
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही फहीम गुट के सभी लोग अस्पताल पहुंच गये। हमले का आरोप नन्हे हत्याकांड में फरार चल रहे प्रिंस खान पर लग रहा है। जबकि कहा जा रहा है कि उसी के इशारे पर इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। प्रिंस फहीम का भांजा है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। और वह पुलिस के डर से विदेश में छुपा हुआ है। वहीँ घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा मिला है।वहीँ इकबाल और ढोलू को गोली मारने की सूचना मिलते ही फहीम खान का छोटा बेटा शहाबजादे तुरंत मौके पर पहुंचा और उसके साथ दर्जनों लोग पहुंच गये। तुरंत दोनों को उठाया और असर्फी अस्पताल ले गये। तबतक गोली मारने की सूचना पूरे वासेपुर में आग की तरफ फैल गयी। बैंक मोड़, भूली ओपी, बरोरा प्रभारी, कतरास और केंदुआडीह प्रभारी के साथ ही डीएसपी अरविंद बिन्हा मौके पर पहुंच गये। दूसरी तरफ अस्पताल में फहीम खान का पूरा कुनबा पहुंच गया।अस्पताल में जाने के साथ ही ढोलू मियां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इकबाल को डॉक्टरों ने तुरंत किसी और बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा। तुरंत ही उसे एंबुलेंस से दुर्गापुर मिशन अस्पताल भेज दिया गया। गाड़ी में फहीम के करीबी लोग ही मौजूद थे।जबकि रात में ही ढोलू मियां के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. इससे पहले धनबाद थाना प्रभारी संतोष गुप्ता ने 30 मिनट तक इकबाल और ढोलू के करीबियों से घटना के संबंध में पूछताछ की। बाद में उनकी देखरेख में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यहां उसके शव को मॉर्चरी में रख दिया गया है वहीँ इस घटना से गैंगवार होने की आशंका काफी बढ़ गई हैँ जबकि पुलिस पुरे घटनाक्रम को लेकर काफी मुस्तैद दिखी,
धनबाद के वासेपुर में एक बार फिर चली गोली जिसमें एक की हुई मौत और दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल

Last updated: मई 4th, 2023 by
