Site icon Monday Morning News Network

धनबाद — लोयाबाद के वासुदेवपुर कोलयरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कचरा डंप का ग्रामीणों ने किया विरोध पुलिस ने लाठियाँ भांजी

धनबाद – लोयाबाद के वासुदेवपुर कोलियरी में कचरा डंपिंग का ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध, पुलिस ने खदेड़ा,महिलाए व बच्चे को भी पुलिस ने नहीं बक्शा,

धनबाद -लोयाबाद के वासुदेवपुर कोलियरी क्षेत्र में एक बार फिर धनबाद शहर का कचरा डम्पिंग करने के लिए निगम का वाहन ज़ब पहुँचा तो,फिर से ग्रामीणों के द्वारा डंप का विरोध होने लगा.महिलाएं यहां धरना पर बैठ गयी,पुलिस ने भी अपनी ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए, विरोध करने वाली ग्रामीण महिलाओं पर लाठीचार्ज किया गया हालांकि लाठीचार्ज से पहले तीन बार निगम व पुलिस एवम धरने पर बैठी महिला के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई पुलिस की कार्रवाई में नाबालिग भी नही बख्शे गए.लाठी भांजने में निगम के सुरक्षा कर्मी भी पीछे नही रहे. सभी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया.पुलिस रास्ते से हटाने के लिए महिलाओं को घसीट कर हटाया,वहीँ पुलिस की पिटाई से नीलू देवी नाम की महिला नेत्री बेहोश हो गई,बच्चे रोने लगे,भगदड़ और अफरातफरी का माहौल बन गया.लेकिन महिलाएं नही मानी,पिटाई खाने के बाद भी महिलाओं का विरोध जारी रहा.फिर करीब दो घण्टे बाद निगम ने स्थान बदल दिया.वहाँ से करीब 500 मीटर दूर काली मंदिर स्थान के रास्ते ओबी डंप के ढेर पर जाकर कचरा डंप किया जाने लगा,दनादन 12 ट्रकों में भरा हुआ कचरा डंप होने लगा.हालांकि महिलाओं ने यहां भी विरोध के स्वर जारी रक्खा और .कहा कि मंदिर के पास भी हम डंप नही होम देंगे.पिटाई से चोटिल महिलाओं ने कहा कि हम पुलिस और निगम के अधिकारियों पर मुकदमा करेंगे.हालांकि कचरा डंप का विरोध करने वालो पर निगम के अधिकारी भी कार्रवाई के मूड में नजर आए.अब देखना दिलचस्प होगा कि ग्रामीणों और नगर निगम का यह वाद विवाद अब आगे कौन सा नया मोड़ लेती हैँ,

Last updated: अगस्त 26th, 2023 by Arun Kumar