Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के तोपचांची में बन रहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना वेस्ट से बेस्ट का एक ज्वलंत उदाहरण हैं

धनबाद के तोपचाची में बन रहा सड़क वेस्ट से बेस्ट का का हैं एक ज्वलंत उदाहरण,मानटांड में प्लास्टिक वेस्ट से बन रही है सड़क,घटती है बिटुमेन की खपत, बढ़ती है सड़कों की उम्र

धनबाद में तोपचांची प्रखंड के मानटांड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट से बन रही सड़क वेस्ट से बेस्ट का एक ज्वलंत उदाहरण है जिसकी गुणवत्ता काफी मजबूत भी हैं

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि धनबाद जिले में इस नवीनतम टेक्नोलॉजी का प्रथम बार उपयोग कर वर्षों तक चलने वाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
प्लास्टिक वेस्ट जहां प्रदूषण फैलाने में अहम भूमिका अदा करता है वहीं विभाग ने नई टेक्नोलॉजी के द्वारा सड़क निर्माण में बिटुमेन के साथ इसका इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया इससे न केवल पर्यावरण की संरक्षा होगी बल्कि इससे बनने वाली सड़क की गुणवत्ता भी अधिक होगी।वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण में सुधार के अलावा, प्लास्टिक से बनी सड़कें अधिक टिकाऊ और लागत प्रभावी पाई गई हैं। प्लास्टिक और बिटुमेन एक साथ अच्छी तरह से बंधते हैं क्योंकि दोनों ही पेट्रोलियम उत्पाद हैं। यह संयोजन सड़क की वजन वहन करने की क्षमता के साथ-साथ उसके जीवन को भी बढ़ाता है। सड़कें भारी बारिश के कारण होने वाले नुकसान के लिए भी अधिक प्रतिरोध दिखाती हैं।

इसके उपयोग से बिटुमेन की खपत घट जाती है और सड़कों की उम्र बढ़ जाती है। इसमें पानी रिसता नहीं है इसलिए गड्ढे कम होते हैं। साथ ही सड़क न तो टूटती है और न ही गर्मी में पिघलती है। सड़क के रखरखाव की लागत भी कम हो जाती है।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2022 by Arun Kumar