Site icon Monday Morning News Network

घर लौटे मजदूरों से बढ़ी परेशानी , बीसीसीएल के खाली पड़े अस्पताल को क्वारंटीन केंद्र बनाने की मांग

धनबाद के लोयाबाद क्षेत्र में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद लोयाबाद में क्वारैंटीन सेंटर बनाने की मांग उठने लगी है । लोयाबाद क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है, ऐसे में वे लोग कहीं जंगल में या गाँव से बाहर रहने को विवश हो रहे हैं । लोगों को क्वारंटीनहोने के लिए धनबाद – बाघमारा के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं ।

वार्ड नंबर आठ के पार्षद महावीर पासी व ग्रामीणों द्वारा लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल को आइसोलेशन वार्ड बनाने की मांग की जा रही है । बीसीसीएल का यह अस्पताल काफी बड़ा और खाली भी। जानकारों की माने तो इस अस्पताल में करीब 300 आइसोलेशन बेड लगाए जा सकते है। इस समय इस अस्पताल में चार चिकित्सक ,टेक्नीशियन सहित 60 कर्मी कार्यरत हैं। तमाम सुविधाओं से लैस इस अस्पताल को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने में ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। थोड़ी से खर्च में यहाँ आइसोलेशन का बड़ा वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। इस अस्पताल को आइसोलेशन बनाने से लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे सिजुआ, तेतुलमारी, मोदीडीह, निचितपुर, बसेरिया आदि क्षेत्र के लोगों को आइसोलेट करने काफी बेहतर साबित होगा।

यह भी पढ़ें

खुद को क्वारंटीन करने के लिए दर-दर भटक रहा है मजदूर , कहीं नहीं मिल रही जगह

कमरा किराये में लेकर खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं घर लौटे मजदूर

Last updated: मई 26th, 2020 by Pappu Ahmad