welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

ठेकेदार को भी 26 दिन काम नहीं मिलना चाहिए

धनबाद । सेल कोलियरी डिवीजन के अंतर्गत चासनाला कोलियरी के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मंगलवार को ठेका मजदूरों की 7 सूत्री मांगों को लेकर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले में एक जुलूस निकाले गए और प्रदर्शन कर सभा किया गया सभा की अध्यक्षता चासनाला के शाखा सचिव सुंदर लाल महतो ने किया और संचालन जोगिंदर महतो ने किया । मौके पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष एसके बख्शी ने कहा कि हम लोग ने मजदूरो के 7 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा दिया है जिसमें ठेका मजदूरों को 26 दिन का काम दिया जाए ,अगर मजदूर को 26 दिन का काम नहीं दिया गया तो ठेकेदार को भी 26 दिन काम नहीं मिलना चाहिए ,खदान के अंदर कोयला काटने का काम प्रमानेंट मजदूरों का काम है, मैनेजमेंट अनलीगल काम करा रहा है यह काम परमानेंट मजदूरों का है ,अन्य कोलियरी में जिस तरह से सैलरी मजदूरों को पेमेंट किया गया है तो खदान मजदूर को परमानेंट क्यों नहीं किया जाए, 20 वर्षों से काम कर रहे थे का मजदूरों का उचित वेतन दिया जाए ,डॉक्टर के द्वारा असंगठित मजदूरों को बाहर से दवाई लिखे गए दवा का पैसा का भुगतान किया जाए ,भी टी सी सभागार में कराए जा रहे ठेका मजदूरों को ट्रेनिंग का पैसा का भुगतान किया जाए ,कार्य अनुसार पदोन्नति दी जाए ,सभी कार्यरत मजदूरों का 4 साल में एक बार पदोन्नति दी जाए, रिडक्शन ऑफ एडिशनल वन इंक्रीमेंट कटौती का सही-सही साक्ष्य एवं जानकारी दी जाए, आदि मांगों पर प्रबंधन 15 दिनों के अंदर सकारात्मक पहल नहीं करता है तो बिहार कोलियरी कामगार यूनियन जोरदार आंदोलन करेगा इससे होने वाली क्षति पूर्ति की जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी मौके पर संतोष दास, जबाहरलाल महतो, गोपाल लाल, कार्तिक ओझा ,राजप अंसारी ,शक्ति पदों महतो आदि थे ।

अधिक से अधिक बृक्ष लगाए

धनबाद। पर्यावरण दिवस के मौके पर आज धनबाद कोयलांचल में जगह-जगह बृक्षा रोपण एवं पेड़ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | एक ओर जहाँ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पार्षद प्रियंका देवी के हाथो लोगों को पेड़ वितरण किया गया दूसरी ओर अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मलेन के द्वारा पार्क मार्किट स्थित बृक्षा रोपण का कार्यक्रम किया गया | पार्षद प्रियंका देवी ने कहा कि अधिक से अधिक बृक्ष लगाए जिससे जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्खनन कंपनी पेड़ काट रही मगर पेड़ नहीं लगा रहा है जिससे आगे जा कर हमलोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा साथ ही उन्होंने जिले के सभी संसद विधायक को पेड़ लगाने की अपील की | पार्षद अंकेश राज ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जितनी ज्यादा हो सके लोग पेड़ लगाए जिससे पर्यावरण बना रहे।

पर्यावरण को बचाना है पेड पौधे लगाना है

धनबाद । गोविंदपुर में भोल्लवो कम्पनी की ओर से आज पर्यावरण दिवस मनाया गया। भोल्लवो कम्पनी के सभी पदाधिकारी एवं वर्कर सैकड़ों की संख्या में पूरे गोविंदपुर के सडको पर भोल्लवो के बैनर तले यह नारा लगाया गया,”पर्यावरण को बचाना है पेड पौधे लगाना है “” एच आर मैनेजर गौतम प्रमाणिक के नेतृत्व में यह पर्यावरण दिवस मनाया गया। एम आर शशी नाथ सिंह ने बताया कि पूरे हिंदुस्तान में भोल्लवो कम्पनी के द्वारा यह पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, साथ ही संदीप धारा, अरुण कुमार, ज्योतिष प्रकाश, संजीव कुमार वर्मा, विमल कुमार के साथ-साथ सैकड़ों भोल्लवो कम्पनी के साथीगंन शामिल हुए।

पुलिस के हाथ खाली है

धनबाद । चोरी की घटना को घटे 67 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली है अब तक नहीं मिला चोरों का कोई सुराख । अनुसंधान के नाम पर जमीनों पर लकीरें पीट रही है पुलिस । सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह अजमेरा स्थित अर्जुन पासवान और गोकुल ठाकुर के आवास से लगभग ₹1,30,000 के सामान की चोरी हुई । बताते हैं कि अर्जुन पासवान दो जून को ऋषिकेश से डिफेंस विभाग से सेवानिवृत्त होकर घर आए हैं, और घर में सारा परिवार के मौजूदगी में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सबसे पहले मुख्य ग्रिल गेट का ताला तोड़कर रूम में प्रवेश किया और एक बक्से में रखे हुए मोबाइल और नगद ₹22,000 निकाल लिया तथा दूसरे रूम की अलमारी खोल कर कुछ आभूषण की चोरी कर ली और बक्से को पाथरडीह अजमेरा स्थित एच, डीअजमेरा के बाउंड्री वॉल के जंगल में फेंक दिया, जिसे परिजनों ने उठा कर घर लाया, अर्जुन पासवान ने इस चोरी की घटना सूचना सुदामडीह पुलिस को दिया ,वही ठीक रोड के सामने ऑपोजिट साईड गोकुल ठाकुर का आवास में आंगन के रास्ते अंदर प्रवेश कर टेबल पर रख एक मोबाईल और गोकुळ ठाकुर का फुल पैंट का पॉकेट से 20,000 नगद लेकर छत के रास्ते फरार हो गए और उनका पैंट को छत पर फेंक दिया, गोकुल ठाकुर के छोटे पुत्र दिलीप ठाकुर ने इस चोरी की घटना की शिकायत सुदामडीह पुलिस को दे दिया है ,वही इस चोरी की घटना से लोगों में दहसत का माहौल है स्थानीय लोगों ने बताया कि सुदामडीह पेट्रोलिंग गाड़ी सिर्फ में रोड में ही पेट्रोलिंग करती है, यहा तक नहीं आती है,वही पाथरडीह अजमेरा स्थित एचडी अजमेरा के बाउंड्री वॉल के गेट के समक्ष शराबी का अड्डा लगा रहता है ,रात के करीबन 2:00 बजे रात तक रहता है, जिस कारण यहाँ पर चोरी की घटनाएं लगातार ईजाफा हो रही है जिसे सुदामडीह पुलिस रोकने में नाकाम है। पुलिस मामले की सिर्फ छानबीन जाँच तक ही सीमित रह जाती है।

लड़की की मां ने किया चप्पलों से पिटाई

धनबाद। जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड कॉलोनी में निर्मल सिंह नामक व्यक्ति द्वारा एक विछिप्त बच्ची को अपने घर में घुसा के गलत नियत से गलत करने का प्रयास करने के क्रम में उसकी मां ने उस व्यक्ति को किया बुरी तरह से चप्पलों से पिटाई मामला बाल कन्या ट्रस्ट के संज्ञान में आया इस मामले को लेकर आज जोगता थाना में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। निर्मल सिंह टाटा कोलवरी में सिक्योरिटी अधिकारी बताया जाता है निर्मल सिंह पहले भी दो मामलों में एक रोड जाम में औऱ एक रंगदारी मामले में जेल जा चुका है अभी बेल पर बाहर है मामला आज सुबह का बताया जा रहा है।

ट्रक ने पुल को मारी ठोकर

धनबाद । पुल से नीचे गिरी ट्रक। मैदा लदा था ट्रक में ।तेज रफ्तार में ट्रक ने पुल को मारी ठोकर। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल । इलाज हेतु पीएमसीएच भेजा गया। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा पुल पर घटी घटना।मौके पर पहुँची पुलिस ।।

तीनों विजेताओं को मिली साइकिल

धनबाद। समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक बार पुनः समाधान के टीम ने अनोखी पहल कर शहरवासियों को संदेश देने का काम किया है जिसकी शुरूआत बियाडा पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिस में मुख्य रूप से धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त श्रीमान राजीव रंजन एवं के के ग्रुप के श्रीमान रवि चौधरी अलौकिक ग्रुप के श्रीमान रितेश शर्मा देवघर से चलकर आए समाज सेवी विनोद वर्मा ने संयुक्त रूप से समाधान के स्वयंसेवक के साथ साइकिल रेस में भाग लिया जो रणधीर वर्मा चौक से लेकर एसएसएलएनटी कॉलेज सिटी सेंटर पूजा टॉकीज होते हुए पुनः रणधीर वर्मा चौक तक कार्यक्रम को अंत किया। समाधान के संचालक चंदन सिंह ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर युवाओं के साथ साइकिल रैली झरिया थाना मोड़ से शुरुआत की गई जो कि बस्ताकोला धनसार बैंक मोड़ होते हुए सिटी स्टाइल तक रेस को प्रतियोगिता के रूप में करवाया गया। जिसमें कि प्रथम 3 प्रतिभागी को मुख्य अतिथियों द्वारा साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया जिसमें की प्रथम स्थान पर साहिल सिंह द्वितीय स्थान पर सोनी कुमारी और तृतीय स्थान पर विशाल वर्मा रहे। शहीद शशिकांत पांडे के माता पिता भी कार्यक्रम में भाग लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाधान की टीम द्वारा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए उन्होंने बधाई दी और सभी शहर वासियों से अपील किया कि जीवन में मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए नित्य दिन साइकिलिंग करने की आवश्यकता है जिसका संदेश आज समाधान टीम साइकिल रेस का आयोजन कर दीया ऐसे कार्यक्रम से शहरवासियों को जागरुक होने की आवश्यकता है ।। मौके पर समाधान के चंदन रविंद्र अविनाश बिट्टू राजा विशाल साहिल खुशाल बिट्टू रौशन अभिषेक आबदा जाहिदा दीपा सोनी स्नेहा राखी आदि मौजूद थे।

ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण किया

धनबाद ।। मंगलवार को सिन्दरी कॉलेज, राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाईं-॥ के स्वयंसेवकों ने गाँव में पर्यावरण दिवस मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विशु मेघनानी ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण किया. सभी ने एक-एक पौधा गोद लिया और उसके संरक्षण कि जिम्मेदारी ली। वहीं स्वयंसेवकों ने गाँववालों को पर्यावरण का महत्त्व बतलाया. कहा वृक्ष पर्यावरण का मख्य घटक है इसे नहीं कटना चाहिए, यह प्राणवायु का उत्सर्जन करते हैं, कार्बन डाईआॅक्साइड, मोनोआॅक्साइड व अन्य विशैली गैसों को अवशोषित करते हैं तथा मृदा संक्षारण को रोकते हैं इसलिए हमे इनका संरक्षण करना चाहिए। रसोइ में पकवान तैयार करने हेतु स्वच्छ इंधन को उपयोग में लायें। कोयला, चारकोल/लकडी, गोयठा, आदि का प्रयोग न करें इससे वायु प्रदूषण होता है। मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे जिसके लिए जैविक खाद् का प्रयोग करने व उर्वरक/यूरिया आकर्बनिक लवण है इसलिए इसका प्रयोग न करने के लिए आग्रह किया। स्वयंसेवकों में हर्षा श्रीवास्तव, सुसमा पाण्डेय, करिशमां कुमारी, आशीष कुमार सिंह, अमरनाथ तिवारी, विष्णु कुमार, विवेक कुमार, प्रदिप कुमार, ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि में राकेस कुमाव रवानी, आदि उपस्थित थे ।।

महाधरना रेल दो या जेल दो 341 वे दिन अनवरत जारी

धनबाद -कतरास-चंद्रपूरा बन्द रेल लाइन चालू को पुनः चालू कर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरु करने की माँग को लेकर पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में डीसी रेल लाइन के मुद्दे को लेकर रेल आंदोलनकारियो ने आज धनबाद के डीआरएम श्री अनिल कुमार मिश्रा, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री आधार राज व बीसीसील प्रबंधन के एजीएम जे डी निगम के साथ वार्ता की ।वार्ता में पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी ने धनबाद के डीआरएम श्री अनिल कुमार मिश्रा से माँग की है कि बन्द डीसी रेल लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरु करे इस पर श्री अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि रेलवे भी चाहती हैं कि डीसी रेल लाइन पर पूर्व की भांति यात्री गाड़ी व माल गाड़ी चले लेकिन धनबाद रेल मंडल चाहते हुये भी ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं करवा सकती क्यो की डीसी रेल लाइन पीएमओ आफिस और रेलवे बोर्ड के द्वारा बन्द की गई है जब तक डीजीएमएस रेलवे बोर्ड को अनापत्ति पत्र नहीं दे देती ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है रेलवे भी डीजीएमएस के सम्पर्क में है प्रयास जारी हैं कि डीसी लाइन फिर से शुरू हो वैकल्पिक मार्ग का भी कार्य कत्रासगढ़स्टेशन निशितपुर भाया टुंडु होल्ट का प्रयास चल रहा है राइट्स ने अपना सर्वे का कार्य पूरा कर रेलवे बोर्ड को सौंपा दिया है रेलवे बोर्ड ने इसकी स्वीकृति भी दे दी हैं इस कार्य को करने में लगभग 05 -06 वर्ष लगेंगे। पार्षद डॉ० विनोद गोस्वामी ने माँग किया कि तत्काल लिंक लाइन कत्रासगढ़स्टेशन भाया निशितपुर गोमो -चंद्रपूरा के रास्ते राँची तक डीसी इंटर सिटी यात्री ट्रेनों को चलाया जाय क्योंकि ये क्षेत्र अग्नि प्रभावित नहीं है इससे यात्रियों के साथ-साथ रेलवे को भी राजस्व का भी लाभ होगा श्री गोस्वामी ने ये भी कहा कि तत्काल सोनारडीह होल्ट से बोकारो रांची के लिये दो जोड़ी मेमू ट्रैन अबिल्ब चलाया जाय आम लोगों को बोकारो रांची से सम्पर्क टूट गया है यात्रि ट्रेनो को चलने से रेलबन्दी से प्रभावित लोगों को राहत मीलेगी इस पर डीआरएम श्री अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि ये अच्छा प्रस्ताव है मैं इसे रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिये भेज देंगे।वार्ता में शामिल वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री आधार राज ने कहा कि रेलवे भी चाहती है कि कत्रासगढ़स्टेशन का अस्तित्व बचा रहे लेकिन ये तभी संभव है जब कत्रासगढ़ स्टेशन -निश्चितपुर लिंक लाइन पर माल गाड़ी चले तब ही यात्री गाड़ी चलेगी क्योंकि जब तक रेलवे को राजस्व नहीं मिलेगा तब तक़ यात्री ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है कत्रासगढ़स्टेशन को चालू रखने के लिये लिंक लाइन पर माल गाड़ी चलाना ही पड़ेगा नहीं तो ये लिंक लाइन अभी बन्द हैं रेलवे प्रयास में है कि लिंक लाइन चालू रहे तभी कत्रासगढ़स्टेशन का अस्तित्व बचा रहेगा नहीं तो भविष्य में नहीं बच पायेगा इसके लिये कतरास का रेलवे साइडिंग को शुरू करना अनिवार्य है। इस पर पार्षद श्री गोस्वामी ने कहा कि हमलोगों को कोई आपत्ति नहीं है माल गाड़ी के साथ-साथ हमलोगों को धनबाद -राँची लिए यात्री गाड़ी देना ही होगा जब माल गाड़ी चल सकती है तो यात्री ट्रेन क्यो नही। वार्ता में जेएमएम के वरीय नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा डॉ० राम कुमार शर्मा शिवेश विश्वकर्मा प्रभात केडिया छेदी कुमार अजय सिंह ललित सिंह किशन पंडित नुरुल अंसारी जमील अंसारी मनोज तूरी समेत रेल आंदोलनकारी शामिल थे।

जल भंडारण कार्य हुआ प्रभावित

धनबाद ।। विद्युत सब स्टेशन से जामाडोबा वॉटर वोर्ड में जानेवाली 11 हजार केबुल में रविवार को आई हल्की बारिश के कारण हुई तकनीकी खराबी के कारण जल भंडारण कार्य हुआ प्रभावित सोमवार को 11 हजार वॉल्ट में सिंहल फेस को ठीक करने में जल कार्य अधीक्षक दल बल के साथ जुटे हुए है। जामाडोबा वॉटर बोर्ड के कर्मियों ने बताया कि जामाडोबा विद्युत सव स्टेशन से वॉटर वोर्ड में 11 हजार केबुल से विद्युत आपूर्ति की जाती है रविवार की शाम बूंदा बूंदी वारिश के कारण लाइन सिंहल फेस हो गया। जिससे कि 9 एमजीडी,12 एमजीडी में जल भंडारण कार्य नहीं हो सका। सोमवार की सुबह ठेका मजदूरों के सहयोग से केबुल मरम्मती का कार्य चल रहा है।देर शाम के बाद बिधुत आपूर्ति बहाल होगी तब जल भंडारण हो पायेगा।

सोमवार को प्रि मानसून की पहली बारिश में ही जलापूर्ति व्यवस्था चरमराई जिससे झरिया वन एवं टू की जनता को पानी का किल्लत झेलना पड़ा।जल कार्य अधीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि केबुल में आये तकनीकी खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिसे जल्द ही ठीक कर जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु किया जाएगा।

22 घन्टे तक बिधुत आपूर्ति बाधित

धनबाद ।। डिगवाडीह विद्युत सब स्टेशन में तीन केबुल पंचर हो जाने से क्षेत्र में 22 घन्टे तक बिधुत आपूर्ति बाधित रहा। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार को 5.45 में हल्की बूंदा बूंदी के दौरान ठेकेदार द्वारा कार्य में की गई लापरवाही से सिटी केबुल,पिटी केबुल,ब्रेकर केबुल पंचर हो गया जिससे पूरी तरह ऑपरेशन सिस्टम बैठ गया। जिससे कि सब स्टेशन के क्षेत्र बनियहिर,भागा, फुसबंग्ला, डिगवाडीह, पाथरडीह,भौरा आदि में अंधेरा छा गया।सोमवार की सुबह एस डी ओ आलोक करकेटा ने मेंडेड बिजली कर्मियों के सहयोग से केबुल को ठीक कराया 3.45 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल होनो से लोगों ने राहत की सांस ली।

बाघमारा प्रखंड के झींझी पहाड़ी पंचायत में लाखों का घोटाला

धनबाद। बाघमारा, के झींझी पहाड़ी पंचायत के उपमुखिया अमलेश सिंह ने बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर कार्यवाही कि मांग की. उन्होंने बताया कि उनके पंचायत में वित्त वर्ष 2017-2018 में 14वें वित्त के विकास योजनाओं में बिना धरातल पर कार्य किए लगभग 20 लाख रुपए कि निकासी कर ली है और एक भी योजना धरातल पर नहीं है. इस घटना के बाद बाघमारा प्रखंड पर फिर भ्रष्टाचार का दाग लग गया. आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले भी झींझी पहाड़ी पंचायत में मनरेगा के योजनाओं में 19 लाख 14 हजार रुपये का घोटाला सामने आया था और अब 14वें वित्त में भी घोटाला का मामला सामने आ रहा है. झींझी पहाड़ी पंचायत के उपमुखिया अमलेश सिंह और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नरेन्द्र महतो ने 7 दिनों के अंदर जाँच की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है ।।

ग्रीष्मकालीन वुशु बॉक्सिंह योग सेपक टकरा शिविर संपन्न

धनबाद। धनबाद जिला वुशु ,बॉक्सिंह, योग सेपक टकरा संघ द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन कलाभवन परिषद में 27 मई से  4 जून तक की गई थी। जिसमें जिले के करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था इस शिविर में सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित की गई साथी सभी खेलों के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया सम्मानित करने का तर्ज जिन खिलाड़ियों ने कैंप के दौरान अपना परफॉर्मेंस सबसे अधिक बढ़ाया है उन्हें आयोजक की ओर से सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले वुशु खिलाड़ी बालक वर्ग में रोहित मोदी नासिर हुसैन शुभम कुमार रजक, बालिका वर्ग में शीतल कुमारी, मनीषा कुमारी आदित्य कुमारी, बॉक्सिंह खिलाड़ी बालक वर्ग में शिवम कुमार राहुल कुमार प्रसाद अमन कुमार यादव, बालिका वर्ग में खुशबू कुमारी, प्राची कुमारी अंजली कुमारी, योग खिलाड़ी बालक वर्ग में संतलाल महतो, ओम प्रकाश, नवीन कुमार बालिका वर्ग में पायल कुमारी, नंदनी कुमारी, मुस्कान  सिंह, सेपक टकरा बालक वर्ग में रंजीत कुमार रजक, बालिका वर्ग में बेबी कुमारी सम्मानित की गई समापन समारोह में सभी अतिथियों को संघ द्वारा तुलसी का पौधा देकर घर में सम्मानित किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर धनबाद जिला सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार धनबाद जिला क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष ललन कुमार धनबाद जिला शूटिंग संघ के महासचिव संजय तिवारी धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज कुमार लाला धनबाद जिला बास्केटबॉल संघ    के महासचिव कलोल समानता धनबाद जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव सम्राट चौधरी धनबाद जिला टेनिस संघ के महासचिव असीत सहाय धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव लक्ष्मीकांत सिन्हा धनबाद जिला बॉक्सिंह संघ के महासचिव परितोष कुमार धनबाद जिला वुशु संघ के महासचिव शशिकांत पांडे धनबाद जिला साइकिलिंग संघ के महासचिव ब्रह्मदेव यादव धनबाद जिला सेपक टकरा संघ की महासचिव सुषमा कुमारी धनबाद जिला वुशु संघ के उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो धनबाद जिला योग संघ की कार्यकारी सचिव कुसुम महत्त्व दिनेश यादव मुरारी वर्णवाल आशीष जायसवाल धनबाद जिला बॉक्सिंह संघ के कोषाध्यक्ष रवि कुमार अजय कुमार सिंह देवेंद्र कुमार महतो मंटू पांडे अरविंद कुमार आदि मौजूद हुए विभिन्न जिला संघ के पदाधिकारी ने इस शिविर को सराहा और खिलाड़ियों के डिसिप्लिन को भी सराहा सभी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की शिविर का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए इससे खिलाड़ियों के कौशल में विकास होता है इस शिविर के संयोजक एवं धनबाद जिला वुशु संघ के महासचिव शशिकांत पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि धनबाद में एक दिन वह समय आएगा जब धनबाद में खेल के सुविधा हेतु प्रत्येक खेल का एक स्टेडियम होगा और यहाँ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना ख्याति प्राप्त करेंगे एवं अंत में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद योग संघ की कार्यकारी सचिव कुसुम महतो ने की।

साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

धनबाद। धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चौथे ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस का साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने साइबर अपराधियों के सरगना को जहाँ देवघर जिले से पकड़ा है वहीं उसके दो अन्य सहयोगियों को दुमका जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही ठीक दिवाली के पहले दरभंगा बिहार में पदस्थापित बजाज इलेक्ट्रीकल के डिप्टी मैनेजर की शिकायत पर की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के तीन एटीएम, तीन पासबुक और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं।

जल दो या जेल दो’ के नारों के साथ महिलाएँ उतरी सड़क पर, किया प्रदर्शन

धनबाद ।। धनबाद में पानी की समस्या को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा कि महिला मोर्चा ने आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। महिला मोर्चा के सदस्यों ने सिर पर हडीया-डेगची लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया।महिला मोर्चा के सदस्यों ने सीधे तौर पर सूबे के मुखिया रघुवर दास पर पानी की समस्या कि अनदेखी का आरोप लगाया और इस्तीफा देने की मांग की। महिला मोर्चा का सीधे तौर पर कहना था कि या तो हमें जल दो या हमें फिर जेल दो इन नारों के साथ महिलाओं ने सड़क पर मिट्टी के हडिया को भी पटक कर फोड़ डाला और अपने गुस्से का इजहार किया। गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सप्ताह व्यापी आंदोलन छेड़ रखा है और इसी आंदोलन के तहत आज पांचवें दिन जेएमएम की महिला मोर्चा ने सड़क पर प्रदर्शन किया।

Last updated: जून 5th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network