Site icon Monday Morning News Network

धनबाद में मॉब ब्लीचिंग होते – होते बचा पुलिस की टीम तत्काल पहुँची

धनबाद में मॉब लिंचिंग का खौफनाक मंजर चोरी कर रहे एक चोर को पोल में बांधकर लोगों के द्वारा जमकर पिटाई की गई,

धनबाद के वासेपुर आर मोड़ के पास कुछ लोगों ने चोरी करते हुए एक युवक को पकड़ लिया फिर किया था चोर को पोल में रस्सी से बांधकर लोगों ने पिटाई शुरू कर दी।और देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई। हर कोई पकड़े गए युवक को पीटने लगा वहीँ लोगों ने बताया कि वासेपुर, गुलजारबाग रहमतगंज, अमन सोसायटी समेत अन्य इलाकों में चोरी की घटनाऐ काफी बढ़ गई है।और आए दिन किसी ना किसी के घर में चोरी की वारदात हो जा रही है।जबकि पकड़ा गया चोर एक घर में घुसकर एसी के कॉपर वायर का तार काट रहा था।तब तक कुछ लोगों की चोर पर नजर पड़ गई और हो हल्ला होने लगा।और वहीँ चोरी कर रहा युवक भागने लगा और लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया फिर उसकी मार पिटाई शुरू हो गई जबकि पास के ही एक पोल में रस्सी से बांधकर लोग उसकी पिटाई करने लगे।वहीँ पकड़े गए युवक का नाम मोहम्मद गुड्डू बताया जा रहा है। बीच बाजार में कई लोग आए और इसकी सूचना भूली ओ पी पुलिस को दी।इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों के चंगुल से उक्त युवक को बचाया।और अपने साथ ले आई और उससे पूछताछ की जा रही है जबकि यह घटना एक नए कृत्य को जन्म दे रही है कि आमलोग स्वयं जज बन जाए और फैसला करने लगे ये तो कहीं से भी सही नहीं है चोरी का इल्जाम है तो फैसला पुलिस प्रशासन को करना है ना कि आमजनता स्वयं जज बन कर फैसला करें ऐसे में तो उस चोर की जान भी जा सकती थी अगर पुलिस की टीम समय से ना आती तो कौन होता गुनहगार और कौन लेता इस मॉब बलिंचिंग की जिम्मेवारी,

Last updated: जनवरी 18th, 2024 by Arun Kumar