धनबाद नगर निगम द्वारा बरसात से पहले सड़क के किनारे बनी नालों कि सफाई का कार्य शुरू किया गया हैं, जिससे बरसात आने से पहले किसी भी तरह से बरसात के पानी से नालियाँ जाम ना हों। इस मौके पर नगर निगम के सुपरवाइज़र अमित पाण्डेय ने कहा कि हां अभी नगर निगम धनबाद के द्वारा सभी नालियों कि सफाई अभियान कि सुरवात कि गई हैं और बरसात में सभी जगह से शिकायत मिलती हैं कि नाली जाम हो जाती हैं उसी को देखते हुए यह सफाई अभियान शुरू किया गया हैं। जल्द ही सभी क्षेत्र कि नालियों कि सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा।
इस अभियान के तहत आज से भूतगारिया मोड़ जैसे क्षेत्रों से यह सफाई अभियान शुरू हुआ हैं, और आगे भी यह जारी रहेगा नगर निगम के इस सफाई अभियान से मुहल्ले वासी व दुकानदार काफी ख़ुश थे कि बरसात से पहले इस तरह कि नालों कि सफाई होने से अब दुकान में पानी नहीं घुसने कि संभावना रहेगी। इस काम में नगर निगम के कई कर्मचारी लगे हुए थे।