Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

निरसा विधायक सरूप चटर्जी से गुहार लगाती सहिका कर्मी

सरकार महिला शसक्तीकरण की बात करती है पर महिलाएँ सरकारी लाभ से वंचित – अरूप चटर्जी

धनबाद । सेवा से मुक्त कर दी गई सहिया एवं सहिया साथी ने आज निरसा विधायक अरूप चटर्जी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इससे पूर्व भी भाजपा से सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, ढुल्लू महतो, संजीव सिंह तक अपना दुखड़ा सुना चुकी है.निरसा विधायक से मिले आश्वाशन के बाद सहिया बहनों में एक उम्मीद जगी है. अरूप चटर्जी ने कहा कि सरकार महिला शसक्तीकरण की बात तो करती है एक साथ 610 सहिया और 29 सहिया साथी को सेवा से मुक्त कर उनसे रोजगार छीनने का भी काम कर रही है.इनकी मांगे जायज है. इस मामले को लेकर सम्बंधित मंत्री से बात की जायेगी साथ ही इस मामले को विधान सभा में भी उठाने का काम करेंगे. इसके लिए धनबाद से रांची तक लड़ाई लड़ी जायेगी. एनआरएचएम के तहत वर्ष 2007 में सहिया और सहिया साथी को बहाल किया गया था. गर्भवती महिलाओं का प्रसव, बच्चों में टीकाकरण, मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु किये जाने वाले कार्यों के अलावे स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओ का सही रूप में क्रियान्वयन का भार इन्हीं सहिया और सहिया साथियो ने संभाला. अपने कार्यकाल के 11 वर्ष बीता चुकी इन महिलाओं को यह कहकर उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया गया कि निगम क्षेत्र पड़ने के कारण अब उनकी अवश्यक्ता नहीं है. इस वर्ष 18 मई को सभी 610 सहिया और 2 जून 2017 को सभी 29 सहिया साथी को कार्य से मुक्त कर दिया गया. आज रघुवर सरकार के प्रति इनमें घोर निराशा है. हटायी गई सहिया एवं सहिया साथी की मांग है कि उन्हें नगर निगम में ही समायोजित की जाय. महीने में 500 से 1000 रुपये महज प्रोत्साहन राशि के रूप में प्राप्त करने वाली इन सहिया बहनों में सरकार के प्रति इस बात को लेकर रोष है कि सरकार महिला शसक्तीकरण की बात तो करती है पर हकीकत में महिलाएँ सरकार के लाभ से वंचित है. लुबी सर्कुलर रोड में सहियागण विधायक अरूप चटर्जी से मिली तथा उन्हें मांगपत्र सौंपा. मौके पर रेखा भट्ट, जमुना मेहता, आशा केसरी, शकुंतला देवी, अनीता देवी, शबीता, शुशीला देवी मौजूद थी.

जिले में अपराधी बेखौफ

धनबाद । धनबाद जिले में अपराधी बेखौफ होकर अपराध और रंगदारी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है. दिन-प्रतिदिन आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. अब अपराधीयो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वादी को केश न उठाने पर हत्या करने की धमकी मोबाइल पर दे रहे है. जानकारी के अनुसार पुलिस पकड़ से दूर रहकर अपराधी गफार अंसारी ने पिंटू झा को फोन कर केश न उठाने पर हत्या करने की चुनौती दी है. पिंटू झा ने इंस्पेक्टर व डीएसपी को घटना की जानकारी दे कर गिरफ्तारी की मांग की है और गिरफ्तारी नहीं होने पर पिंटू सही भौंरा के लोग सड़क जाम करेंगे. गौरतलब है कि धनबाद एक बार फिर रंगदारी को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 49 में वाहन पड़ाव को लेकर कुछ दिन पूर्व टेंडर निकाला गया था, जिसे धनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के करीबी माने जाने वाले पिंटू उर्फ संतोष झा ने लिया था. लेकिन इस पड़ाव पर रंगदारी की मांग को लेकर गफार अंसारी द्वारा दबाब डाला जा रहा था और गुरुवार को वाहन पड़ाव के संवेदक संन्तोष झा के कर्मियों ने जैसे ही वाहन शुल्क वसूलना शुरू किया, तभी गफ्फार के गुर्गो ने आकर करीब पाँच राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी. झरिया-भौरा मुख्य सड़क मार्ग होने के कारण लोगों की काफी भीड़ थी. गोलियों की तड़-तडाहट सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई थी. घटना की सूचना मिलने पर घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और वहाँ से एक खोखा बरामद की. पुलिसया कार्यशैली से नराज लोगों ने झरिया मुख्य मार्ग पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. फिलाहल पुलिस द्वारा अब तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है .

श्रधांजलि सभा

धनबाद । पाथरडीह में दिवंगत पत्रकार दिवाकर प्रसाद की माता 64 वर्षीय सरस्वती देवी की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हों गई. वो अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई है. आज कई पत्रकार व गणमान्य लोग उनके आवास पर उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर शोक संवेदना प्रकट कर श्रधांजलि दी. मौके पत्रकार शुधीर रवानी, कुमार राजन सिंह, ललन सिंह, विनय कुमार बारी, कुलवंत सिंह, पार्षद चंदन महतो, पुर्व पार्षद सुमित सूपकार, रंजीत यादव, पंकज पासवान, किशोर महतो, सरोज शर्मा, विजेंदर सिंह आदि लोग मौजूद थे.

ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल

धनबाद । भागा लोदना मोड़ ऑटो ने बाईक सवार को ठोकर मारी, जिससे बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हों गया। भौरा ओपी अंतर्गत काली मेला के टाटा कर्मी राजीव कूम्भकार वाईका संख्या जेएच 10 एबी 0967 पर सवार होकर अपने पुत्री के घर झरिया से अपने घर लौट रहे थे. लोदना मोड़ पर एक अज्ञात टेम्पु ठोकर मार कर भाग निकला. घायल राजीव का उपचार झरिया के एक नरसिंह होम हौ रहा है।

शराब पीने से मना करने पर पुत्र ने पंखे से झूल कर दी जान

धनबाद । धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में लोहार कुली आनंद नगर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राम अवधेश विश्वकर्मा था, जो ग्रिल बनाने का काम करता था। मृतक ने अपने घर में पंखे से रस्सी का फंदा लगा आत्महत्या किया है। आत्महत्या कि वजह शराब पीना बताया जा रहा है। शराब पीने से मना करने पर हरदिन पति-पत्नी में झगड़ा होता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि वो अन्य दिनों की तरह रात को भी शराब पीकर घर लौटे और उनसे और अपने पिता से झगड़ा कर अपने कमरे में सोने चले गये सुबह में जब आवाज लगाने के बाद भी जब दरबाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखा तो पता चला पंखे में फंदा लगा लिया है।

सरकार की विफलता के विरोध में झामुमो का धरना प्रदर्शन

धनबाद। सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के तहत आज झामुमो जिला समिति द्वारा सरकार की विफलता के विरोध में जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चॉक में बिजली, पानी, घोटाला इत्यदि मुद्दों को लेकर धरना -प्रदर्शन किया गया I धरना की अध्यक्षता एगारकुंड के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन ने की तथा संचालन हालांकि पैगाम अली ने किया |धरना में एगारकुंड केलियासोल, निरसा, गोबिंदपुर एवं टुंडी प्रखण्ड के द्वारा दिया गया | इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि राज्य में बिजली की स्थिति काफी दयनीय स्थिति में हो चुकी है I बिजली विभाग माननीय मुख्यमंत्री के पास है I परन्तु दुर्भाग्य है कि माननीय मुख्यमंत्री के विभाग की स्थिति का हल बेहाल है, तो बाकी विभाग की योजनाओं की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है I एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी सुदूर गाँव में भी बिजली पहुँचाने की घोषणा करते हैं, दूसरी तरफ झारखंड के मुख्यमंत्री के विभाग की स्थिति की बदद्तर स्थिति है I शहर में 24 घण्टे में मुश्किल से 4-5 घंटे ही बिजली मिल पाती है, गाँव की स्थिति तो और भी बदत्तर है I असमय बिजली काटने से छात्रों के अलावे मरीजों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है I शहर में पेयजल की भी समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है I मैथन के जलापूर्ति पाइप का रख -रखाव में करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है, परन्तु आए दिन पाइप लाइन में खराबी की खबरें सुर्खियों में आती रहती है I आम जनता की गढ़ी कमाई का सरकार बंदर बाँट करने में लगी हुई है | झामुमो सरकार की हर गलत निर्णय का जोरदार विरोध करती है |आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन महतो, युद्धेश्वर सिंह, कल्याण भट्टाचार्य, पैगाम अली, बोदिलाल हांसदा, रामनाथ सोरेन, शिवलाल सोरेन, ठाकुर सोरेन, तस्लीम अंसारी, राजू झा, हेमन्त कुमार सोरेन, सुशोभन चक्रवर्ती, मंटू चौहान, अख्तर हुसैन, मोo कलीम अंसारी, शराफत अली, बप्पा गोस्वामी, अताउल अंसारी, छोटू ठाकुर, राजू दास, राम प्रसाद बाउरी, भुवन रवानी, अरविंद मण्डल, सुशील हेम्ब्रम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका

धनबाद। भूली ए ब्लॉक कुँवर सिंह चौक पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका। मौके पर सीता राणा ने कही कि राज्य की भाजपा सरकार मंहगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। राज्य सरकार ने बिजली के दामो में बढ़ोतरी कर जनता को ठगने का काम किया है। केंद्र की भाजपा सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 49 रुपए बढा कर रसोई को कठिन बना दिया। डीजल पेट्रोल पर एक पैसा कम कर एलपीजी गैस सिलेंडर पर 49 रुपया बढ़ा दिया। ये कैसा विकास है। भाजपा सरकार राज्य से लेकर केंद्र तक लोगों को धर्म के नाम पर उलझा कर मूल्य वृद्धि कर रही और पूंजीपतियों को लाभ पहुँचा रही है। भाजपा बताए कि जब बाजार में कच्चा तेल प्रति बैरल सस्ता है तो मूल्य वृद्धि से गरीबों को क्या लाभ हो रहा है। सरकार की सभी आर्थिक नीति मूल्य वृद्धि पर केंद्रित है और पूंजीपतियों को लाभ दिलाने की। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी एलपीजी गैस, बिजली दर और पेट्रोल डीजल के बढ़े मूल्य को अविलंब वापस लेने की मांग करती है। पुतला फूंकने के दौरान रीता सिंह, मालती देवी, मिना प्रजापति, अनीता कुमारी, बिंदु देवी, नंदनी देवी, सावित्री कोड़ा, मिना पासवान, सरिता तुरी, अनीता सिन्हा, जमुनिया देवी, कुसमी देवी आदि मौजूद थी।

बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता

धनबाद। समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला शनिवार को शहीद शशिकांत पांडेय संस्कारशाला छाई गद्दा धनबाद बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समाधान शाखा के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया खेल-कूद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सभी बच्चों मैं समोसा का वितरण किया गया मौके पर समाधान के 20 स्वयंसेवक चंदन अविनाश बिट्टू कुशाल तेजन विशाल दीपा स्नेहा चंदा आबदा जाहिदा आदि मौजूद थे

मकान में ताला तोड़ कर चोरी

धनबाद । जोड़ापोखर थाना अंतर्गत डुमरी 2 नंबर में त्रिभुवन सिंह के मकान में ताला तोड़ कर बीती रात चोरी की घटना घटी। त्रिभुवन सिंह पूरे परिवार के साथ गाँव गए हुए हैं। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जाँच में पुलिस पंहुची तो देखा कि गोदरेज खुला हुआ है और समान बिखरे हुए हैं। अब कितनी सम्पति की चोरी हुई है ये गृहस्वामी त्रिभुवन सिंह के आने के बाद ही पता चलेगा। ऐसे बिखरे हुए समान से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाखों की चोरी हो सकती है । पुलिस भी गृहस्वामी के आने के बाद ही कुछ बताने की बात कर रही है।

लोकल किराया 2 रु एवं लंबी दूरी का 30 प्रतिशत की वृद्धि

धनबाद । ऑटो किराया में वृद्धि को लेकर आज एसडीओ अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में हुई ऑटो चालक संघ की बैठक । लोकल किराया में 2 रु तथा लंबी दूरी के किराए में 30 प्रतिशत की वृद्धि पर बनी सहमती। नई दर अगले सप्ताह से लागु होगी। ऑटो का रूट निर्धारण सहित पड़ाव को लेकर अलग से होगी आने वाले दिनों में बैठक।

डीआरएम ने किया धनबाद रेलवे स्टेशन का औचक निरक्षण

धनबाद : देश का दूसरा कमाऊ रेल मंडल धनबाद रेलवे स्टेशन का आज डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने अपने अधिकारियों के साथ औचक निरक्षण किया, जिसमें स्टेशन के प्लेटफॉर्म की साफ सफाई का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. डीआरएम धनबाद स्टेशन पर साफ सफाई से संतुष्ट दिखे. साथ ही डीआरएम ने कहा स्टेशन में साफ सफाई कि व्यवस्था ठीक ठाक है मगर स्टेशन के बाहर जाने वाले रास्ते पर पार्किंग को सुचारु ढंग से करने की जरूरत है. इसके लिए जिला प्रशासन से बात की जाएगी ताकि धनबाद स्टेशन में आने-जाने वाले यात्रीयों को असुविधा महसूस ना हो |

युवा मोर्चा का 9 जून को बाइक रैली

धनबाद। केंद्र सरकार के सफलता के चार साल पूरे होने की ख़ुशी में धनबाद जिला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा शहर में बाइक रैली निकलने का निर्णय लिया है। शनिवार को रैली की तैयारियों को लेकर मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक सर्किट हाउस में हुई। बैठक में युवा मोर्चा कर दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। अमलेश सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के चार साल उपलब्धियों भरा रहा। बाइक रैली के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जायेगा साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी परिचित कराया जायेगा। उन्होंने बताया रैली में घोड़े भी होंगे। करीब एक हजार बाइक रैली सड़कों पर दौड़ेगी। रैली 9 मई को सुबह 9 बजे निकाली जाएगी। सभी कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर चलेंगे। बाइक रैली का रूठ निर्धारण किया जा रहा है। सम्भवतः रैली किसान चौक से रणधीर वर्मा चौक या फिर कतरास मोड़ से रणधीर वर्मा चौक तक निकलेगी।

Last updated: जून 2nd, 2018 by News Desk