धनबाद – लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं का उत्साह
Arun Kumar
लोकतंत्र के महापर्व के कई रूपों में आज धनबाद क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया इस चुनावी मौसम में आज हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ( साप्ताहिक अख़बार ) के कैमरों ने कई चित्रों का संग्रह किया उनमे से कुछ चुनिंदा तस्वीर हमारे सहयोगी ने भेजा हैँ जो की इस लोकतंत्र के पर्व को जानने व समझने के लिए प्रयाप्त हैँ,हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क सभी मतदाताओं को ढेर सारी बधाई और आभार प्रकट करता हैँ कि उन्होंने इस भीषण गर्मी में भी अपना उत्साह और मत का प्रयोग किया,