Site icon Monday Morning News Network

धनबाद में नहीं दिखा बंद का असर पुलिस प्रशासन मुस्तैद

*धनबाद में नहीं दिखा बंद का असर,
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद के आह्वान के बाद हर जगह पुलिस चौकस है. हालांकि कुछ जिलों में बंद का कोई असर नहीं है. धनबाद उन जिलों में एक जहां बंद का असर नहीं दिखा.

धनबाद: केंद्र सरकार की सेना बहाली की नई प्रक्रिया अग्निपथ योजना का लगातार विरोध दिखा जा रहा है. कई राज्यों की बंदी के बाद सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था जबकि कोयलांचल धनबाद के जीटी रोड इलाके में बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. प्रतिदिन की तरह सड़कों पर आवाजाही बिल्कुल ही सामान्य दिख रही है,
धनबाद में बंद का असर नहीं, हालांकि प्रशासन है चौकस: गौरतलब है कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से जीटी रोड NH 2 सड़क काफी मायने रखती है. जीटी रोड कोलकाता से लेकर दिल्ली को जोड़ती है और इसमें बड़ी-बड़ी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन होता है. बंदी होने पर सबसे ज्यादा प्रभाव व्यवसाय को ही पहुंचता है लेकिन, जीटी रोड इलाके पर भारत बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है. यह राहत भरी बात है कि जीटी रोड गोविंदपुर में प्रतिदिन की तरह सड़कों पर आवाजाही सामान्य है. लंबी दूरी की बसें और लंबी दूरी की ट्रकें भी देखी जा रही है. भले ही जिला में भारत बंद कोई खास असर नहीं रहा हो लेकिन बंद को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है. खासकर इस योजना के विरोध में सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को उठाना पड़ा है. जिस कारण रेल प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों ने मिलकर धनबाद रेलवे स्टेशन को एक किले में तब्दील कर दिया है. स्टेशन जाने वाली सभी मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और किसी भी वाहन के प्रवेश की इजाजत स्टेशन में नहीं है. धनबाद रेलवे स्टेशन पर किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.धनबाद में भारत बंद बे असर रहा हैँ और पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से चौकस हैँ की किसी भी अनहोनी के पश्चात त्वरित कार्रवाई की जा सके कुलमिलाकर धनबाद में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला

Last updated: जून 20th, 2022 by Arun Kumar