Site icon Monday Morning News Network

आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर रणक्षेत्र बना धनबाद का यह खदान , खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग हुये घायल

लोयाबाद (धनबाद)। निचितपूर में आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए । इस दौरान जमकर गोली व बम चला।  घटना में चार आउटसोर्सिंग मजदूरों को गोली लगने की भी  खबर है ।

निचितपूर और बांसजोड़ा कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस ने बांसजोड़ा से गुलाम रसूल व युवराज पाठक नामक युवक के पास से एक-एक कट्टा व कारतुस बरामद किया है। साथ ही आउटसोर्सिंग स्थल से भाग रहे करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बांसजोड़ा कांटा घर के समीप फेंका गया एक जिंदा बम सहित एक थैला  में करीब एक दर्जन जिंदा बम बरामद किया। घटना की सूचना पाकर प्रभारी एसएसपी राम कुमार, सिंद्री डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, बाघमारा डीएसपी नीतिन खंडेलवाल, धनबाद थाना प्रभारी संजीव कुमार तिवारी, केंदुआडीह अंचल निरीक्षक हरि शंकर सिंह, कतरास अंचल इंस्पेक्टर भिखारी राम , केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव , बैंक मोड़ थाना प्रभारी बीर कुमार , लोयाबाद थाना प्रभारी अमित मार्की,  इस्टबसुरिया ओपी प्रभारी शमशेर आलम, तेतुलमारी थाना प्रभारी विनोद कुमार , पुटकी थाना प्रभारी सरोज कुमार सहित अन्य अधिकारी सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुँचे और  स्थिति को नियंत्रित किया। घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया ।  स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है।

वर्चस्व को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस के सामने शुरू हुई गोलीबारी

देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ एक आरोपी

निचितपूर कोलियरी अंतर्गत डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर सोमवार को जमस (बच्चा गूट) का पूर्व घोषित बंदी का कार्यक्रम था। जिसके तहत दिन के करीब 12 बजे पचास साठ की संख्या में बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए आउटसोर्सिंग स्थल पहुँचे। सभी समर्थक पारंपरिक हथियार से लैस थे। वहीं बंदी के विरोध में कंपनी मजदूर एवं जेएमएम व कॉंग्रेस समर्थक करीब 40-50 की संख्या में जुटे थे। आउटसोर्सिंग स्थल पर दोनों एक-दूसरे को ललकारा लगे। पुलिस की मौजूदगी में देखते ही देखते गोली और बम चलना शुरू हो गया। जिसके बाद वहाँ पर अफरा तफरी मच गई । पुलिस बल ने दोनों ओर के समर्थकों को खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान चार लोगों को गोली लगने की बात कही जा रही है। बड़ी मशक्कत के पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया। प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

जमस बच्चा गुट समर्थकों द्वारा दहशत फैलाया गया

बाघमारा डीएसपी नीतीन खंडेलवाल ने बताया कि बंदी करने पहुँचे जमस बच्चा गुट के समर्थकों द्वारा दहशत फैलाने के लिए गोली बम चलाया गया है । पुलिस ने मौके से दर्जनों कारतुस के खोखे बम व जमस बच्चा गुट का बैनर जब्त किया। डीएसपी ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान की गई है। सभी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इधर बांसजोड़ा कांटा के समीप दहशत फैलाने के इरादे से बम लेकर पहुँचे दो युवकों को सीआईएसएफ जवान के द्वारा खदेड़ा गया। वे अपने साथ लाया एक झोला जिंदा बम फेंक कर भाग रहा था तभी लोयाबाद पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए युवकों का नाम रवि कुमार व युवराज पाठक बताया जाता है। इनके पास से पुलिस को हथियार व कारतूस भी बरामद हुए हैं। दोनों वेस्ट मोदीडीह का रहने वाला बताया जाता है।

पुलिस की लापरवाही से हुई घटना , गोली बम चलने के बाद हरकत में आयी पुलिस

घटनास्थल पर तैनात पुलिसकर्मी

जमस बच्चा गुट के बंदी की सूचना पहले से पुलिस के आला अधिकारियोंं को थी इसके बावजूद पुलिस सचेत नहीं थी इसलिए इतनी बड़ी घटना घटी। गोली बम चलने के बाद पुलिस हरकत में आयी। और कुछ लोगों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया। अगर पुलिस पहले ही कार्यवाही की होती तो घटना टल सकती थी। कोयलाञ्चल में वर्चस्व को लेकर कई बार खूनी संघर्ष की घटना हो चुकी है लेकिन पुलिस ने इससे कोई सबक नहीं लिया है।

गिरफ्तारी के बाद परिजनों का थाने में हंगामा

पुलिस द्वारा बांसजोड़ा से हथियार के साथ गुलाम नामक युवक की गिरफ्तारी के बाद उनके परिजन लोयाबाद थाना पहुँचे और उसकी गिरफ्तारी के विरोध में जमकर हंगामा किया। परिजन युवक को बेकसूर बता रहे थे। परिजनों के अनुसार गलत तरीके से फंसाया गया।

मेरी हत्या करने आये थे बन्द समर्थक-इसराफिल लाल

कम्पनी के लाइजनिंग अफसर इसराफिल लाला ने कहा कि जमस बच्चा गुट के लोग बन्दी के नाम पर उसकी हत्या करने आये थे। सुबह में गुंडागर्दी करते हुए सीधा गोली बम चलाने लगे। कम्पनी समर्थकों में चार लोग घायल हुआ है। जब बच्चा गुट के लोग गुंडागर्दी शुरू की तब कम्पनी के तरफ से जेएमएम व कॉंग्रेस के लोग समर्थन में उतर आए।

आउटसोर्सिंग उद्योग के धन्धेबाजों ने धनबाद में हत्या की राजनीति शुरू कर दी – संतोष कुमार सिंह( इंटक फेडरेशन के सचिव)

संतोष कुमार सिंह( इंटक फेडरेशन के सचिव)

अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के सदस्य सह इंटक फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह कहा कि एरिया 5 के महाप्रबंधक बीसीसीएल भी इस घटना के लिए जिम्मेदार है।

उन्होंने आरोप लगाया है आउटसोर्सिंग कम्पनी ने जमीन मालिकों को धमकाने के लिए परियोजना में अपराधियों को बहाल कर रखा है। आउटसोर्सिंग मालिक पर प्रशासन आपराधिक मुकदमा दर्ज करे। जमीन मालिकों एवं ग्रामीण की आवाज, बम गोली से नहीं दबाया जा सकता है। आउटसोर्सिंग उद्योग के धन्धेबाजों ने धनबाद में हत्या की राजनीति शुरू कर दिया है । पहले छात्र नेता रणजीत सिंह, अब सतीश सिंह की हत्या भी आउटसोर्सिंग कम्पनियों के देन है।

साजिश के तहत धरनास्थल पर फैलाई गयी हिंसा – अभिषेक सिंह

जमस बच्चा गुट के अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू ने कहा कि घोषित कार्यक्रम के तहत धरना दे रहे थे। तभी असामाजिक तत्व गोली बम चलाने लगे। जिन लोगों ने हमला किया है।वह न तो कम्पनी के मजदूर थे, न रैयत न स्थानीय फिर उस समय वैसे लोग वहाँ क्या कर रहे थे। ये सब साजिश है। हमारे तरफ से कोई गोली बम नहीं चली है। आरोप गलत लगाया जा रहा है।

Last updated: अगस्त 24th, 2020 by Pappu Ahmad