरवालों को नहीं बताया।दिनका 26 मई को मेरे मो मोबाईल पर फोन आया कि जल्द से जल्द 25 हजार रुपया लेकर निरसा आओ नहीं तो तुम्हारा पूरा परिवार को जान मार देंगे मै घबरा गया और मै अपने शरीर पर किरोसिन तेल डाल कर खुद को आग लगा ली।उसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं है।वही बरयातु तथा प्रभारी बयान दर्ज कर जाँच में जुटी।थाना प्रभारी द्वारा ब्यन  दर्ज की छायाप्रति कॉपी संलग्न किया गया है।

लाभार्थी सम्मेलन सम्पन्न

धनबाद। शुक्रवार मुगमा मोड़ के डाक बंगला में भाजपा कार्यकर्ताओं का निरसा विधान सभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।। सांसद का आह्वान -निरसा को लाल झंडा से मुक्ति दिलाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय साँसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह जी उपस्थित हुए ।साथ में जिलाध्यक्ष चंद्र शेखर सिंह महामंत्री संजय झा,उपाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह जी भी शामिल हुए ।। बारी बारी से सभी वक्ताओं ने मोदी सरकार की उपब्धियो को जनता के सामने रखा।सांसद महोदय ने चार साल की मोदी सरकार की उपब्धियो को बताते हुए कहा कि जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सौभाग्य योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंसन योजना आदि सभी योजनाएँ गरीबों तथा बंचितो के लिए कल्याणकारी योजनाएँ हैं ।केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों अंत्योदय उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील हैं ।मौके पर जिला कार्य समिति सदस्य प्रशांत बनर्जी,डी एन पाठक,चंद्रेश्वर भगत ,गुड्डू सिंह, चिरकुंडा मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, मैथन मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, पंचेत अध्यक्ष बापी दे, कलियासोल अध्यक्ष निताई चटर्जी ,बेनागड़िया अध्यक्ष राजेश बाउरी, निरसा महामंत्री मधुरेंद्र गोस्वामी ,एगारकुंड मंडल महामंत्री पवन कर्ण, बिपिन बिहारी उपाध्यक्ष मिनाक्षी राय,महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा देवी,मनोज राम,श्री राम ,मनोज यादव,सतेंद्र यादव,रोहित शर्मा,छोटन पासवान कलियासोल तथा निरसा के बीस सूत्री अध्यक्ष मंडलों के मंच मोर्चा के अध्यक्ष निरसा विधानसभा के पूर्णकालिक प्रभारी रामसिंह मुंडा ,भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता तथा सैकड़ों महिलाएँ उपस्थित हुई ।। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मिडिया प्रभारी शशिकांत दुबे ने किया।

किसान मोर्चा जिला पदाधिकारियों की एक बैठक

धनबाद ।। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला पदाधिकारियों की एक बैठक जिला कार्यालय धनबाद में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतलाल प्रमाणिक की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह किसान चौपाल जिला प्रभारी दीपनारायण सिंह उपस्थित हुए  ।। बैठक में झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान चौपाल को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सफल बनाने के लिए चर्चा कि गई ।। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की किसान हितकारी योजनाओं को गाँव के सभी किसानों तक पहुँचाने के लिए किसान चौपाल की जाएगी। साथ ही साथ किसान चौपाल को प्रत्येक विधानसभा में सफल बनाने के लिए विधानसभा वार प्रभारी बनाया गया। जिसमें निरसा जीतेंद्र मिश्रा, सिंदरी राजकुमार सिंह ,टुंडी किशोर कुमार सिंह, बाघमारा आर के चौधरी ,धनबाद अनिल सिन्हा, झरिया अरविंद कुमार राय, बैठक को संबोधित करते हुए दीपनारायण सिंह ने कहा कि माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही सरकार किसान हितकारी सरकार है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो इसके लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। देश के इतिहास में पहली बार गाँव -गरीब ,मजदूर -किसान हितों की चिंता करने वाली सरकार बनी है। आज किसानों को अच्छी स्वास्थ्य मिले, उनके खेतो में सिंचाई कि व्यवस्था हो, उनके फसलों को उचित मूल्य मिले, इन सभी बातों की चिंता सरकार कर रही  है और इन सभी बातों को एक -एक किसान तक पहुँचाने के लिए प्रत्येक विधानसभा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह ,सुरेश महतो ,तेज बहादुर सिंह, राजकुमार सिंह, किशोर कुमार सिंह ,आरके चौधरी आदि उपस्थित थे।

Last updated: जून 8th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network