Site icon Monday Morning News Network

धनबाद नगर निगम की बैंक मोड़ में पार्किंग को लेकर अवैध वसूली

धनबाद में इन दिनों नगर निगम की मनमानी का खामियाजा हर नागरिक को भुगतना पड़ रहा है नगर निगम NH को भी अपनी पार्किंग का अड्डा बता वसूली कर रहा है। बैंक मोड़ के श्रीराम प्लाजा, गुडविल प्रॉपर्टी, शांति भवन, के आस-पास के इलाके में Nh के दाए, बाए खड़े वाहनों से वसूली की जा रही है, जबकि यह देखा जाए तो नेशनल हाईवे ऑथरिटी के अंतर्गत यह सभी स्थान आते है, ऐसे में नगर निगम की वासूली हज़म नहीं हो रही है ।

बैंक मोड़ इलाका काफ़ी भीड़ भाड़ के कारण हमेशा जाम से त्रस्त रहती है, जिससे चौड़ीकरण किया गया। अब ये चौड़ीकरण नगर निगम के अवैध वसूली के लिए की गई थी या आम जनता की सुविधा हेतु ये तो समझ से परे है।

Last updated: जनवरी 7th, 2021 by Arun Kumar