Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के एसएनएमसीएच में सहिया का विरोध प्रदर्शन डॉक्टर पर लगाया दुर्रव्यवहार का आरोप

धनबाद के एसएनएमसीएच में सैकड़ों की संख्या में सहिया धरना पर बैठी डॉक्टर पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप,,

धनबाद के शहीद निर्मल महतो अस्पताल की ओपीडी के बाहर आज सैकड़ों की संख्या में सहियाओं ने धरना-प्रदर्शन किया. सहिया उर्मिला देवी ने बताया कि 19 जुलाई की शाम करमाटांड की एक गर्भवती महिला को लेकर वह एसएनएमएमसीएच आई थी. उस दिन डॉक्टर मधुमिता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. मरीज के परिजनों के साथ धक्कामुक्की भी की गई वहीँ खबर लिखे जाने तक सैकड़ों की संख्या में साहिया अस्पताल के परिसर में ही बैठी हुई थीं. इधर, झारखंड राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री संजू कुमार सहाय ने कहा कि सहिया उर्मिला देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उनके साथ मारपीट हुई. उन्होंने कहा कि सहिया स्वास्थ्य परिवार की रीढ हैं. उन्होंने डॉक्टर पर कठोर कार्रवाई की मांग की हैँ जबकि इस आंदोलन से आज अस्पताल परिसर में काफी गहमागहमी थी और सभी सहिया काफी आक्रोषित भी थी

Last updated: जुलाई 23rd, 2022 by Arun Kumar