धनबाद का कोयलांचल कल अपने मशीहा की पुण्यतिथि मनाने को लेकर काफी उत्साहित हैँ जबकि मजदूरों के लिए 15 जून को क्यों उनके मसीहा कहे जाने वाले पूर्व झरिया विधायक स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह के पुण्यतिथि है वहीँ 33 वें पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों के उपस्थित होने का अनुमान लगाया जा रहा इसकी तैयारी को लेकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने पिछले एक सप्ताह से इस आयोजन को भारी भरकम बनाने में जुटी है ।धनबाद ही नही कोयलांचल के हर एक व्यक्ति के मन में कोयला मजदूर के मसीहा के तौर पर स्वगीय सूर्यदेव सिंह का ही नाम आता है उनके बारे में कहा जाता हैँ कि वे जब तक जीवित तब तक मजदूरों के ऊपर या उनके परिवार के ऊपर कोई सर नही उठा सकता था यही नहीं वे गलत कामों को कतई भी बर्दास्त नही करते थे । वे गरीब मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा लड़ने वाले नेता थे । आज भी लाखों लोगों के दिलों में उनकी एक अलग ही छवि बसी है जबकि एक किसान परिवार में जन्मे स्व.सूर्यदेव सिंह मजदूरों के दिलों पर राज करने लगे थे. पिछले 33 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि पर मजदूरों के लिए खास होता है.कि ज़ब लोग उन्हें याद कर अश्रुपूरित आँखों से उन्हें याद करते हैं और श्रद्धांजलि देते हैं. हर वर्ष सैंकड़ों की संख्या में मजदूर व यूनियन के कार्यकर्ता 15 जून को उनके पुण्यतिथि पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए झरिया कतरास मोड भाजपा कार्यालय पहुंचते है और उनके अदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते है ।
अपने पिता तुल्य ससुर के 33 वीं पुण्यतिथि को लेकर जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह ने कोयलांचल की जनता से अपील की है कि दिनांक 15 जून को कतरास मोड़ चौक स्थित स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का काम करें. साथ ही अपने क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें।वहीँ जनता मजदूर संघ की स्थापना का श्रेय स्व. सूर्यदेव सिंह को ही जाता हैँ ऐसे उदारवादी नेता व मजदूर मशीहा को हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क श्रदांजलि देता हैँ और श्रद्धा सुमन अर्पित करता हैँ
संवाददाता – श्रवण कुमार