Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

ऑटो हड़ताल को लेकर बैठक करते अधिकारी

घरों से तिलावत ए कुरआन की सदाएं सुनाई दी

धनबाद । शाबान महीने के पंद्रहवीं शब यानी मंगलवार की रात धनबाद, झरिया, लोयाबाद व जिले के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पूरी रौनक रही। मस्जिदों व कब्रिस्तान को विद्युत शज्जा कर सजा दिया गया। मस्जिदें अल्लाह की इबादत करने वालों से जहाँ आबाद रही वहीं घरों से तिलावत ए कुरआन की सदाएं सुनाई दी।लोग पूरी रात अल्लाह पाक की इबादत की। गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। कब्रिस्तान जा कर लोग अपने अजीज व अकारिब की कब्रों पर फातिहा पढ़ी और उनकी गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। सुबह फजर की नमाज में देश की एकता अखण्डता सलामती व तरक्की की दुआएं मांगी गई। लोयाबाद के पाँच नंबर जामा मस्जिद, लोयाबाद सात नंबर, निचितपूर, लोयाबाद पावर हाउस व कोक प्लांट, झरिया, धनबाद व जिले भर के मस्जिदों को कुमकुमों, व विभिन्न प्रकार के लाइटों से सजा दिया गया था। मुस्लिम कमिटी के मातहत लोयाबाद पाँच नंबर निगरां कमिटी के द्वारा पूरी कब्रिस्तान को विधूत से सजा दिया गया था तथा चाय पानी के साथ-साथ रोजेदारों के लिए सेहरी का भी इंतजाम किया गया था। लोयाबाद पावर हाउस मस्जिद के इमाम मौलाना अबुल कलाम खान ने बताया कि शब ए बारात का त्योहार इबादत की नजरिए से खास महत्त्व रखता है। इस रात गुनाह व अजाब से पनाह मांगने वालों को अल्लाह पाक माफ फरमा देता है। रोजा रखने पर बहुत सारी नेकियाँ मिलती है।

आंदोलनकारियों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दिया

धनबाद । भगतडीह, जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के द्वारा सोमवार को बंद किए गए जीटीएस ट्रांसपोर्टिंग चालू करने को लेकर मंगलवार को राजापुर परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में वार्ता हुई। वार्ता में तय हुआ कि 10 दिनों के अंदर विस्थापितों एवं प्रभावितों को रोजगार देने की बात लिखित रूप से ट्रांसपोर्टिंग प्रबंधक श्री घोष ने कहीं। संघ के नेता रामकृष्ण पाठक ने कहा कि हमारे असंगठित मजदूर भाई को रोजगार देना होगा अगर नहीं दिया तो आंदोलन को तेज करेंगे। फिर जाकर बीएनआर जाने वाली कोयला ट्रांसपोर्टिंग दूसरे दिन शुरू हुआ। कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से बीसीसीएल एवं ट्रांसपोर्टिंग प्रबंधन को भारी क्षति का अनुमान है। वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी विंध्याचल सिंह मुख्य प्रबंधक यू के दुबे बच्चा सिंह शहाबादी सहित अन्य लोग मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंद किए गए ट्रांसपोर्टिंग को संघ के ही दूसरे नेता ने बिना वार्ता किए ट्रांसपोर्टिंग चालू करवा दिया था ।इसकी सूचना दूरभाष पर आंदोलनकारियों ने वरीय नेता को दीया। उसके बाद दोबारा आंदोलनकारियों ने ट्रांसपोर्टिंग ठप करा दिया।

श्रमिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया

धनबाद । अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर सिन्दरी कल्याण केन्द्र में केन्द्र सरकार की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में श्रमिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र गुप्ता ने किया कार्यक्रम की शुरूआत मदर टेरेसा की बच्चियों के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री बबन गुप्ता ने आए हुए विशाल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा किस सिंदरी एवं धनबाद भारत के मानचित्र में मजदूरों के लिए एक विशेष जगह रहती है यहाँ के मजदूर का मेहनत का ही असर है कि पूरे देश के बिजली घर यहाँ के मजदूरों द्वारा निकाले गए कोयले से चलती है कि देश की सबसे बड़ी त्रासदी 1975 में हुई थी जिसमें 374 मजदूरों की जल समाधि इसी सिणधरी चासनाला में हुई थी फिर भी यहाँ के मजदूर मेहनत करने से घबराएं नहीं देश को आगे बढ़ाने में अपना खून पसीने से योगदान दिए हैं मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने आगे कहा कि झारखंड में रघुवर सरकार मजदूरों के हित के लिए क्यों उनके विकास के लिए एक अद्भुत रेखा खींची है आने वाले उपचुनाव में सिल्ली एवं गोमिया में लोजपा एनडीए का समर्थन करेगी लेकिन इस बार विधानसभा का चुनाव लोक जनशक्ति पार्टी सिणधरी में भी लड़ेगी. लोजपा प्रदेश महासचिव बेलाल खान ने कहा कि मजदूरों के हित में तथा उनकी सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ता रहूँगा। सिन्दरी में कार्यरत छुटभैया नेताओं के चक्कर में मजदूरों को नहीं पड़ना चाहिए। आयोजनकर्ता सह प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि इसी बैडमिंटन हॉल से मैंने शुरुआत की थी। मई दिवस के मौके पर मजदूरों को प्रथम श्रेणी में रखने की बात कही। पीडीआईएल को बंद होने से बचाने में हमने प्रधानमंत्री तक बात पहुँचाई है। हर्ल का भी उन्होंने स्वागत किया और कहा कि 2002 के पहले से रह रहे सिन्दरीवासीयों को प्रमुखता मिलनी चाहिए। बिना संसाधन के निर्बाध जलापूर्ति तथा विद्युत सेवाप्रदाता असंगठित श्रमिकों को सम्मानित करते हुए इंजीनियर की उपाधि दे डाली। क्योंकि इन्होंने इंजीनियर से बढ़कर कार्य किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों की जमीन खाद कारखाना बनाने में गई है तथा वे मजदूरी करते आ रहे हैं, उन्हें भी नियोजन मिलना चाहिए। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता ने 120 असंगठित श्रमिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि पूरे मानचित्र पर धनबाद एक अलग स्थान रखता है। मजदूरों के लिए मेरे और मेरी पार्टी एकसाथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। विश्व में कोयला उत्पादन में धनबाद सर्वोत्तम है। उन्होंने झारखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सिंहल विंडो सिस्टम अच्छी है और इससे झारखंडवासियों को फायदा पहुँचेगा। उन्होंने सिल्ली और गोमिया के चुनाव में समर्थन की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले झारखंड विधानसभा चुनाव में लोजपा एक सीट पर लड़ी थी और अगर राजग सरकार फिर करती है तो हम केन्द्रीय अध्यक्ष से सिन्दरी विधानसभा की सीट की माँग रखेंगे। एफसीआईएल के लगभग 70 जलापूर्ति व्यवस्था, 20 विद्युत विभाग, 6 फायर बिग्रेड, 4 टेलीफोन, 20 प्रशासनिक विभाग के श्रमिकों को सम्मानित किया गया। बेलाल खान को लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की गई। इस मौके पर प्रदेश सचिव रामस्वरूप, महिला प्रकोष्ठ की नवमनोनित झारखंड अध्यक्ष प्रतिमा देवी, प्रदेश मिडिया प्रभारी शिवेन्द्र सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष नरेश पासवान, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष फूल जोशी, रामानंद पासवान, भोला पासवान, सोमनाथ दूबे, कर्नेश कुमार सिंह।

बात एक ही है यहाँ बस युग का फ़र्क़

धनबाद । जस जस सुरसा बदनु बढ़ावा। तासु दून कपि रूप देखावा…बात एक ही है यहाँ बस युग का फ़र्क़ था ।त्रेता युग में सुरसा जितना बदन बढ़ाती हनुमान उस से दुगना अपनी काया बढ़ाते।आज झरिया कि गंदगी जितना बदन बढ़ा रही उस से दुगना नगर निगम अपना ढिठाई पन बढ़ा रही। उपरोक्त चित्र में झंडी के ठीक बगल में सुधा का शुद्ध दूध बिक रहा है और इसी दायरे में खान पान के दसों ठीये दुकान हैं। यही नहीं यही बगल में बरसों पुराना रक्षा काली मंदिर भी सड़ांध और गंध की जद में वो भी है।पूरे झरिया का यही हाल है। बीटेक इंजीनियर मेयर के शहर जिसके वे प्रथम नागरिक हैं उस शहर का ये हाल है तो आगे की कल्पना बन्द ही कीजिये। सभ्रांत सांसद जो दुबारा चुने गए हैं ,क्रांतिकारी विधायक का अजेय परिवार जो गत बत्तीस सालों से विधायकी में है उसका ये हाल है तो आगे कल्पना बन्द ही कीजिये । अब पूरे झरिया कि झंडी जब तक गुरपा गझंडी जितनी काया न लेले तब तक कल्पना बन्द ही कीजिये । और अंत में मुझे एक बात जो बेहद बेहद आश्चर्यजनक लगती है।एक से एक स्वनाम धन्य पत्रकार झरिया से हैं उनकी कलम की सियाही क्यों सूख जाती है ये अव्यवस्था देख कर? क्या उन्हें ये गंदगी स्वीकार्य है?

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं ऑटो चालक

धनबाद। ऑटो चालकों की हड़ताल तोड़वाने की कवायद तेज, एसडीओ के कार्यालय में औटो के उनीयन के नेताओं के साथ एसडीओ से वार्ता जारी। वार्ता में एसडीओ, बाघमरा डीएसपी, धनबाद ट्राफिक डीएसपी, डीपीआरओ रश्मि सिंहा मौजूद है । समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी है । ज्ञात हो की आज तीसरे दिन भी जारी रहा ऑटो हड़ताल,नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से नहीं हो रहा था कोई सार्थक पहल। शादी विवाह के समय में आम जनता हो रही है परेशान. पैदल चलने को मजबूर हैं यात्री। अवैध वसूली व पड़ाव नहीं रहने से नाराज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं ऑटो चालक,मेयर ने अवैध वसूली के लिये एसएसपी पर जतायी नाराजगी कहा, अवैध वसूली करने वालों पर अंकुश लगाने में बताया विफल।

Last updated: मई 2nd, 2018 by News Desk