धनबाद के कोयला व्यवसायी प्रतीक मंडल के घर पर हुए फायरिंग मामले में दो अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,
धनबाद : कोयला कारोबारी प्रतीक मंडल के घर पर हुए गोलीबारी मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा बैंक मोड़ थाना के प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने 30 दिसंबर को प्रेसवार्ता कर
बताया कि गिरफ्तार कुंदन धिकार और अनुज कुमार सिंह का संबंध गैंगस्टर प्रिंस खान और अमन सिंह गैंग से है. कुंदन धिकार पुटकी के श्रीनगर का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर अनुज कुमार सिंह को भागाबांध थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. वहीँ उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, दो गोली और पॉकेट से 9 एमएम की 2 गोली बरामद की गई है. कोयला कारोबारी प्रतीक मंडल के घर पर गोलीबारी की घटना 4 दिसंबर को हुई थी.वहीँ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर की रात गुप्त सूचना मिली कि पुराना बाजार में बाइक पर तीन संदिग्ध युवक घूम रहे हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची तो तीनों युवक बाइक लेकर भाग खड़े हुए. पीछा करने के दौरान एक युवक कुंदन धिकार बाइक से गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार कुंदन धिकार और अनुज कुमार सिंह के खिलाफ धनबाद, पुटकी,बरवड्डा थाना,जोगता, धनसार, केंदुआडीह, बोकारो के चंदनकियारी सहित कई थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैँ वहीँ थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि गिरफ्तार कुंदन धिकार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि कारोबारी पप्पू मंडल के घर पर अशिष रंजन उर्फ छोटू सिंह के कहने पर उसने राहुल सिंह, अरुण महतो और अनुज कुमार सिंह को साथ लेकर गोली चलाई थी. बैंक मोड़ थाना प्रभारी ने कहा कि व्यवसायियों से रंगदारी मांगने और उन्हें डराने के लिए प्रतिष्ठानों पर गोलीबारी करने के लिए गैंगस्टर प्रिंस खान ने जेल में बंद अमन सिंह से हाथ मिला लिया है और पुलिस किसी भी कीमत पर उसे और उसके साथियों को अवश्य गिरफ्तार कर जेल भेजेगी