Site icon Monday Morning News Network

धनबाद, कुमारधुबी में डकैतों का आधी रात को तांडव नर्स को उसके घर में ही बंधक बनाकर की लूट पाट

कुमारधुबी में डकैतों का तांडव ,आधी रात को नर्स के घर में हुई डकैती*

धनबाद जिले के कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के अंतर्गत देर रात डकैती हुई है. 8-10 की संख्या में आए डकैतों ने घर से 50 हजार रुपए नकद और तकरीबन 2 लाख रुपए मूल्य के आभूषण लूट लिए.
यह डकैती कुमारधुबी क्लब के पास रहनेवाली रेखा साव के घर में हुई,पीड़िता रेखा साव ने इसकी शिकायत कुमारधुबी ओपी में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे खाना खाकर वह कमरे में सोने चली गई थी. रात तकरीबन 2 बजे चारदिवारी फांदकर अचानक 8-10 की संख्या में डकैत घर के अंदर घुस गए. डकैतों ने घर में घुसने के बाद मेरे हाथ-पांव बांधकर मेरे मुंह पर पट्टी लगा दी. डकैतों ने मेरे साथ मारपीट भी की. कई डकैत मुझे जान से मार देने की बात भी कर रहे थे.डकैतों ने मुझसे आलमीरा की चाबी लेकर 50 हजार रुपये नगद निकाल लिए. ये रुपए मैं नर्सिंग होम से लेकर आई थी. डकैतों ने मेरी सोने की बाली, सोने की अंगूठी और सोने की चेन लूट ली. इन आभूषणों की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की हैँ,नगद व सामान मिलाकर कुल 2 लाख रुपए की संपत्ति डकैतों ने लूटी है. सभी डकैत नकाब पहने हुए थे और वे हिंदी में बातें कर रहे थे.जानकारी के अनुसार रेखा साव अर्श नर्सिंग होम सरबडी पश्चिम बंगाल में डॉक्टर को एसिस्ट करने का काम करती है. वारदात के बाद रेखा साव दहशत में हैं जबकि पीड़ित महिला के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर कुमारधुबी ओपी है उसके बाद भी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ हैँ कि वे लोग इस तरह से डकैती की घटना को अंजाम देने में भी नहीं हिचकिचाते हैँ वहीँ इस घटना को लेकर कुमारधुबी पुलिस अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ

Last updated: जुलाई 13th, 2022 by Arun Kumar