धनबाद के टुंडी में गैस लिकेज होने की चपेट में आने से एक दुकानदार की जिंदा जलकर हुई मृत्यु,
धनबाद,टुंडी पूर्णाडीह अरवाटांड गांव स्थित एक दुकान में गैस लिकेज की चपेट में आने से 45 वर्षीय मनमोहन मंडल नामक दुकानदार की जिन्दा जलकर मौत हो गई हैँ जबकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
वहीँ ग्रामीणों के द्वारा बार बार सूचना दिए जाने के लगभग एक घंटे के बाद टुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जबकि घटनास्थल से टुंडी थाना की दूरी महज दो किलोमीटर है। इससे आम ग्रामीण पुलिस प्रशासन से काफी नाराज़ दिखे और गुस्सा जाहिर किया वहीँ धनबाद डीएसपी अरविन्द कुमार ने घटना की पुष्टि की है। इधर इस घटना पर टुंडी बीडीओ संजीव कुमार ने अफ़सोस जताते हुए दुःख व्यक्त किया है।और कहा कि मृतक के आश्रितों को जो भी सरकारी सुविधाएं देने का प्रावधान है, हम दिलाने का अवश्य प्रयास करेंगे वैसे यह घटना काफी दुखदाई और निंदनीय हैँ!