
लोयाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाबी मोड़ बांसजोड़ा काँटाघर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार बबलू कर्मकार की मौत मौके पर ही हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुभाष चौक थाना तेतुलमारी धनबाद का रहने वाला बबलू कर्मकार, उम्र लगभग 22 वर्ष , पिता प्रेमचंद कर्मकार बताया जा रहा है मोटरसाइकिल नंबर JH10 E _ 7562 है,जो कि लोयाबाद पावर प्लांट से काम कर तेतुलमारी लौट रहा था वहीँ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लोगों के द्वारा धनबाद कतरास के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया और मुआवजे की माँग की गई जबकि मृतक बबलू कर्मकार की शादी अभी एक वर्ष पूर्व ही हुई हैँ बताया जाता है कि सिकंदर ठेकेदार के पास मजदूरी का पैसा लेकर रिटर्न आ रहा था उसी समय यह घटना घटी वहीँ लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है समाचार लिखे जाने तक रोड जाम है जबकि कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई हैँ और स्थानीय और परिजनों से वार्ता कर सड़क जाम को हटवाया और मृतक के परिजन को तत्काल 50000(पचास हजार रूपये )का भुगतान ठेकेदार से करवाया और बाकी मुआवजा की रकम बाद में देने की घोषणा कर सड़क जाम को हटाया गया वहीँ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैँ

