मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के बैनर तले धनबाद लोकसभा सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास घेराव किया गया एवं मंच के द्वारा ज्ञापन दिया गया घेराव कार्यक्रम में आए हुए वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि धनबाद सांसद धनबाद में रह रहे मगही भोजपुरी अंगिका भाषा के लोगों को बलि चढ़ा कर अपना राजनीतिक लाभ लेते हैं । शिक्षा एवं नियोजन नीति में धनबाद बोकारो से मगही भोजपुरी अंगिका भाषा को क्षेत्रीय भाषा से हटाए जाने पर धनबाद सांसद मोनी बाबा बन कर मोन बैठे हुए हैं उन्हें लगता है।
मगही, भोजपुरी अंगिका भाषा के लोगों को बलि चढ़ाने पर उनके इष्ट देवता उनके आका खुश होकर उन्हें 2024 में पुनः संसद बनाएंगे परंतु धनबाद के जनता मन बनाए हुए है कि जो व्यक्ति अपनी मात्री भाषा के लोगों को मान सम्मान स्वाभिमान का रक्षा नहीं कर सकता है उन्हें जितने का भी अधिकार नहीं है। सांसद महोदय चाहते तो धनबाद के एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर झारखंड सरकार एवं राज्यपाल से वार्ता कर जनसंख्या आधार पर मगही भोजपुरी अंगिका भाषा आरक्षित करते एवं इन भाषाओं को क्षेत्रीय भाषा में शामिल कराते परंतु उन्होंने ऐसा पहल कभी नहीं किया धनबाद का जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे भविष्य में धनबाद के जनता उन्हें कायर पुरुष कहके संबोधित करेंगे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे मंच के संयोजक मदन राम मंच के प्रवक्ता जितेंद्र पासवान वार्ड पार्षद शैलेंद्र सिंह मंच के संस्थापक सदस्य बंटी सिंह अविनाश सिंह ,अभिषेक सिंह, विजय सिंह, डीएन पाठक डीसी खान, महिला नेत्री सुमित्रा राय, और भी संगठन से जुड़े कई लोग मौजूद थे।