Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

पुतला दहन करते युवा कांग्रेसी

बिजली बिल बढ़ोत्तरी के विरोध में सीएम का पुतला दहन

धनबाद। बिजली बढ़ोत्तरी व जिले में गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस के सदस्यों ने शनिवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका। नेतृत्व कुमार संभव सिंह कर रहे थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हुए इन दिनों जिले में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है इससे गृहणियों के साथ-साथ बच्चे कि पढ़ाई भी बाधित हो रहा है, फिर भी राज्य सरकार बिजली सुधारने की वजह और ज्यादा यूनिट बढ़ा दी है। जिले में इन दिनों खुलेआम चोरी, डकैती, दुष्कर्म जैसी घटना बढ़ गया है जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहे है। साथ ही वक्ताओं ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर विधि व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो हम सभी कांग्रेसी जन आंदोलन के माध्यम से रघुवर सरकार पर दबाव डालने का काम करें। मौके पर रोहित कुमार सिंह,कमल शर्मा,रवि शंकर सिंह ,रवि दत्ता, मोहम्मद महताब आलम अमृत रवानी, राजू दास, आलोक राज, मनोहर महतो, कुमार गौरव सिंह, विकास कुमार, नितिन गुप्ता, पिंटू तुरी,अजीत पासवान सुरेश यादव, अजीत यादव, संजय यादव, मुकेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे

जैन के ठीकानों से बरामद दस्तावेज लेकर लौटी टीम

धनबाद। हार्ड कोक व स्टील कारोबार से जुड़े जयपाल जैन का धनबाद में सालाना 12 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। यह खुलासा आयकर टीम की छापेमारी में हुआ है। जैन के धनबाद स्थित ठीकानों पर कार्यवाही शुक्रवार को देर शाम समाप्त हो गई। छापेमारी के दौरान जैन के आवास एवं कार्यालय से बरामद दस्तावेज को लेकर टीम रवाना हो गई। आयकर सूत्रों ने बताया कि दस्तावेज में कई तरह की त्रुटियाँ हैं जो कर वंचना के संकेत हैं। जैन हरियाणा में रिटर्न फाइल करते हैं। धनबाद में लगभग 12 करोड़ टर्नओवर का कारोबार है। बाहर में संचालित कारोबार से संबंधित भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। वहीं साझेदारी में चल रहे हार्ड कोक व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज एवं रिटर्न से बहुत कुछ स्पष्ट होगा।जयपाल जैन के साथ गोपाल अग्रवाल के कारोबारी रिश्ते हैं। बरामद दस्तावेज से इसकी पुष्टि हुई है। छापेमारी के लिए हरियाणा से भी आयकर अधिकारी धनबाद आए हुए थे।धनबाद आयकर के कई अधिकारी भी सर्च में शामिल थे। जैन के धनबाद स्थित चार ठीकानों समेत हरियाणा,दिल्ली के कुल 26 ठीकानों पर एक साथ आयकर विभाग ने दबिश दी थी।हरियाणा शिफ्ट होने से पूर्व जैन झरिया के राजवाड़ी में ही रहते थे। यहीं से इन्होंने कोयले का कारोबार शुरू किया था। बाद में वह बीएम अग्रवाला कॉलोनी को अपना ठीकाना बना लिया।

आईएएस के भाइयों से मारपीट में आठ पर एफआईआर

धनबाद : आईएएस अबू इमरान के भाईयों के साथ गुरुवार को हुई मारपीट के मामले में भूली थाना में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इमरान के भाई अबू तारिक के आवेदन के आधार पर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रहमतगंज के पप्पू पाचक के भगिना दानिश, शेर खान, परवेज खान, शहबाज खान, गुड्डू खान, सोनू कलाल, पप्पू कलाल, सलीम खान, अजीज को नामजद किया है। साथ ही 12 से 15 अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। अपने आवेदन में अबू तारिक ने कहा कि भूली बायपास रोड में उनकी हिंद इंटरप्राइजेज नामक दुकान है। गुरुवार की रात आठ बजे आरोपी भुजाली, रॉड और पिस्टल लेकर दुकान में घुस आए। दानिश और सलीम ने पिस्टल दिखाकर चुप रहने को कहा। सलीम ने कहा कि उनके इलाके में धंधा करने वाले रंगदारी देते हैं। उन्हें भी 50 हजार रुपए रंगदारी देना होगा। विरोध करने पर दानिश ने पिस्टल के बट और सलीम ने रॉड से उनके सिर पर वार किया। बाकी आरोपियों ने अनीसुर और बाबर को पीट डाला। फिर उन्होंने काउंटर में रखे 70 हजार रुपए लूट लिए।

पती-पत्नी ने लिया नेत्र-दान का निर्णय

धनबाद : मटकुरिया निवासी पवन अग्रवाल व उनकी पत्नी अनिता अग्रवाल ने नेत्र दान करने का फैसला लिया है। रक्तदान मुहिम से जुड़े आशीष केजरीवाल की ओर से 29 अप्रैल को देह दान के फैसले से प्रेरित व जागरूक हो कर धनबाद के दंपत्ति ने मृत्यु के उपरांत अपना-अपना नेत्र दान करने का फैसला लिया ताकि किसी जीवित जरूरतमंद की मदद हो सके और वह इनके दान किए नेत्र से जीवन की नई उम्मीद देख सके।

गैंगस्टर फहीम खान का परिवार मिला एसएसपी से कहा, रंगदारी में मेरे बच्चों को फसाया जा रहा

धनबाद।गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटों और रिश्तेदारों के आतंक से परेशान एक फैमली ने पीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री जन संवाद तक मामला पहुँचने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फहीम खान के दो रिश्तेदारों की गिरफ़्तारी के बाद शनिवार को आरोपी का परिवार एसएसपी कार्यालय पहुँचा फरियाद के लिए, मामला वासेपुर बाईपास रोड ब्रिज के पास स्थित बिस्किट एजेंसी मालिक को 50 हजार रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी। इसके साथ ही विरोध करने पर दुकानदार से बंदूक की नोक पर 70 हजार नकद और एक मोबाइल भी छीन लिया और दो राउंड फायरिंग करने के मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया.शनिवार को आरोपी का परिजन डीएसपी लॉ इन ऑडर से मिलकर इंसाफ की मांग की आरोपी दानिश की मामी और माँ ने बताया कि जिस दिन ये घटना घटी उस दिन का सीसीटीवी फुटेज देखा जाए साथ ही उन्होंने कहा कि भूली ओपी एक तरफा कार्यवाही कर रही है जिसे लेकर हमलोग डीएसपी लॉ इन ऑडर से मिल कर इंसाफ की मांग की है.

शिमलाबहाल कोलियरी में हुआ स्वच्छ्ता पखवारा का आयेजन

धनबाद। एकीकृत ईस्टभगतडीह शिमला बहाल कोलियरी में शनिवार को स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्वच्छता पखवारा 1 मई से 15 मई तक कार्यक्रम चलेगा कार्यक्रम में धनबाद नगर निगम के डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उपस्थित हुए। अपने संबोधन में श्री सिंह ने कहा कि घर के साथ-साथ कर्मी जहाँ काम करते हैं ।वहाँ स्वच्छ रखना जरूरी है गंदगी से बीमारी होने की आसार होते हैं। स्वच्छता सर्वोपरि है। परियोजना पदाधिकारी विंध्याचल सिंह ने अपने संबोधन में कहां की उत्पादन के साथ-साथ स्वच्छता पर भी हम लोगों को विशेष रूप से ध्यान देना जरूरी है। इसकी जैसे हम लोग अपने घर को स्वच्छ रखते हैं। उसी तरह अपने कार्यस्थल को भी स्वच्छ रखना है। उसके बाद सभी अपने हाथों में झाड़ू लेकर कोलियरी की साफ सफाई किया गया। कर्मी मोहम्मद मुस्तफा की मौत हो जाने से प्रबंधन व कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया।कार्यक्रम के दौरान टीना धौडा के महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर डिप्टी मेयर से गुहार लगाई। इस संबंध में श्री सिंह ने एक टैंकर पानी देने व समरसेबल पमप की रिपेयरिंग की बात कहीं। महिलाओं में अनीता देवी सामा देवी कांति देवी लक्ष्मी देवी कांति देवी आशा देवी प्रमुख थी ।

आईएफडब्लूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने शाहनवाज़ हसन

धनबाद। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.विक्रमा राव ने झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ हसन को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है।शाहनवाज़ हसन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा, अमरकांत,देवेंद्र सिंह, लल्लन पांडेय,सुशील सिंह मंटू एंव नवनियुक प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बधाई दी है।

Last updated: मई 5th, 2018 by News Desk