धनबाद — लोदना ओपी प्रभारी ने एक युवक को दी आँख फोड़ने की धमकी वीडियो हुआ वायरल,
धनबाद — लोदना थाना के ओपी क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें की ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह के द्वारा एक युवक को आंख फोड़ देने की बात कही जा रही हैँ . यह वीडियो देख कर तो एक एक कहावत याद आ रही हैँ कि जब ”सइयाँ भइल कोतवाल तो अब डर काहे का ” और यही कहावत लोदना के ओ पी प्रभारी पर सटीक भी बैठ रही हैँ क्योंकि ज़ब शासन और प्रशासन सत्ता के गुलाम हो जाए और उन्हें अब किसी का डर ना हो और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया जाए वहीँ कुछ चंद मुट्ठी भर लोग शहर के मालिक बन बैठे तो ये सब बातें उठनी लाजिमी भी हैँ जबकि अभी कुछ दिन पहले ही इसी सुशी कंपनी के वज़ह से पुरे लोदना क्षेत्र समेत पूरा का पूरा झरिया प्रदुषण की मार झेल रहा था किया आम किया खास सभी लोग इस प्रदुषण नुमा बम के जहर से घुट घुट कर रहने को मजबूर थे जबकि कोई सुनने वाला भी नहीं था आज वही इस बारिश के मौसम आने से धुलकण से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली हैँ तथापि पुनः लोदना के आमलोग उसी पुराने समय में लौटना नहीं चाहते हैँ तो पुलिस प्रशासन को आम लोगों के हीत को ध्यान में रखकर काम करवानी चाहिए जैसा की आज के डेट में नहीं हो पा रहा हैँ कोई भी आउटसोर्सिंग कंपनी को आम जनता से कोई मतलब नहीं हैँ सब केवल और केवल अपने काम से मतलब रखना जानते हैँ जो की सरासर गलत हैँ मुद्दे हैँ तो समाधान भी हैँ उस तर्ज पर काम करने की जरुरत सभी को हैँ केवल एक को ख़ुश करके समाज नहीं चलता उसके लिए सबों का ख़ुश रहना भी जरुरी होता हैँ जबकि इस मामले में लोदना के ओ पी प्रभारी ने जल्दीबाजी दिखाई जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए झरिया शहर में करने के लिए बहुत कुछ हैँ सबको मिलकर बैठकर बात करके इसका उपाय निकालने की जरुरत हैँ कि कैसे कार्य हो
वहीँ इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार
सुशी देव प्रभा परियोजना के विस्तारीकरण को लेकर जयरामपुर-भागा भाया होते हुए लोदना आठ नंबर बस्ती के समीप डायवर्सन बना कर सड़क बनाने का काम किया जा रहा था जिसको की ग्रामीणों ने रोक दिया. महिलाओं के द्वारा भी लोदना प्रबंधन के खिलाफ में जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की गई वहीँ सूचना पाकर लोदना के प्रभारी संजीव कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुचे जबकि प्रबंधन की ओर से पीओ एके पांडेय व सुरक्षा अधिकारी डीके मीणा भी पहुंचे. उनलोगो के द्वारा ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया गया किन्तु लोग विरोध करते रहे. और लोदना पुलिस की मौजूदगी में प्रबंधन ने ग्रामीणों को वार्ता के बाद ही काम करने का आश्वासन दिया फिर भी लोगों ने प्रबंधन की एक नहीं सुनी. लोग किसी भी कीमत पर सड़क को लोदना बस्ती से होकर गुजरने नहीं देना चाहते थे इसी बीच ग्रामीणों व लोदना पुलिस से बकझक हुई तभी ओपी प्रभारी ने बकझक कर रहे युवक को आंख फोड़ डालने की धमकी दे डाली.जबकि अपने ओर सफाई देते हुए बयान में
लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण रोड निर्माण कार्य का विरोध कर रहे थे. सूचना मिलने पर दो सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. परियोजना पदाधिकारियों व ग्रामीणों को वार्ता के जरिये मामले को सुलझाने की बात कह कर रोड निर्माण कार्य रुकवाया. तभी कुछ असामाजिक तत्व हंगामा करते हुए माहौल खराब करने लगे. हालांकि हमने काफी समझाया वहीँ कुछ लोग विधि व्यवस्था को ख़राब कर देने पर अमादा थे जबकि मेरी ओर से एकदम से आवेस में आकर यह बात निकल गई जबकि मैं ऐसा नहीं कहना चाहता था वहीँ इस मामले को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर ने कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैँ और इसको सीधे आंखफोड़वा कांड से जोड़कर देख रही हैँ,