Site icon Monday Morning News Network

धनबाद, मुनिडीह के भटिंडा फॉल में एक युवक का मिला शव पुलिस मामले की जाँच में जुटी

धनबाद मुनिडीह के भटिंडा फॉल में कुस्तोर के युवक का शव मिला
पुलिस जाँच में जुटी,

धनबाद,कुसतौर बीएनआर काली मंदिर के रहने वाले गणेश नट्ट के छोटे पुत्र शुभम कुमार जो रविवार क़ी सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से क़ह कर निकला और काफी देर घर नहीं लौटने पर परिजन ने उसके नंबर पर फोन किया लगभग 10:00 फोन पर बात हुई तो शुभम ने बताया कि जल्द घर आते हैं.जिसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया काफी देर घर नहीं लौटने पर परिजन के द्वारा खोजबीन करने पर भी शुभम का कुछ पता नहीं चला. शाम करीब 3:00 बजे शुभम के परिजन को जानकारी मिली क़ी शुभम का बाइक स्प्लेंडर संख्या JH 10 AX 6192 भटिंडा फॉल में संदिग्ध अवस्था में पार्किंग में खड़ा है जिसके बाद परिजन काफी डर गया और मुनिडीह ओपी में अपने बेटे की गुमशुदगी का सन्हा दर्ज कराया.रात में परिजन के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी शुभम का सुबह तक पता नहीं चला और सोमवार क़ी सुबह लगभग 10:00 बजे शुभम का शव भटिंडा फॉल में ग्रामीणों के द्वारा देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल मुनिडीह ओपी पुलिस को दिया. मुनिडीह ओपी पुलिस के द्वारा परिजनों से संपर्क कर शव को बाहर निकाला गया.शव की पहचान शुभम के रूप में परिजनों ने क़ी है.जबकि शुभम के पॉकेट से उसका मोबाइल उसके गाड़ी का चाबी मिला है. पुलिस कागजी कार्यवाही करने के बाद दोपहर तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सौंप दिया है और जाँच में जुट गई हैँ,

संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Last updated: मई 8th, 2023 by Arun Kumar