धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर अंतर्गत गनी मुहल्ला में दो युवकों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई, एक युवक का नाम सुहैल तथा दूसरे युवक का नाम साहिल बताया जा रहा हैँ वहीँ बैंक मोड़ के थाना प्रभारी डॉ पी के सिंह एवं उनकी पूरी पुलिस टीम मौकाएं वारदात वाली जगह पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गई हैँ जबकि दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु धनबाद एस एन एम सी एच भेज दिया गया हैँ जबकि मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई हैँ यह घटना वासेपुर के आरा मोड़ के पास घटित हुई हैँ जबकि बैंक मोड़ पुलिस पुरे घटना की अनुसन्धान में जुट गई हैँ
Last updated: अक्टूबर 16th, 2022 by