धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने की अपराध समीक्षा बैठक कहा धनबाद में अपराध पर अंकुश लगाएं सभी थानेदार,
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश के साथ जरूरी हिदायत दी गई। थाना प्रभारियों को अपराध पर नियंत्रण के साथ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को कहा गया। इसके अलावा जेल से छूटे अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया है वहीँ
समीक्षा बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों को सचेत रहने की सख्त हिदायत दी गई। एसएसपी ने कहा कि कोयला चोरी की रोकथाम को लेकर सीआईएसएफ और पुलिस मिलकर काम करेगी। उन्होंने, निरसा के कपासारा में हुए भूधंसान जैसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के एम उपायों पर विचार पर चर्चा के साथ सुझाव दिए।एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के सभी उपाय किये जाने चाहिए। जबकि नगर निकाय चुनाव में शांति ववस्था रखने, पुराने के केस का रिव्यू जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में सभी थानों के प्रभारी मौजूद थे इस बैठक में कई आलाधिकारी भी मौजूद थे,