Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के टुंडी में बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया पुलिस मामले की जाँच में जुटी

धनबाद के टुंडी इलाके में ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ा,

धनबाद, टुंडी में सोशल मीडिया पर वायरल फोटो ने एक चोर को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हैँ सोशल मीडिया पर वायरल की गई तस्वीर की वजह से ग्रामीणों ने बाइक चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार टुंडी थाना क्षेत्र के राजभीठा पंचायत के अंतर्गत करमाटांड के पास चोरी की बाइक के साथ ग्रामीणों ने एक बाइक चोर को धर दबोचा. ग्रामीणों को देख बाइक छोड़कर चोर भागने लगा. लेकिन ग्रामीण ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. चोर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर जमीन पर बैठा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना टुंडी थाना को दी गई. टुंडी थाना प्रभारी शारदा रंजन प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. बाइक और चोर दोनों को पुलिस अपने साथ ले गई वहीँ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई हैँ, स्थानीय लोगों की जानकारी के अनुसार सोमवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भीतिया से पलटू महतो की बाइक चोरी हुई थी. बताया जा रहा है उसके गांव के ही युवक के द्वारा बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जबकि नवडीहा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बाइक के साथ उस युवक को देखा था. ग्रामीणों के द्वारा उस युवक की मोबाइल से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.
बताया जाता है कि पलटू महतो, जिसकी बाइक चोरी हुई थी. उसने पुलिस में भी मामले की शिकायत की थी, पलटू महतो के द्वारा पुलिस को चोर का नाम भी बताया गया था. मंगलवार को आखिरकार चोर बाइक के साथ पकड़ा गया. ग्रामीणों के द्वारा बाइक और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बता दें कि बाइक चोरी की घटना लगातार जिले में हो रही है. कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है वहीँ पुलिस चोर से पूछताछ कर रही हैँ

Last updated: सितम्बर 14th, 2022 by Arun Kumar