धनबाद – अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधी की हुई गिरफ़्तारी, एस एस पी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,
धनबाद— दो शातिर अपराधी को धनबाद पुलिस टीम ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीँ दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर छाईगद्दा से हुई है. एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया,की गिरफ्तार दोनों अपराधी बड़े ही शातिर है.और सुनसान इलाके में राहगीरों से लूटपाट करना ही इनका मुख्य पेशा है.जबकि दुर्गापूजा को देखते हुए धनबाद में ये दोनों इसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस को जैसे ही इसके बारे में पता चला,तो दोनों को धर दबोचा गया.इन अपराधियों के पास से दो देशी पिस्टल की बरामद की गई है जोकि मुंगेर से इन लोगों ने खरीदी थी.उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों में राजू मिश्रा जिसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और लूटपाट मामले में बिहार में जेल भी जा चुका है. त्योहार को लेकर अपराधी को धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है उसी क्रम में पुराना बाजार स्टेशन रोड के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया दोनों के पास एक-एक पिस्टल बरामद किया गया है यह दोनों बिहार में कई आपराधिक मामले में सम्मिलित है और कई बार जेल जा चुके हैं धनबाद में भी अपराधी घटना को अंजाम देने के नियत से आए थे दोनों धनबाद के ही रहने वाले हैं हालांकि धनबाद में इसके इन लोगों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है वहीँ गिरफ़्तार हुए अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया हैँ,
संवाददाता – श्रवण कुमार