welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


धनबाद की ताज़ा ख़बरें

स्व० सूर्यदेव सिंह के पूण्यतिथि में बांसजोड़ा से निकलेंगे सैकडों जमस समर्थक

धनबाद । स्व० सूर्यदेव सिंह के पूण्यतिथि में जमस के सैकड़ों समर्थक बांसजोड़ा फुटबॉल मैदान से निकलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी। यह निर्णय रविवार को बांसजोड़ा शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक में जमस व युवा जमस के समर्थकों द्वारा लिया गया। बैठक के दौरान संघ के दर्जनों समर्थक शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता हरिकेश यादव व संचालन शंकर तूरी ने किया। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 16 जून को आयोजित पूण्यतिथि के कार्यक्रम में बांसजोड़ा से सैकड़ों की संख्या में समर्थकों का हुजूम केंद्रीय कार्यालय कतरास मोड़ झरिया के लिये प्रस्थान करेगी। वहाँ पहुँचने के पश्चात संघ के समर्थकों द्वारा श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी। साथ ही संघ को मजबूत बनाने पर विशेष चर्चा कि गई। बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि सिजुआ क्षेत्र में जो भी आउटर्सोसिंह कंपनिया कार्य करने आएगी उक्त कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को हर हाल में नियोजन देना पड़ेगा। नियोजन संबंधी आंदोलन का नेतृत्व युवा जमस द्वारा की जाएगी। मौके पर रामाशंकर महतो, रामेश्वर सिंह, जयप्रकाश पांडेय, बी एन पांडेय, सुदर्शन चौहान, शिव चौहान, सत्यनारायण यादव, मनोज कुशवाहा, विजय यादव, गणेश मंडल, रामपदारथ राम, मुन्ना यादव, बबलू अंसारी, बाबर खान आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

परिवार के मौजूदगी में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया

धनबाद । सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह अजमेरा स्थित अर्जुन पासवान और गोकुल ठाकुर के आवास से बीती रात लगभग 1,30,000 के सामान की चोरी हो गई, बताते हैं कि अर्जुन पासवान कल ही ऋषिकेश से डिफेंस विभाग से सेवानिवृत्त होकर घर आए हैं, और घर में सारा परिवार के मौजूदगी में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सबसे पहले चोरों ने मुख्य ग्रिल गेट का ताला तोड़कर रूम में प्रवेश किया और एक बक्से में रखे हुए मोबाइल और नगद 22,000 निकाल लिया तथा दूसरे रूम की अलमारी खोल कर कुछ आभूषण की चोरी कर ली और बक्से को पाथरडीह अजमेरा स्थित एच, डीअजमेरा के बाउंड्री वॉल के जंगल में फेंक दिया, जिसे परिजनों ने उठा कर घर लाया, अर्जुन पासवान ने इस चोरी की घटना सूचना सुदामडीह पुलिस को दिया ,वही ठीक रोड के सामने ऑपोजिट साईड गोकुल ठाकुर का आवास में आंगन के रास्ते अंदर प्रवेश कर टेबल पर रख एक मोबाईल और गोकुळ ठाकुर का फुल पैंट का पॉकेट से 20,000 नगद लेकर छत के रास्ते फरार हो गए और उनका पैंट को छत पर फेंक दिया, गोकुल ठाकुर के छोटे पुत्र दिलीप ठाकुर ने इस चोरी की घटना की शिकायत सुदामडीह पुलिस को दे दिया है ,वही इस चोरी की घटना से लोगों में दहसत का माहौल है स्थानीय लोगों ने बताया कि सुदामडीह पेट्रोलिंग गाड़ी सिर्फ में रोड में ही पेट्रोलिंग करती है, यहा तक नहीं आती है,वही पाथरडीह अजमेरा स्थित एचडी अजमेरा के बाउंड्री वॉल के गेट के समक्ष शराबी का अड्डा लगा रहता है ,रात के करीबन 2:00 बजे रात तक रहता है, जिस कारण यहाँ पर चोरी की घटनाएं लगातार ईजाफा हो रही है, जिसे सुदामडीह पुलिस रोकने में नाकाम है, पुलिस मामले की सिर्फ छानबीन जाँच तक ही सीमित रह जाती है।

दूषित पानी घरों में घुस जाता है

धनबाद। धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या -3 के अंतर्गत गुही बांध, राम कनाली रोड में नाली का पानी रोड में बहने की समस्या को लेकर एरिया -4 के जीएम ए.के. मलिक से वार्ता करते हुए वार्ड संख्या-3 के पार्षद विनायक गुप्ता बरसात के समय नाली का पानी का निकासी सही तरीके से नहीं रहने के कारण आसपास के कई इलाकों में नाली का दूषित पानी घरों में घुस जाता है जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है इस समस्या को लेकर पार्षद विनायक गुप्ता काफी गंभीर है और जल्द से जल्द इस समस्या को खत्म करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं मौके पर संतोष केसरी, विजय चौहान, संतोष शर्मा ,मनोज मंडल, राजू तिवारी, लल्लू जी, संदीप गुप्ता, सौरव भदानी, मनोज विश्वकर्मा, नितेश गुप्ता, गौरव जैन, राकेश सिंह, राजेश सिंह, बमबम यादव और लालटेन सिंह उपस्थित थे ।

खुले में दौड़ रही थी करंट, दो युवकों की ले ली जान

धनबाद। बिजली विभाग की लापरवाही ने आखिरकार दो लोगों की जान ले ली। नंगे बिजली तार के संपर्क में आने से दो युवकों और एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इस नंगे तार को सुरक्षित रखने के लिए महीनों पहले ही विभाग को लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। बता दें कि सरायढेला के डोमपाड़ा के रहने वाले राजकुमार राम और गुलगुलिया पट्टी के रहने वाले युवक अपने पशुओं को खोजने न्यू कॉलोनी मुरली नगर के समीप गए। यहाँ बिजली का नंगा तार जमीन पर गिरा हुआ था। तार के संपर्क में आने से दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। साथ एक मवेशी की भी मौत हो गई। वहीं, परिजन और स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महीने पूर्व ही बिजली विभाग को तार को सुरक्षित करने के लिए लिखा गया था। लोगों ने लिखा था इस नंगे तार की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन विभाग के लोगों ने एक न सुनी। परिजनों ने मुआवजा की मांग की है। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने धनबाद गोविंदपुर मार्ग को सरायढेला के समीप जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि दोनों बेहद ही गरीब परिवार से हैं। होगी कार्यवाही उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाह रवैये के कारण दोनों की जान गई है। इसलिए हरहाल में में उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। इधर सरायढेला के एसआई निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि शव देखकर ये लग रहा है कि दोनों युवकों की करंट लगने से ही मौत हुई है। फिलहाल जाँच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनपर कार्यवाही होगी।

बन्द डीसी लाइन को लेकर बैठक कर तेतुलिया में बनी रणनीति

धनबाद। डीसी लाइन को चालू करने के लिये बीसीसील एरिया तीन और NHAI खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी रेल आंदोलनकारी और तेतुलिया के स्थानीय लोगों ने बीसीसील प्रबंधन पर लगाया आरोपअग्निप्रभावित स्थल पर नहीं हो रही बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा कोई ठोस पहल आग बुझाने के नाम पर हो रही है पैसे की लूट साउथ गोविंदपुर तेतुलीया में अग्नि के नाम पर डीसी लाइन पर 26 जोड़ी ट्रेनों को 15 जून 2017 से अनिश्चितकाल के लिये बन्द कर दिया गया NHAI के द्वारा बनाई जा रहे है ओवरब्रिज और रोड़ ट्रैन चलाने के लिये खतरा और उसी सड़क मार्ग से चलेगी बड़ी बड़ी गाड़ियाँ स्थानीय लोगों ने कहा कि बीसीसीएल की है गुंडागर्दी इसे कभी कामयाब होने नहीं देंगे किसी भी कीमत पर डीसी लाइन के नीचे से कोयला नहीं निकालने दिया जाएगा NHAI को रोड भी बनने नहीं दिया जाएगा जब डीसी लाइन पर रेल नहीं तो रोड भी नहीं बनाने दिया जाएगा ।डीसी लाइन और तेतुलिया होल्ट को बचाने के लिये प्रबंधन और सरकार से आर पार की होगी लड़ाई।

शहीद शशिकांत पांडे की बहन का दाखिला नि:शुल्क, के ग्रुप कॉलेज में होगा

धनबाद। शहीद शशिकांत पांडे के शाहदत दिवस पर पुराना बाजार धनबाद में स्थित शहीद शशिकांत पांडेय संस्कारशाला खेल प्रांगण का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि धनबाद वरीय अधीक्षक मनोज रतन चौथे रेल एसडीपीओ उज्जवल आनंद बियाडा पूर्व अध्यक्ष विजय झा तथा के के पॉलिटेक्निक ग्रुप के रवि चौधरी कांग्रेस कार्यकर्ता वैभव सिन्हा रमा सिन्हा प्रोफेसर रंजन समाजसेवी संतोष कुमार इत्यदि मौजूद थे उसी दिन खुले मंच से रवि चौधरी ने ऐलान किया कि हमें खुशी होगी कि शहीद के घर के एक सदस्य और समाधान संस्था से एक सदस्य हमारे कॉलेज में किसी भी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं हम उन्हें निःशुल्क शिक्षा और दाखिला प्रदान करेंगे और वह अपना वादा 1 अगस्त को पूरा करेंगे इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए समाधान टीम शहीद शशिकांत पांडे के घर पहुँची तथा उनके माता-पिता और भाई से मुलाकात की ओर शहीद की बहन से एडमिशन में लगने हेतु सारे दस्तावेज प्राप्त किया ताकि उनके दाखिले के प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

डंफर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

धनबाद। निरसा, कालूबथान रोड स्थित फटका मोड़ के समीप डंफर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हों गई । मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़ किया पुलिस के हवाले ।

विलय हो रही 1920 की सौगात खंडरो में हो गयी तब्दील

धनबाद। कुमारधुबी, मतलब निकल गया है तो, पहचानते नहीं यूँ जा रहे हैं जैसे हमें, जानते नहीं। जी हाँ ठीक इसी कहावत पर बैठी है अंग्रेजो के द्वारा दी गयी अमानत आज विलय के कगार में न इससे कार्य निकालने वाले देते है इसकी अहमियत न चुनाव के वक्त बड़े बड़े वादे करने वाले लेते है इसकी सूझ।चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड14 स्थित कालीधौड़ा स्थित बंद पड़े के एम सी ई एल कारख़ाने बंद होने के इतनी वर्षों बाद भी आज तक इस क्लब को जो कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए निर्माण किये थे। आपको बतादे की केईडब्लू नामक कंपनी जिसे आज हम केएमसीईएल कारखाना के नाम से जानते है,इसके द्वारा ही सन 1920 ईo में इस क्लब के निर्माण कम्पनी के वर्करों के लिए किया गया था,जिसमें खेलने से लेकर पढ़ने तक कि हर बेवस्था थी लोगों का कहना है कि इस क्लब में वर्करों के लिए लाइब्रेरी होती थी,वर्करों के लिए हौशिंग खेल किया जाता था,जो अंग्रेजों का काफी प्रिय खेल माना माना जाता था और इस क्लब में सप्ताह में दो दिन फ़िल्म भी दिखाई जाती थी,पहले तो इस क्षेत्र में लोग आने के लिए तरसते थे इसका दृश्य ही कुछ और होता था यह के आस-पास के इलाकों में एक पत्ता तक नहीं गिरा हुआ रहता था, मगर आज इस क्लब के ऊपर पत्ते ही लहरा रहे है,आज भी ये क्लब यहाँ के लोगों को आराम देती है मगर यहाँ के रख रखाव करने वाले ही इसे लूट लिए, आज इस क्लब के एक एक ईंट दिखता है क्लब के ऊपर विशाल पेड़ ने अपनी धौब जमा ली है जो आज यही इसकी सहारा बनी हुई है। कंपनी बंद होने के वावजूद भी इसमें बहुत सारे समान थे जो आज आपको एक भी सामने देखने को नहीं मिलेंगी अगर है भी तो वो बस एक दिखावटी के लिए।आज भी इसमें शादी,पार्टी तरह तरह के कार्यक्रम होते है मगर सिर्फ इसका इस्तेमाल होता है। कई राजनीति पार्टियों ने भी अपनी मतलबी का कार्य इस क्लब के साथ निकाले।जबकि चुनाव के वक्त भी इसमें चुनावी बूथ बनाया जाता है,लेकिन किसी ने इसकी ओर घूम कर नहीं देखा। नये नये क्लब के निर्माण लाखों करोड़ों में किया जा रहा है लेकिन इसकी खामोशी जानने के लिए किसी ने अपना वक्त नहीं निकाले।इसके अंदर जाने से आपको यह महशुस होगा मानो आप किसी क्लब में नहीं बल्कि किसी वृक्ष के अंदर हो क्योंकि वृक्ष की जटाओं ने अपने साथ इसे भी लपेट लिया है मानो ये एक सच्ची मित्रता दर्शा रही हो। और चीख कर बया कर रही है अपनी दर्द खंडर में तब्दील हो गयी अंग्रेजो कि सौगात।

सामाजिक बहिस्कार का मामला

धनबाद। धनबाद एसडीओ पंहुचे बरोरा थाना । सात ग्रामीणों का सामाजिक बहिष्कार मामला को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार द्वारा मामले में आया है जाँच प्रतिवेदन । मामला बरोरा थाना के चिटआही से जुड़ा । विधयाक ढुल्लू के चचेरे भाई किरण समेत सात लोगों के खिलाप हुआ था सामाजिक बहिस्कार का मामला ।

ब्लड बैंक जा कर रक्तदान किया

धनबाद । झरिया भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज पीएमसीएच् ब्लड बैंक जा कर रक्तदान किया गया। पिछले कुछ दिनों से अखबारों में ये लगातार खबरें आ रही थी कि जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ही ब्लड की कमी हो गई है जहाँ की जिले भर के गरीबों का इलाज होता है एवं बहुत ही कम दर पर जिले के अन्य जगहों पर भर्ती मरीजों को भी आवस्यकता पड़ने पर रक्त उपलब्ध होता है ।। रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं में दिलीप भारती, चन्दन विष्वकर्मा, अमित सिंह,अजय जी,पार्षद सुजीत सिंह,हरबेन्द्र सिंह,दलगोविंद महतो,रवि सिंह,अरुण चन्द्रवँशी, रोहित बिद, विरेन्द्र वर्मा,धीरेन सेनगुप्ता,अनिल चौहान, विजय कुमार,रामकुमार हाड़ी, स्वरूप राय,अभिषेक पांडेय,उमेश यादव,जितेन्द्र प्रसाद,विवेकानन्द सिंह,बाबू जेना,सनोज साव,रवि रवानी,करण कुमार एवं सुनिल पांडेय सहित कुल 25 कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारीभई। उम्मीद करते है इस कार्य से कुछ जरूरतमंदों को फायदा मिल पायेगा….. इस कार्य के लिये सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार जताया ।।

Last updated: जून 3rd, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View

    पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network