धनबाद के टुंडी में मानवाधिकार सहायता संघ का जागरूकता अभियान चलाया गया
Arun Kumar
धनबाद के टुंडी क्षेत्र अंतर्गत कटनिया(ओझाडीह)पंचायत मंझलीटाँड़ के सामूदायिक भवन में मानवाधिकार सहायता संघ का जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । इस सभा के लिए दिवंगत पूर्व ग्रामीण उपाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय जी का काफी प्रयास था,जो की स्वर्गवास हो चुके हैँ और उनकी आत्मा की आत्म संतुष्टि हेतु इस सभा का आयोजन मुख्य रूप से किया गया जिसमे की सर्वप्रथम टीम और ग्रामीण ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की वहीँ सभा के सफल संचालन में धनबाद जिला उपाध्यक्ष नितेश कुमार धनबाद जिला प्रवक्ता आशीष सिंह व नये ग्रामीण उपाध्यक्ष शिवलाल मुर्मू बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। संघ से प्रभावित हो ग्रामीणों ने कई मामले संघ के समक्ष दर्ज कराए। जिसमें मुख्य मुद्दे पेंशन से पीड़ित और आवास योजना और बहुत सारे अन्य मामले भी हम लोग के बीच ग्रामीणों के द्वारा रखी गई और हम लोगों ने आश्वासन भी दिया कि जल्द से जल्द इस काम को पूरी कर ली जाएगी।धनबाद जिले में यह दूसरी जागरूकता है,जिसमें की समाज के प्रबुद्ध लोगों का काफी सहयोग मिला।
वहीँ इस मौके पर मानवाधिकार सहायता संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे,