Site icon Monday Morning News Network

धनबाद — एल बी सिंह समेत बी सी सी एल के कई अधिकारी ई डी की रडार पे छापेमारी का दौर जारी

धनबाद में ईडी की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई कोयला जगत कारोबारियों और बी सी सी एल से जुड़े कई अधिकारियों के 18 ठिकानों पर छापेमारी जारी, ई डी अधिकारीयों के द्वारा लगातार कई जगह दी गई दबिश,

धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े कथित घोटालों की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने आज व्यापक कार्रवाई की।वहीँ आज सुबह से ही ईडी की टीमों ने कुल 18 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की, जिसमें झरिया के शिमलाबहाल स्थित कोयला कारोबारी एल.बी. सिंह, उनके भाई कुम्भनाथ सिंह और उनसे जुड़े प्रतिष्ठान मुख्य रूप से शामिल रहे जबकि दोनों भाई कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक बताए जाते हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें देव विला, झरिया, भूली समेत कई जगहों पर सक्रिय हैं। कार्रवाई का आधार कोयला स्कैम से जुड़े संदेह और वित्तीय अनियमितताओं की संभावित कड़ियां मानी जा रही हैं।
इसी क्रम में एल बी सिंह के करीबी बताए जाने वाले भूली ए ब्लॉक निवासी सनी केसरी के घर पर भी ईडी ने पूछताछ की है।और वहाँ से कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों को टीम ने कब्जे में लिया है।
बता दें कि कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ईडी इस पूरे नेटवर्क में बी सी सी एल अधिकारियों और निजी आउटसोर्सिंग कंपनियों की संभावित भूमिका की भी जांच कर रही है।कोयला राजधानी धनबाद में ईडी की यह बड़ी कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैँ और आगे की जांच से कई अहम खुलासे होने की संभावना भी जताई जा रही है।ई डी की इस छापेमारी से एक बात तो स्पष्ट हो जाती हैँ कि इन आउटसोर्सीग कंपनियों और बी सी सी एल के अधिकारीयों के साथ कुछ तो खिचड़ी पक रही थी अन्यथा एक साथ ई डी टीम के द्वारा इतनी बड़ी रेड बहुत कुछ इशारे करती हैँ वहीँ ई डी की इस रेड से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैँ,

Last updated: नवम्बर 22nd, 2025 by Arun Kumar