Site icon Monday Morning News Network

नई दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन देकर रेल राज्य मंत्री ने निभाया वादा , भाजपा नेता ने कहा यह तो शुरूआत है

भाजपा नेता विनय सिंह और भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धनबाद वासियों की वर्षों पुरानी मांग को केंद्र सरकार ने पूरा किया ।

माननीय रेल राज्य मंत्री आदरणीय मनोज सिन्हा जी ने अपना वादा पूरा किया,जिसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया ।

पिछले दिनों भाजपा नेता विनय सिंह और अभिषेक सिंह ने मंत्री जी के सामने कोयलाञ्चल वासियों की पुरानी मांग धनबाद से नई दिल्ली के एक सुपरफास्ट ट्रैन देने की मांग की थी क्योंकि इस धनबाद से बड़ी संख्या में लोग नई दिल्ली कारोबार और पढ़ाई के लिए जाते आते रहते हैं ।

जिसपर मनोज सिन्हा जी ने कहा था कि हम आपकी मांग पर जरूर सकारात्मक पहल करेंगे चुनाव बाद कोयलाञ्चल वासियों को अपना हक मिल जाएगा उसी के नातीजतन तजेस एक्सप्रेस चलाकर रेल राज्य मंत्री जी ने पूरा किया जिससे अब कोयलाञ्चल वासियों का बहुत समय बचेगा।

विनय सिंह ने कहा कि यह सफ़र यहीं नहीं रुकने वाला है। यह तो बस शुरूआत है। धनबाद ऐयरपोर्ट से अस्सी सीटर हवाईजहाज ‘ऐटीआर’ सेवा शुरू करवाने के लिए भी नई सरकार में पहल की जाएगी।

Last updated: मई 28th, 2019 by News Desk Dhanbad