Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के तोपचांची में एक बौराए कार ने बाइक सवार को कुचला मौके पर ही हुई उसकी मौत लोगों की भारी भीड़ जुटी

 तोपचांची कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही हुई बाइक सवार की मौत

धनबाद,तोपचांची थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मदैयडीह चौक स्थित बाइक से रोड पार कर रहे बाइक सवार एक महिला तथा पुरुष को धनबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार वकील सिंह तोपचांची के तांतरी पंचायत के चीनपून गांव में अपने किसी रिश्तेदार से मिल कर नारायणपुर जामताड़ा जाने के लिए मदैयडीह चौक पर रोड क्रॉस कर रहे थे तभी एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें की उनकी दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर सवार एक महीला खीरोधा देवी ताराटांड भी गंभीर रुप से जख्मी हो गई हैँ . घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण का हुजूम उमड़ पड़ा. ग्रामीणों के मदद से गंभीर रुप से जख्मी महिला को एंबुलेंस से धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया. घटना के बाद कार सवार परिजनों ने अपने गाड़ी को तेजी से भगाते हुए जाने के क्रम में साहुबहियार चौक के समीप गाड़ी मे तकनीक खराबी के कारण गाड़ी लेकर भागने में असफल रहे . घटना के बाद तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंच कर कार सवार सभी व्यक्तियों को तोपचांची थाना लेकर चली आई तथा घटना स्थल पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीँ मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई हैँ

Last updated: फ़रवरी 5th, 2023 by Arun Kumar