Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

धरना देते धनबाद के व्यावसाई

बच्ची को न्याय दिलाने एवं व्यवसायियों पर मुकदमे के विरोध में दिया मौन धरना

धनबाद। फेडरेशन ऑफ जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज तथा सामाजिक सुरक्षा समिति ने मंगलवार को बैंक मोड़ में मौन धरना दिया। धरना का नेतृत्व कर रहे जिला इण्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेड एसोसिएशन (जिटा) के महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों अधिवक्ता द्वारा पुराना बाजार की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ हुई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद अधिवक्ता की पत्नी द्वारा जिला चैंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल सहित 7 व्यवसाईयों पर साजीश के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। इसी के विरोध में तथा बच्ची को न्याय दिलाने के लिए फेडरेशन ऑफ जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज तथा सामाजिक सुरक्षा समितिने आज ढाई घंटेका सांकेतिक धरना का कार्यक्रम आयोजित किया है। जिला चैंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि इस मामले में कहीं भी चैंबर या व्यवसायी नहीं थे। एक आम नागरिक और पड़ोसी की हैसियत से लोग बच्ची को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। जबरन लोगों ने जिला चैंबर को इसमें घसीटा और प्राथमिकी दर्ज करा दी। इससे व्यवसायी आक्रोशित हैं। धरना मेंफेडरेशन ऑफ जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासिचव चेतन गोयनका, निर्मल झुनझुनवाला, अरविंद शाह, राजीव शर्मा, अशोक साव, सुरेन्द्र अरोड़ा, प्रभात सुरोलिया, सोहराब खान, अजय नारायण लाल, विजय तुलसियान, कृष्णा अग्रवाल, महावीर शर्मा, प्रमोद गोयल, सुरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ज्ञानदेव अग्रवाल, अशोक सुल्तानिया, आशीष वर्मा, कुमार मधुरेन्द्र, आरिफ सिद्दीकी, मुर्तज़ा अन्सारी, पवन सोनी, सुशील साँवरिया, केशव हड़ोदिया, ललिता देवी, ममता देवी, सौंपा देवी, मेघा शर्मा, शशि श्यामपुरिया, किरण रिटोलिया, रेखा खडाकिया, सुनीता जिंदल, मीना रिटोलिया, मानू देवी, जयश्री चावडा सहित बड़ी संख्या में जिला चैंबर के सभी 55 चैंबर के प्रतिनिधि, मारवाड़ी युथ ब्रिगेड, मारवाड़ी युवा मंच, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन, झारखंड रीफ्रेक्टरी एसोसिएशन, जिले की सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रेलवे ट्रैक पर बेहोश मिली छात्रा

धनबाद। ईस्ट बसूरिया थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक से बेहोशी की हालत में एक छात्रा पुलिस को मिली। भूली थाना क्षेत्र के आजाद नगर की रहनेवाली छात्रा घर से ट्यूशन के लिए निकली थी। नशे की हालत में छात्रा ईस्ट बसूरिया थाना क्षेत्र के बड़की बौआ के रेलवे ट्रैक से पुलिस को मिली। पुलिस छात्रा को लेकर महिला थाना पहुँच गई। सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन व स्थानीय लोग भी थाना पहुँच गए।छात्रा न तो कुछ बोल पा रही थी और न ही कुछ बताने की स्थिति में थी। छात्रा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। पुलिस छात्रा के होश में आने का इंतजार कर रही है जिससे घटना का मूल कारण पता चल सके।

शुद्ध पेयजल सहित छ मांगों को लेकर मार्क्सवादी युवा मोर्चा का धरना

धनबाद। छह सूत्री मांगों को लेकर मार्क्सवादी युवा मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि धनबाद प्रखंड के अंर्तगत पड़ने वाले धोकरा और दामोदरपुर पंचायत को बालियापुर प्रखंड में शामिल किया जाए इससे स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिलेंगे। क्योंकि हर एक एक काम के लिए यहाँ के स्थानीय को धनबाद जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि इस क्षेत्र के नजदीकी प्रखंड बलियापुर है। इतना ही नहीं जैसे-जैसे गर्मी पड़ रहा वैसे-वैसे कुआं तालाब सूखते जा रहा है इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है हमारी सरकार से मुख्य मांगे पेय जल की समस्या को भी दूर करें ,उत्क्रमित विद्यालय के विलय को रोक लगावे, बीसीसीएल ऐरिआ 10 क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण की रोकथाम एवं बिजली बिल बढ़ोतरी और मंहगाई को नियंत्रित रखें सहित अन्य मुद्दा शामिल है। मौके पर उदय सिंह, मनोज मजूमदार सुखदेव प्रमाणिक, संजीव कुमार, कौशल दास, रमेश ठाकुर अमित बनर्जी, जयदीप बनर्जी, मुनिया देवी, जूली देवी, अनिता गोराई ,बिना सिंह, ज्योति बनर्जी, कमली देवी आदि मौजूद

रोटरी क्लब ने बनाया बीएसएस महिला कॉलेज में शौचालय

धनबाद। रोटरी क्लब की ओर से लुबी सर्कुलर रोड स्थित बीएसएस महिला कॉलेज में छात्राओं की सुविधा के लिए शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था प्रदान कि गई है। दोनों ही व्यवस्था पर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसे छात्राओं के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष पार्थो सिन्हा समेत क्लब के कई सदस्य, कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षकगण मौजूद हुए थे। पार्थो सिन्हा ने बताया कि काफी समय से इस कॉलेज में उक्त दो सुविधाओं की कमी देखी जा रही थी। शौचालय तभी पूर्ण माना जा सकता है जब पानी की पूर्ण व्यवस्था हो। इसलिए शौचालय के साथ-साथ कई नल भी लगा दिए गए है। गर्मी के मद्देनजर छात्राओं को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

न्यायिक जाँच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन सातवें दिन भी जारी

धनबाद।न्यायिक जाँच की मांग को लेकर बार ऐसोसियेशन का अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य का बहिष्कार मंगलवार को भी जारी रहा। सभी अधिवक्ताओं धरना कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अधिवक्ताओं ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अधिवक्तता अश्विनी कुमार मामले में न्यायिक जाँच की मांग को लेकर आंदोलन पर है। इस मांग को पूरा किया जाना चाहिए। पिछले 2 मई से ही अधिवक्तता आंदोलन कर रहे है। इसके बावजूद मांगो पर सुध नहीं ली जा रही। अधिवक्तता के नाते मेरी भी मांग है कि जो आरोप अधिवक्तता अश्विनी के ऊपर लगा है तथा उन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस ने जो प्रक्रिया अपनाई उसका सच न्यायिक जाँच में सामने आ जायेगा। विदित हो की पिछले 27 अप्रैल को बैंक मोड़ थाना ने पुराना बाजार के अधिवक्तता अश्विनी कुमार को नाबालिग के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया था। पुलिस के द्वारा अधिवक्तता के घर के दरवाजे को आधी रात में गैस कटर से काटकर उन्हें गिरफ्तार किये जाने के खिलाफ बार एसोसिएशन सकते में थी। इसके बाद अनिश्चितकालीन न्यायिक कार्य से बहिष्कार के साथ अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग कर लिया। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी विदेश दा, सुजीत बनर्जी, संजय मिश्रा, संदीप सेन गुप्ता,कौशल किशोर, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, संजय तिवारी आदि मौजूद थे

लोहा और कोयला चोरी के खिलाफ अभियान

धनबाद : सीआईएसएफ ने मंगलवार को नई दिल्ली धनसार व गोधर में लोहा और कोयला चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नई दिल्ली में कोयला लदी 11 साइकिल और लोहा लादकर जा रहे हैं तीन मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटर जब्त किया है। सीआईएसएफ ने धनसार थाना को जब्त साइकिल व मोटरसाइकिल सुपुर्द कर दिया। छापामारी का नेतृत्व सीआईएसएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार राठौर कर रहे थे ।बताया जाता है कि विश्वकर्मा परियोजना में खराब पड़े मशीनों से लोहा चोरी कर मोटरसाइकिल के माध्यम से बैंक मोड़ स्थित लोहा गोदाम में खपा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही सीआईएसएफ ने कार्यवाही की। साथ ही साइकिल से नई दिल्ली क्षेत्र में कोयला चोरों के खिलाफ अभियान चलाया।इस अभियान से कोयला व लोहा चोरों में हड़कंप मच गया सीआईएसएफ ने धनसार थाना में कोयला. चोर व मोटरसाइकिल मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है।धनसार पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के संजय व शुकरा नामक युवक इस क्षेत्र में मोटरसाइकिल के माध्यम से लोहा चोरी कर रहे थे.

राजापुर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन

धनबाद : आउटसोर्सिंह में रोजगार व राजापुर परियोजना से होने वाली हैवी ब्लास्टिंग को लेकर मंगलवार को जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के बैनर तले राजापुर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। और प्रबंधन विरोधी नारे लगाए ।वही इस संबंध में कोलियरी कार्यालय में वार्ता हुई। और संघ के लोगों ने प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। वार्ता में उप कार्मिक प्रबंधक विनीत कुमार ने संघ के नेताओं से कुछ दिनों की मोहलत मांगी है।अपने संबोधन में संघ के नेता रामकृष्ण पाठक ने कहा कि विस्थापितों को रोजगार व सुरक्षित जगह पर पुनर्वास नहीं किया गया तो जनता मजदूर संघ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आने वाले 15 मई को उक्त आउटसोर्सिंह को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही चल रहे हैं विभागीय उत्खनन में डीजीएमएस के नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। उसे बंद करें और नियमानुसार उत्खनन करें।अन्यथा जनता मजदूर संघ बच्चा गुट बर्दाश्त नहीं करेगा। इसका पूजोर विरोध करेगा। मौके पर बच्चा सिंह शाहबादी बबलू सिंह धर्मेंद्र पासवान रंजय सिंह बृजेश सिंह राजेश सिंह जीतू साव सुदामा चौहान उमेश दास सुशील सिंह जीतू पासवान सहित आदि लोग मौजूद थे।

घर हो या कार्यस्थल हर जगह सफाई जरूरी

धनबाद : घर हो या कार्यस्थल हर जगह सफाई जरूरी है । इसके लिए हमें दृढ़ संकल्पित होना होगा तभी सफाई के प्रति हमारा उद्देश्य पूरा हो पाएगा। उक्त बातें मंगलवार को ऐना कोलयरी ऑफिस में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर परियोजना पदाधिकारी एस के सिंह ने कही इस दौरान वार्ड 35 के पार्षद निरंजन कुमार के अलावे प्रबंधक और मजदूरों ने संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया और सफाई के प्रति सभी ने संयुक्त रूप से शपथ ली ।पार्षद निरंजन कुमार ने कहा जिस प्रकार हम अपने घर को और घर के आसपास को स्वच्छ रखते हैं। उसी प्रकार हर जगह साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है ।प्रबंधक दिलीप कुमार ने कहा सफाई के प्रति हम सब अपने प्रभाव आदत से ही आने वाली पीढ़ी को सफाई के लिए प्रेरित कर सकते हैं उत्पादन के साथ-साथ स्वच्छता सर्वोपरि है ।मौके पर इंजीनियर एसके राय सहायक प्रबंधक रौशन शर्मा नवल किशोर साव लखन डोम छोटेलाल डोम अबोनी हार्डी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

6 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना

धनबाद । मार्क्सवादी युवा मोर्चा बलियापुर प्रखंड कमेटी की ओर से 6 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता अविनाश महतो ने किया एंव संचालन जयपाल महतो ने की। धरना में मुख्य रूप से मायुमो के जिला अध्यक्ष पवन महतो एंव पुर्व जिला अध्यक्ष बबलू महतो उपस्थित थे। धरना में मुख्य मांगे। धनबाद प्रखंण्ड अंतर्गत धोखरा एंव दामोदर पंचायत को बलियापुर प्रखंड में शामिल किया जाय। बलियापुर अंचल के शेष सभी गाँवों के लिए नये जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दी जाय। उत्र्कमित उच्च विद्यालय ढांगी, बलियापुर (धनबाद) का विलय पर रोक लगाई जाए। विद्यालयों का विलय पर रोक लगाई जाए। बी सी सी एल के क्षेत्र संख्या 10 में आउट सोर्सिंह द्वारा उत्खनन से बलियापुर प्रखंड के सुरंगा, कुसमाटाड, मुकुंदा, अलगडीहा, आमझर आदि पंचायत प्रदूषण से त्रस्त है। बिजली बिल की बढ़ोत्तरी को वापस लिया जाय। धरना के बाद एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार को एक मांग पत्र सौंपा। धरना में मुख्य रूप से मायुमो जिला सचिव अब्दुल मन्नान, लाल चंद महतो, राणा चटराज, गणेश महतो, हीरालाल महतो, लालू महतो, विशाल महतो आदि शामिल थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु स्थल जाँच किया गया

धनबाद। बाघमारा प्रमुख मीनाक्षी रानी गुड़िया द्वारा लुतिपहाड़ी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु स्थल जाँच किया गया।मामला ये है कि कुछ दिन पहले बाघमारा प्रखंड अंतर्गत लुतिपहाड़ी पंचायत के मोo इम्तियाज़ द्वारा बाघमारा प्रमुख को आवेदन दिया गया था कि एक वर्ष पूर्व ही प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु सेक डाटा में नाम दिया गया है लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना से उन्हें वंचित रखा गया है।जानकारी मिलने पर बाघमारा प्रमुख लुतिपहाड़ी पंचायत स्थल जाँच को पहुँची।प्रथम दृष्टता देख बाघमारा प्रमुख द्वारा कहा गया कि लाभुक को आवास मिलना चाहिए बाकि पंचायत सेवक लक्ष्मी नारायण सिन्हा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु नियुक्त समन्वय जितेंद्र साव को कहा गया है कि विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट उन्हें पेश करे।जिसके आलोक में आगे की करवाई कि जाएगी।

Last updated: मई 8th, 2018 by News Desk