Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

आरोपी बाबा

बाबा पर महिला को ठगने का आरोप

धनबाद। ग्रामीणों ने ढोंगी बाबा को पुलिस के हवाले किया । बाबा पर महिला से तीन हजार ठगने का आरोप है । गृह क्लेश दूर करने,महिला की दामाद को शराब का नशा से मुक्त करने और सुख समृद्धि का बाबा ने वायदा किया था ।काम नहीं होने पर रुपये वापस मांग रही महिला पर बाबा ने टांगी से हमला करने की कोशिश की। यह बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी पंचायत की घटना है।

बालू तस्करों में हड़कंप

धनबाद । चासनाला सुदामडीह थाने में खनन विभाग के अधिकारी ने सात अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर थाने को सौंपा। अवैध तरीके से सुदामडीह थाना क्षेत्र के दामोदर नदी घाट से प्रति दिन लगभग सौ से ज्यादा ट्रैक्टर बालु कि ढुलाई हो रही थी। जिसकी शिकायत पाथरडीह कॉल वाशरी निवासी सह मासस नेता हरे मुरारी महतो ने खनन बिभाग सहित झारखण्ड सरकार के उच्च अधिकारी को लिखित में दिया था। उनके शिकायत पर खनन विभाग के अधिकारी पीके साह एंव थाना प्रभारी रविंद्र यादव द्वारा संयुक्त छापामारी कर 7 ट्रैक्टर जब्त किया गया।

ट्रैक्टर जब्त होते ही अवैध कारोबारीयो में हड़कम्प मच गई। धनबाद नगर निगम के एक पूर्व पार्षद एवं उनके समर्थक का हुजुम थाने में जमा हो गये एंव थाना प्रभारी पर थाने में ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। थाना प्रभारी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की बात कही, तब जाकर लोग शांत हुए. सुदामडीह थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालकों पर कार्यवाही की। वहीं दो ट्रेकटर को छोड़ दिया गया, जाँच में उसके कागजात सही पाया गया। साथ ही तीन ट्रैक्टर नई है जिसमें नम्बर अभी लिखा नहीं गया है। छापा मारी होने से अवैध बालू तस्कर सक्ते में है और भय का माहौल हैं ।

लोगों को नहीं मिल रहा है पानी अब करेंगे आत्मदाह

धनबाद। धनबाद नगर निगम के सिमलडीह लॉ कॉलेज इलाके में पीने का शुद्ध पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है।जिसके वजह से लोगों में घोर आक्रोश व्याप्त है।आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री समेत नगर निगम और जिला प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख कर सामूहिक आत्महत्या करने की धमकी दी है. इस क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहाँ पर ना तो कुआं है और ना ही बोरिंग किया जा सकता है।क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहाँ जमीन के नीचे पानी भी नहीं है ।ऐसे में स्थानीय लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।हालांकि स्थानीय लोग समय पर होल्डिंग टैक्स का और निगम के द्वारा लिए जाने वाले जल कर का भी भुगतान किया करते हैं।बावजूद अगर उन्हें पेयजल नहीं मिलेगा तो आक्रोश दिखना लाजमी है। इससे सी मर्ढेकर परेशान नागरिकों ने 11 तारीख को नगर निगम कार्यालय के पास आत्मदाह करने की चेतावनी दे डाली है।

सांसद, विधायक और मेयर का शव यात्रा निकाली

धनबाद। आईएसएम लाहवणी के रहने वाले ग्रामीणों के रास्ते प्रबंधक द्वारा बाउंड्री कर वहाँ के रहने वाले ग्रामीणों को आने-जाने का रास्ता नहीं देने के मामले में आज धनबाद के सांसद पीएन सिंह और धनबाद के विधायक राज सिन्हा एवं प्रबंधक का शव यात्रा निकाला गया रणधीर वर्मा चौक पहुँचकर झाड़ू डंडे से शव को पीटा गया उसके बाद शव दहन किया गया । लाहबनी के मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इस में भाग लिया साथ में सभी ग्रामीण भी सम्मिलित थे। आईआईंटी आईएसएम प्रबंधन और लाहबनी के ग्रामीणों के बीच रास्ता का विवाद कल परवान चढ़ा था जब प्रबंधन और धनबाद पुलिस ने आंदोलनकारी ग्रामीणों पर लाठियाँ बरसा दी थी एक गर्भवती महिला भी चोटिल हुई थी सभी लोग धनबाद थाना हाजत के अंदर और बाहर पुलिस अभिरक्षा में कैद थे आंदोलनकारी नीरज सिंह ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से रास्ता का यह विवाद चल रहा है लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर प्रबंधन के एसीओ राम मनोहर सिंह ने कल रास्ता बंद कर दी. एक और बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा था दूसरी ओर प्रभावित ग्रामीणों को खदेड़ दिया गया लोगों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष था सांसद स्थानीय विधायक और मेयर के खिलाफ शव यात्रा निकाली गई।

कोई ईलाज के अभाव में मर रहा है तो कोई अनाज के अभाव में

धनबाद। मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने आज भूखमरी एवं ईलाज के अभाव में मौत के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन कर झारखंड सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे। प्रदर्शन एवं पुतला दहन के दौरान मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि राज्य की जनता बेहाल हैं। कोई ईलाज के अभाव में मर रहा है तो कोई अनाज के अभाव में दम तोड़ रहा है। हर तरह से जनता बेहाल है और सरकार विकास का ढोल पीट रही है। रिम्स में हड़ताल के कारण 28 मरीजों की मौत हो गई। 35 मरीजों के आॅपरेशन टल गये, ओ. पी. डी. नहीं खुलने से परामर्श लेने आये 500 से अधिक लोगों को वापस लौटना पड़ा। जूनियर डॉक्टर एवं नर्सों की हड़ताल एवं रिम्स प्रबंधन के घोर लापरवाही के कारण मरीज एवं उनके परिजनों को शारीरिक -मानसिक एवं आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा 40 घंटे की हड़ताल के बाद राज्य सरकार की निंद खुली, रिम्स में हड़ताल चल रहा था। दुसरी ओर मंत्री और सचिव दिल्ली में घूम रहे थे, जो सरकार रिम्स नहीं चला पा रहा है वह एम्स खोलने की बात कह रहा है। श्री महतो ने राज्य में भूख से हो रही मौत को पूर्ण रूप से जिम्मेवार खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय पर ठहराते हुए नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा की मांग की ओर आगे कहा कि गिरिडीह जिले के मंगरगड्डी गाँव निवासी सावित्री देवी की मौत भूख से हो गयी। दूसरे दिन चतरा के मीना मुशहर की मौत भूख से हो गयी। राज्य में सितम्बर 2017 से अब तक 11 लोगों की भूख से मौत हुई है। जबकि भूख से होने वाली मौत एक जघन्य अपराध है, बावजूद इसके झारखंड सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है। राज्य के अधिकांश गरीबों के राशन कार्ड में त्रुटियाँ हैं। किसी का आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो किसी को विभागीय लापरवाही के कारण नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों से हटाकर 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर उनका नाम ट्रांसफर कर दिया गया है। गरीबों के साथ भागमभाग की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। श्री महतो ने जोर देते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं से आधार को तत्काल प्रभाव से डी लिंक किया जाय एवं सरकार से मांग करते हैं कि सरकार द्वारा गठित समिति द्वारा लिये गये तमाम निर्णयों को सार्वजनिक किया जाय जो कि भूखमरी से हो रही मौतों की जाँच करने एवं भूखमरी से बचने के लिए नीतिगत रूप में समिति के द्वारा लिए गए हैं। श्री महतो ने अंत में कहा कि ईलाज एवं अनाज के अभाव में झारखंड में लगातार हो रही मौतों पर राज्य के मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। पुतला दहन एवं प्रदर्शन में मुख्य रूप से सतीश महतो, राणा चटराज, चंदन महतो, शीतल दता, मो0 सलमान, दीपक महतो, नरेंद्र महतो, कुंदन महतो, तबरेज अंसारी, मो0 सज्जाद, दिनेश महतो, कृष्णा प्रमाणिक, सुमित दे, मंटू महतो, अजय चौहान, चंडी पाल, भुवनेश्वर महतो, दुर्गा चरण प्रमाणिक आदि शामिल थे।

अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर ने कर्मी को कुचला मौके पर मौत

कतरास। गुरुवार को सुबह 8:00 बजे कतरास आकाश किनारी निवासी बीसीसीएल कर्मी कैलाश चौधरी 58 वर्षीय अपनी साईकिल से राम कानाली स्थित कोलयरी अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे।तभी भगत सिंह चौक पर तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर जिसका नंबर जेएच 10एजे 18 16 जिस पर अवैध पत्थर लदा था ने कैलाश चौधरी को कुचल दिया। जिससे कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चिरुडिह निवासी मनोज सिंह के नाम से रजिस्ट्रेशन है। उग्र ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का हवा खोल दिया और मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम-के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 1 के पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में नियोजन एवं मुआवजे की मांग को लेकर कतरास राजगंज मार्ग को जाम कर दिया। घटना के बाद यूनियन के नेता राजेंद्र प्रसाद राजा एवं पार्षद विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में बीसीसीएल अधिकारी ए जी एम जे डी निगम मुख्य कार्मिक प्रबंधक इनके सहा परियोजना पदाधिकारी के आर सत्यार्थी कार्मिक प्रबंधक राहुल मंडल जॉन सिंह राममूर्ति सिंह पंकज कुमार सिंह हरेंद्र सिंह रामचंद्र पासवान विमलेश कुमार चौबे जिला परिषद सदस्य शुभाष राय संजय राम ने प्रबंधन से वार्ता कर मृतक के छोटे बेटे विजय को तुरंत नियोजन दिलवाया। नियोजन मिलने के लगभग 8 घंटे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया। बताते चलें कि कतरास होकर प्रत्येक दिन सैकड़ों अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर तेज गति से पार होते हैं जो पत्थर आकाश किनारे कोलयरी छाताबाद, कैलुडीह,चैतुडीह से लोड किया जाता है। और उसे आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से बेचा जाता है। बीसीसीएल के इस अवैध पत्थर के कारोबार में बीसीसीएल प्रबंधन एवं प्रशासन की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। बताते चलें कि कतरास भगत सिंह चौक पर कुछ लोगों के द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर अवैध तरीके से ईंटा गिट्टी बालू बेचा जाता है जिसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। प्रशासन भी इन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाती है। बताते चलें कि गुरुवार को बीसीसीएल कर्मी का शव सड़क पर पड़ा हुआ था परिजनों की चीत्कार से आसपास का माहौल गमगीन हो रहा था कुछ समय अवैध ईंटा गिट्टी बालू बेचने वाले पुलिस बल को अपनी दुकान में बैठा कर चाय पानी और नाश्ता करवा रहे थे। जिसको देखकर लोगों को भी आश्चर्य हुआ कि जिस प्रशासन पर अवैध कारोबार अतिक्रमण लोगों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है वहीं प्रशासन के लोग अतिक्रमणकारियों से सांठगांठ कर दुकान में बैठ कर नाश्ता कर रहे है।

डीवीसी के लोडशेडिंग से धनबाद वासियों का उड़ा नींद

धनबाद।सरकार के निर्देशों की किस तरह धज्जियाँ उड़ती है यह देखना है तो आप यहाँ देख सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों को किस तरह 24 घंटे बिजली मिले इस जुगत में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर झारखंड बिजली वितरण निगम तो कभी डीवीसी उनके प्रयासों को विफल करने में लगा हुआ है। जिले की बात करें तो झारखंड बिजली वितरण निगम गर्मी शुरू होने के पूर्व अपनी आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिये दिन में कई कई घंटों तक मेनटेनेंस के नाम पर बिजली काट रही है। इस बीच डीवीसी के एक नये फरमान ने कोयलांचल वासियों के रातों का चैन भी उड़ा दिया है। डीवीसी ने फरमान जारी करते हुए कहा कि रात के नौ बजे से मध्य रात्रि एक बजे तक के बीच साढ़े तीन घंटे तक शट डाउन करने की घोषण की है, वह भी मेनटेंनेंस के नाम पर। यही नहीं बीती रात से डीवीसी इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है। अब कोयलांचलवासियों को यह नहीं समझ में आ रहे है कि इस भीषण गरमी में क्या करें और किसी कोसें खुद को, बिजली विभाग को, डीवीसी को, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को या फिर सरकार को। इस मुद्दे पर सांसद पीएन सिंह व विधायक राज सिन्हा ने इस फैसले की निंदा की ओर कहा कि राज्य सरकार व विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी। साथ ही कहा कि रात में लोग अपने घर आराम करने लौटते हैं लेकिन यदि डीवीसी रात में भी बिजली काटेगी तो यह प्रताड़ना के समान होगा। वहीं बिजली आपूर्ति विभाग के जीएम ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत डीवीसी के चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर रात में दस बजे से सुबह छह बजे तक बिजली नहीं काटने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहाकि इससे लाॅ एंड आॅर्डर बिगड़ने की संभावना है। दूसरी ओर आम उपभोक्ता भी लगातार बिजली के गायब रहने से काफी दुखी दिखा। इससे न सिर्फ बिजली बल्कि पानी की समस्या भी उत्पन्न हो जाएगी।उन्होंने सरकार से अविलंब बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की।

9 को एससी ,एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ कांग्रेस का महारैली

धनबाद। आगामी 9 जून को चंदनकियारी स्थित बिनोद बिहारी स्टेडियम में एससी एसटी, एक्ट में सरकार के इसारे पर संशोधन किया जा रहा है इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा महा रैली का आयोजन किया गया है | महा रैली का सफल बनाने को लेकर गुरुवार को एससी एसटी अध्यक्ष सह पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने सर्किट हॉउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कि संविधान के साथ किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दिया जाएगा, चंदनकियारी की धरती से एससी एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में विशाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें धनबाद बोकारो समेत कई जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग लगे साथ ही इस सम्मलेन के आधार पर देश की राजनीति पार्टियों का दिशा और दशा तय करेगी। मौके पर जिलाध्यक्ष विजेंदर सिंह, रविंदर वर्मा, अशोक सिंह,कपिल महतो,मदन महतो, सोनू कुमार, कामेश्वर प्रसाद,कुलदीप यादव, मिथिलेश सिंह, विक्की सिंह, पिंटू महतो, संजय कुमार, नंदू पासवान, कौशिक मुखर्जी आदि मौजूद थे

रास्ता को लेकर सांसद, विधायक व मेयर का फूंका पुतला

धनबाद। आइआइटी आइएसएम प्रबंधन व लाहबनी बस्ती के बीच का विवाद थमने के बदले बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को लाहबनी की सैंकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों ने सांसद, विधायक, मेयर व आइएसएम प्रबंधन का पुतले का शवयात्रा निकालकर जिला मुख्यालय पर फूंका। साथ ही रास्ता नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा भी की। इस दौरान लाहबनी के स्थानीय में काफी आक्रोश देखा गया। आक्रोशितों का कहना था कि विगत 130 सालों से लाहबनी के लोग उस रास्ते का उपयोग कर रहे थे जिसे साजिश के तहत बंद कर दिया गया। यहीं नहीं जब बुधवार को वहाँ की महिलाओं व बच्चों पर पुलिस की बर्बरता पूर्वक कार्यवाही हो रही थी तो सांसद व विधायक को फोन किये जाने पर किसी ने सूध लेने की भी कोशिश नहीं की। इसका खामियाजा आने वाले दिनों में उन्हें भुगतना पड़ेगा। वक्ताओं ने कहाकि रास्ता के लिये उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि उन्हें रास्ता मिल नहीं जाता। इस मामले पर जब सांसद और विधायक से संपर्क साधा तो पता चला कि दोनों जिले से बाहर है आने पर इसका समाधान किया जाए। एक ओर जहाँ आइआइटी आइएसएम प्रबंधन अपने कैंपस की सुरक्षा के लिये रास्ता बंद कर चुका है वहीं रास्ता के लिये लाहबनी के निवासियों ने कमर कस ली है जबकि जिला प्रशासन की इस मामले में अगंभीरता स्थिति को दिन प्रतिदिन बिगाड़ते जा रहा है। जल्द ही इस मामले में प्रशासन व राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस निदान नहीं निकाला जाता है तो फिर माहौल काफी खराब हो जायेगा। मौके पर अतुलानंद झा भास्कर सुमन झा पीयूष कुमार रीता देवी सुनीता देवी रीना देवी प्रमिला देवी उजाला देवी सविता देवी सुलोचना देवी रीता देवी दिलीप महतो हीरालाल महतो सुदेश महतो जोकि जोकि ठाकुर संजीव ठाकुर लखन साव राजेश कुमार आदि लोग शामिल थे

पीएम नरेन्द्र मोदी के सीधे संवाद

धनबाद । धनबाद जिले में एनआईसी सेंटर में भी हुआ पीएम का संवाद शुरू होने के बाद 12 की बजाय महज पाँच लाभार्थी ही शामिल हुए। लाभार्थियों ने विभाग पर समय से सूचना नहीं देने का आरोप लगाया। जिला समाहरणालय के एनआईसी सेंटर जन औषधि केंद्र,घुटना प्रत्यारोपण और स्डैंड उपचारित लाभार्थियों से पीएम मोदी ने सीधा संवाद किया। जिसमें झारखंड केधनबाद जिला के लाभार्थियों से पीएम ने सीधा संवाद करने की उम्मीद थी मगर रामगढ जिले को ही मौका मिला ।

मोतीनगर फ़िल्टर प्लांट में सभा

धनबाद । आज चासनाला न्यू मोतीनगर फ़िल्टर प्लांट में एक सभा हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह टाइगर फ़ोर्स के ज़िलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह शामिल हुए। इस मौके पर सैकड़ों महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। मुख्य रूप से संजू महतो, समीर बाउरी,सुभाष सिंह, गोवर्धन मंडल,सविता देवी, पिंकी देवी, रिंकी देवी, नमिता देवी, सुसीला देवी, सुनीता देवी, मिना देवी ,मालवा देवी आदि उपस्थित थे ।

Last updated: जून 7th, 2018 by News Desk