Site icon Monday Morning News Network

धनबाद की ताज़ा ख़बरें

धनबाद में आंधी बारिश के कारन छाया अँधेरा

धनबाद में तेज बारिश से दीन में रात का नजारा दिखा

धनबाद । शहर में मौसम ने बदला अपना मिजाज दिन में 4:00 बजे हुआ रात का नजारा, रोड पर गाड़ियाँ हेड लाइट जलाकर चल रहे हैं. आधे घंटे हुए मुसलाधार बारिश के कारण पूरा यातायात ठप हो गया. गया पुल डीआरएम बिल्डिंग के पास रोड पर लबालब पानी के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई । वहीं उपायुक्त कार्यालय के बाहर परिसर में कार के आधा टायर पानी में डूब गया कहीं से पानी निकलने का साधन नहीं जब उपायुक्त कार्यालय परिसर का ये हाल है तो बाकी जिले भर में किया हुआ होगा अनुमान लगालीजीए । कई जगहों पर तेज आंधी से कई पेड़ जड़ से उखड़ कर जमीन पर गिरा । लोगों को गर्मी से राहत मिली ।

पेयजल के अवैध कनेक्शन का विरोध

धनबाद । भौंरा 16 न० के तीन सौ परिवार की घनी आबादी विगत दो माह से पेयजल की किल्लत से त्राहिमाम कर रही है, वहीं भौंरा 7 न०-बड़ा बंगला के समीप बीसीसीएल के फ्लेट में अवैध कनेक्शन कर माडा का पानी महीनों से अपने घर में स्तेमाल कर रहे है । सब लोगों ने मकर अपने पैसे से माडा के पाइप से सात न० से दो इंच पाइप का कनेक्शन 16 न० में लेगया था जिससे तीन सौ परिवार पेयजल से प्यास बूझाकर पानी की अपनी जरूरत को पूरा करता था । विगत दो माह से नल से पानी की सप्लाई कि काफी धीमी होगई थी । शुक्रवार को लोगों ने एक कमिटी बनाकर के पाइप के छती स्थल को ढूंढ़ने निकला तो देखा की सात नम्बर बड़ा बंगला के समीप बीसीसीएल के फ्लेट में कई अवैध कनेक्शन किया हुआ है लोगों ने भौंरा ओपी और वार्ड 39 के पार्षद शिव कुमार यादव को लिखित शिकायत दे कर कहा कि तत्काल पानी के अवैध कनेक्शन को काटा जाय नहीं तो उग्र आंदोलन के लीये हम लोग बाध्य हो जाएँगे । लोगों ने पार्षद पर अपने लोगों को पानी के अवैध कनेक्शन करवाने के गम्भीर आरोप लगाये ।। मौके पर रवींद्र कुमार, सुनील यादव, सुरेंद्र पासवान, संजय रजक, डा० प्रदीप ठाकुर के साथ अन्य लोग मौजूद थे ।।

ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर

धनबाद। आज सुबह हावड़ा बॉम्बे मेल एक्स, ट्रेन से गोमो स्टेशन में उतरने के क्रम में एक युवक गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. उसे रेल अस्पताल ले जाया गया. जिसकी स्थिति चिंताजनक है.

धूं-धूं कर जली कार

धनबाद ।। सिंदरी के कांड्रा डीवीसी मोड़ पर एक मारुति वेन में अचानक आग लग गई और धू -धू कर जलने लगी. हालाँकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

समरसेबूल पम्प से पीट वाटर सप्लाई का योगेश स्मृति मंच ने किया विरोध

धनबाद ।। लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा पाँच नंबर चानक को पानी से डूबा कर बंद करने तथा यहाँ की आम जनता को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है ।। जिसका योगेश्वर प्रसाद योगेश स्मृति मंच के लोगों ने गुरुवार को बैठक कर प्रबंधन के इस निर्णय के खिलाफ पुरजोर विरोध करने का निर्णय लिया है ।। बताया जाता है कि वर्षों से लोयाबाद 5 न० पीट से पंपिंग द्वारा पीट वाटर की सप्लाई लोयाबाद बाजार स्थित सैरा तथा 3 न० स्थित सैरा समेत 9 न० तक लगभग आठ से दस हजार आबादी के बीच की जाती है ।। इस कार्य में बी सी सी एल के लगभग 65 लोग श्रमिक से लेकर अधिकारी तक शामिल है ।। मंच के लोगों की माने तो लोयाबाद प्रबंधन उक्त चानक को बंद करने की पुरी मंशा बना ली है ।। प्रबंधन का यह निर्णय लोयाबाद की जनता के जनहित विरोधी है यह बातें योगेश्वर प्रसाद योगेश स्मृति मंच के पदाधिकारीयों ने पत्र जारी कर कहा है ।। मंच के लोगों ने बैठक कर प्रबंधन के इस निर्णय की कड़ी निन्दा की है ।। मंच के पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद तथा प्रकाश नोनिया संयुक्त रूप से ब्यान जारी कर कहा है कि प्रबंधन द्वारा रीजनल स्टोर के समीप समरसेबूल पम्प लगा कर डेम का पानी जलापूर्ति करने की योजना बनायी है ।। जो डेम बांसजोडा भूधंसान फायर को रोकने का काम कर रहा है ।। ज्यों ज्यों पानी का स्तर सूखेगा धीरे धीरे आग लोयाबाद की ओर बढेगा ।। इसलिए मंच ने मांग किया है कि पुरानी व्यावस्था में ही जलापूर्ति जारी रखी जाय ।। नहीं तो मंच इसके खिलाफ आन्दोलन करने के बाध्य होगी ।। वहीँ प्रबंधक मधुसूदन शर्मा ने कहा कि उक्त समरसेबूल पम्प द्वारा 15 न० सीम में भरे जलाशय से लोगों को जलापूर्ति पर्याप्त रूप में की जायगी ।। जिससे भविष्य में कोई खतरा की बात नहीं है ।। इस डेम से आग का कोई मतलब नहीं है ।। बल्कि एक माह बाद बारिश में नगरी जोर का पानी कनकनी परियोजना के अंदर घुस कर लोयाबाद खादान को डूबो देगी। स्थिति को देखते हुए उसके पूर्व समरसेबूल पम्प बैठाना जरूरी है, ताकि लोगों को समूचित जलापूर्ति हो सके।

विस्थापित एवं मुलवासियों को किया जा रहा है जागरूक

धनबाद ।। बलियापुर, एफ सी आई सिंदरी के विस्थापित और मूलवासियों को जागरूक और अपने के लिए संघर्ष करने के आह्वान के साथ झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव रमेश कुमार राही विगत चार दिनों यानी 29 मई से विस्थापित गाँव में जनसम्पर्क कर रहे है। पुरुष और महिलाओं की चौपाल लगाकर उन्हें बता रहे है कि बहतर साल पहले फर्टिलाइजर केमिकल के लिए पंद्रह मौजा की 5808 एकड़ भूमि अर्जित की गयी। हजारों आदिवासी दलित और पिछड़ी जाति के परिवार भूमिहीन कर दिये गये। बहत्तर साल के बाद भी लोग अपनी ही भूमि पर बेगाने बन कर रह रहे है। अर्जित भूमि को एक बार बेच दिये जाने के बाद एक बार फिर हर्ल को सौंपने की बात की जा रही है। एफ सी आई और ए सी सी कारखाना और क्वार्टर के बाद भी हजारों एकड़ भूमि बेकार पड़ी है। 15 मौजा में सात मौजा की भूमि विस्थापितों के पुनर्वास के लीर अर्जित की गयी पुनर्वास के लिए आमसभा की लिखित नोटिस भी विस्थापितों को दी गयी लेकिन मिला सिर्फ आश्वासनों की घूंट। हजारों आदिवासी परिवार भूमिहीन हो गये। उनके लिए सबको पक्का आवास योजना सिर्फ सुनने की बात है। शहरपूरा मौजा के के वन बस्ती मुरुघुटु लोहारबस्ती तालाघूटू बारूडीह अकनाघुटु मोरचाकोचा के अलावे सीमाटांड़ सावलापुर में चौपाल लगा चुके है। चार दिनों से लगातार सिंदरी के गाँवों में ही बीता रहे है। लोग कह रहे है नया कारखाना खुले इसका विरोध नहीं कर रहे लेकिन अपने विनाश पर विकास की बात बेमानी होगी। इस अभियान में रविश्वर मरांडी संतोष महतो वीरेंद्र हांसदा जगनाथ महतो मुक्तेश्वर महतो पिंटू मंडल हेमलाल सोरेन बाबूराम हांसदा सागर सोरेन शशि मुर्मू महावीर बास्की शिवलाल बास्की महालाल हेम्ब्रम सोनाराम सोरेन मेघनाथ गोराई भोलानाथ रजवार सतीश महतो सुबल दास आदि प्रमुख रूप से लगे हुए है।

भवानी महतो की 8वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम संपन्न

धनबाद। शुक्रवार को स्वर्गीय भवानी महतो की 8वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम संपन्न हुआ. सर्वप्रथम स्वर्गीय भवानी की पत्नी ने स्टेचू पर माल्यार्पण किया. इसके बाद टुंडी के लोकप्रिय विधायक राजकिशोर महतो मुख्य अतिथि ने माल्यार्पण किया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भवानी महतो के पुत्र प्रमोद महतो ,आजसू पार्टी किसान मोर्चा के जिला सचिव सदानंद महतो, विनोद विचार मंच के महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी, खिरोधर महतो, मोहन महतो ,अर्जुन महतो ,कोकिल महतो, संजय महतो ,विनोद महतो ,राधेश्याम गोस्वामी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ,अमर भारती ,रिंकू भारती रामचंद्र ठाकुर, भुनेश्वर महतो ,नीलकंठ महतो विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो, जगरनाथ महतो आदि लोग थे. इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित राजकिशोर महतो ने कहा कि झारखंड के आंदोलन करने वाले लोग को सरकार उनका सम्मान दे, भवानी महतो आजसू के संस्थापक सदस्य थे, वह जुझारु एवं क्रांतिकारी थे .उनके मार्ग पर हम सभी युवाओं को चलने की आवश्यकता है ।। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चौरसिया ने किया ,अध्यक्षता शिव शंकर शर्मा ने किया, कार्यक्रम को कई अन्य लोगों ने संबोधित किया ।।

पीएमसीएच में डॉक्टरो की कमी के कारण नहीं हो रहा है मरीजों का इलाज, स्थिति चिंताजनक

धनबाद। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में महिला मरीज की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रसूति विभाग में डॉक्टरों की काफी किल्लत है। इस विभाग में सीनियर और जूनियर मिलाकर कुल 34 स्वीकृत पद हैं। जिनमे से महज आठ पद पर ही डॉक्टर कार्यरत हैं।डॉक्टरों की कमी का खामियाजा यहाँ आने वाले मरीज भुगत रहे हैं। यूं तो प्रसूति वार्ड में भर्ती कई मरीज इस व्यवस्था का शिकार हैं। लेकिन एक महिला मरीज ऐसी भी है जो मार्च माह से लेकर अबतक दो बार यहाँ भर्ती हो चुकी है। पहली बार जब भर्ती हुई थी तो 19 दिनों तक यहाँ इलाज चला लेकिन ठीक नहीं हुई दोबारा फिर से उसे भर्ती कराया गया है और पिछले 14 दिनों उस मरीज में कोई भी सुधार होता नहीं दिख रहा है। गोविंदपुर निवासी उमेश रवानी ने 28 मार्च को अपनी गर्भवती पत्नी को डिलिवरी के लिए भर्ती कराया था। डिलेवरी के नौ दिन बाद ही उसे छुट्टी दे दी गी। पाँच दिन बाद ही उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई उसे फिर से अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। 19 दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उसके कुछ दिन बाद उसके हालत में कोई सुधार नहीं आता देख उसे फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिछले 14 दिनों से वह अस्पताल में भर्ती है। पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में प्रत्यके महीने इनडोर में करीब चार सौ से पाँच सौ महिला मरीज इलाज के लिए आती हैं जबकि ओपीडी में मरीजों की आने वाली संख्या 1500 से 2000 के बीच है। सौ से अधिक मरीजों का महीने मेजर ऑपरेशन के माध्यम से डेलिवरी डॉक्टरों द्वारा किया जाता है इतने ही महिलाओं से सम्बंधित अन्य बीमारियों का इलाज भी इनके जिम्मे हैं। इसके अलावे लेक्चर क्लास भी स्टूडेंट्स का लेना पड़ता है। अस्पताल में पिछले पाँच दिन पूर्व योगदान दे चुके अधीक्षक योगदान देने के बाद से छुट्टी पर हैं। विभाग के एचओडी डॉक्टर प्रतिभा रॉय इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार वैकेंसी निकाली गई है जल्द ही डॉक्टरों की कमी पूरी की जाएगी।

करोड़ों की लागत से बन रही सड़क निर्माण में लग रहे हैं घटिया सामग्री, ग्रामीणों ने किया विरोध

धनबाद।गोविंदपुर प्रखंड के भीतिया पंचायत में आरईओ की ओर से बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर ग्रामीण गुस्से में है। इसी क्रम में इन्होंने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया और निर्माण कार्य को बाधित कर दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि ढाई किलोमीटर की सड़क लगभग 2 करोड़ रुपए कि लागत से बनाई जा रही है। लेकिन इस सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है। लोगों का आरोप है कि गिट्टी में डस्ट मिलाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही सीमेंट का भी मिलान सही ढंग में नहीं किया जा रहा है।वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की ढलाई के बाद उस पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ठेकेदार से की तो स्थानीय थाने में ग्रामीणों पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज करा दिया गया। ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त, एसएसपी, सांसद और विधायक तक से गुहार लगाते हुए सड़क निर्माण में की जा रही धांधली को रोकने की मांग की है।जिले के उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी का कहना है कि सड़कों का निर्माण ठीक ढंग से होना चाहिए, अगर कोई भी ठेकेदार निर्माण कार्य में शिथिलता बरतता है या फिर घटिया निर्माण का कार्य करता है तो उस पर कार्यवाही कि जाएगी। अगर सुपरवाइजर या जूनियर इंजीनियर सड़क ठीक ढंग से मॉनिटरिंग नहीं करते तो उनपर भी विभागीय कार्यवाही कि जाएगी।

राज्य सरकार के खिलाफ जेएमएम का मौन जुलूस

धनबाद। भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरोध में जेएमएम सप्ताहव्यापी आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकाला। काला बिल्ला लगाकर जुलुस में शामिल हुए कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। झारखण्ड मुख्ती मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश टुड्डू ने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार जनता का शोषण कर रही है। बढ़ती मंहगाई, भरष्टाचार से त्रस्त जनता आने वाले 2019 के चुनाव में भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी। गोमिया एवं सिल्ली के उपचुनाव में भाजपा को मिली शिकस्त इसका जीता जागता उदाहरण है। झारखण्ड के मूलवासी, आदिवासी के हक़ अधिकारों को जिस तरह से भाजपा की सरकार ने छीनने का काम किया है। इसी का खामियाजा है कि आज गोमिया और सिल्ली में भाजपा को हार का मुँह देखना पड़ा। जेएमएम जनता के दुख दर्द के साथ है। जनता के बीच रहकर जेएमएम आने वाले 2019 के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी। मौके पर देबू महतो, सुशील महतो, अनिल कुमार, पंकज महतो, शंकर सोनी ,कृष्णा दास संजय सरकार, प्रवीण सिंह, सुधीर महतो आदि मौजूद थे।

कोलियरी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन

धनबाद ।। कनकनी कोलियरी में कार्यरत चार श्रमिकों को कोलियरी प्रबंधन द्वारा आवास खाली करने के मामले को लेकर कार्य से बैठाये जाने पर शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कोलियरी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान श्रमिक व संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मालूम हो कि प्रबंधन लोयाबाद रेलवे ट्रेक से सटे हुए कनकनी हनुमान बजार स्थित स्टॉफ कॉलोनी में रह रहे नौ घरों को तोड़कर कोल डंप व साइडिंग बनाना चाहती है। हाल ही के दिनों में आवास खाली कराने गये प्रबंधन को स्थानीय लोगों का जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था। मामले को लेकर धकोकस के सिजुआ क्षेत्रिय सचिव सह सलाहकार समिति के सदस्य प्रशांत नियोगी ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए इसे हिटलरशाही कदम बताया। उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे चार श्रमिक महेश राउत, भोला नाथ यादव, सोसोधर सामन्तो, नंदकिशोर साव को प्रबंधन द्वारा कार्य से बैठने की नोटिस थमा दी गई है। जबकि इनमें से एक दो मजदूर खुद ही आवास को खाली कर भाड़े के घर में रह रहें है। प्रबंधन द्वारा श्रमिकों से खुद ही छत तोड़ने की दबाव बनाई जा रही है, जो सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि एक दो श्रमिक जो अब तक आवास खाली नहीं कर पाये है, उन सबों को कंपनी कुछ समय देने के साथ-साथ बेहतर आवास उपलब्ध कराये। प्रबंधन अविलम्ब चारों श्रमिकों का ड्यूटी बहाल करे,अन्यथा जोरदार आंदोलन की जाएगी।श्रमिकों पर अन्याय किसी हालत में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद कोलियरी प्रबंधन व संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता संपन्न हुई। वार्ता के पश्चात प्रबंधन की ओर से कार्य से बैठाये गये चारों श्रमिकों को कार्य में बहाल कर दिया गया, साथ ही 15 दिनों के अंदर आवास खाली करने को लेकर चारों श्रमिकों से सहमति पत्र में हस्ताक्षर करवाया गया। मौके पर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जयंत जायसवाल, प्रबंधक एम पी सिंह, हरिकेश यादव, मुन्ना यादव, संतोष चौधरी, प्रेम कुमार, विश्वनाथ मल्लाह, शंकर कुमार, संजय कुमार, रिंकु मिश्रा, मुकेश कुमार, श्रीलाल राउत आदि दर्जनों श्रमिक शामिल थे।

पानी सप्लाई करने का ग्रामीणों ने किया विरोध

धनबाद ।। लोयाबाद रिजनल स्टोर के समीप बोरहॉल में समरसेबल पंप डालने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणो ने जमकर हंगामा किया ।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोयाबाद कोलियरी ऑफिस पहुँचे और परियोजना पदाधिकारी ए के सिंह का घेराव किया ।वे लोयाबाद कोलियरी पाँच नंबर पीट को बंद कर समरसेबल से पानी सप्लाई करने का विरोध जता रहे थे ।। उन्होंने कहा कि बोरहॉल में समरसेबल पंप डाल पानी सप्लाई करने से बांसजोड़ा की ओर से बढ रही आग लोयाबाद क्षेत्र को भी अपने चपेट में ले लेगी, जिससे आम जन जीवन खतरे में पड़ जाएगा ।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी कीमत में लोयाबाद कोलियरी पाँच नंबर पीट बंद नहीं होने दिया जाएगा, समरसेबल से पानी सप्लाई नहीं करने देंगे वर्तमान में जैसे पीट से पानी सप्लाई कि जाती है वैसे ही सप्लाई जारी रखना होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनहित में आंदोलन किया जाएगा ।आंदोलन का नेतृत्व युवा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रकाश नोनिया कर रहे थे। विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से राजीव रंजन प्रसाद, कृष्णा निषाद, डब्लू पासवान, अमरदीप गुप्ता, रौशन पासवान, गोपाल साव, संजय कुमार, मो फैजल आदि शामिल थे ।।वही झकोश्रयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह युवा जदयू के जिलाध्यक्ष प्रकाश नोनिया ने कहा कि लोयाबाद में समरसेबल डाल पानी सप्लाई करने से अंडरग्राउण्ड में पानी का स्तर घट जाएगा, जिससे लोयाबाद क्षेत्र भी बांसजोड़ा की आग की चपेट में आ जाएगा ।ऐसा करना लोगों की जान से खिलवाड़ करना है। बीसीसीएल प्रबंधन एक साजिश के तहत ऐसा कर रही है ।जदयू ऐसा कतई नहीं होने देगी ।। वार्ड नंबर आठ के पार्षद सह एटक के क्षेत्रिय अध्यक्ष महावीर पासी ने कहा कि सीएमपीडीआई और डीजीएमएस की 2008 की रिपोर्ट के अनुसार अगर समरसेबल से पानी सप्लाई कि गई तो बांसजोड़ा की आग का लोयाबाद की ओर फैलने का खतरा है और जमीन के नीचे भराठी नहीं होने के कारण और डैम होने के कारण पानी निकासी करने पर जमीन कभी भी धंस सकती है और रिजनल स्टोर व कोलियरी ऑफिस का इलाका बैठ सकता है ।इसलिए किसी भी कीमत पर समरसेबल से पानी सप्लाई नहीं होने देंगे ।प्रबंधन द्वारा लोयाबाद पाँच नंबर पीट को बंद करने के लिए ये साजिश रची जा बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सह जेबीसीसीआई सदस्य मानस चटर्जी ने कहा कि लोयाबाद रिजनल स्टोर के समीप बोरहॉल में समरसेबल पंप डाल पीट वाटर सप्लाई करना खतरे से खाली नहीं है, ऐसा करना जनहित के लिए ठीक नहीं है ।ऐसा करने से आग लोयाबाद की ओर फैल सकता है ।बीसीसीएल प्रबंधन को कोई और व्यवस्था करनी चाहिए ।।

Last updated: जून 1st, 2018 by News Desk