Site icon Monday Morning News Network

धनबाद के सिंदरी में मारुती कार एवं मोटर साइकिल सवार के बीच हुई जोरदार भिड़ंत दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल ईलाज के लिए दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

सिंदरी,मारुति कार की टक्कर में दो बाइक सवार हुए गंभीर रूप से घायल,ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया

धनबाद,सिंदरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एफसीआई क्वार्टर नंबर एसकेफोर के नजदीक चौराहे पर मारुति कार एवं हीरो स्प्लेंडर बाइक की जोरदार टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिसमें एक का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में किया गया वहीँ दूसरे की गंभीर स्थिति समझते हुए धनबाद एस एनएमसीएच को रेफर कर दिया गया।घटना दोपहर की बताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीपुर से हीरालाल महतो एवं बादल महतो हीरो स्प्लेंडर बाइक से सिंदरी सहरपुरा बाजार से मार्केटिंग कर वापस घर की ओर जा रहे थें, तभी चौराहे पर उनके बाइक की टक्कर दूसरी तरफ से आ रही एक मारुति इको कार से हो गई। जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों को काफी चोट लगी। जिसमें बादल महतो का प्राथमिक उपचार स्थानीय चिकित्सालय जय हिंद मोड में किया गया एंव दूसरे बाइक चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद एएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया।जबकि मारुति इको कार ड्राइवर घटनास्थल से कार छोड़ कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। वहीँ पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए बाइक और कार को कब्जे में ले थाना ले गई और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई हैँ

Last updated: जनवरी 3rd, 2023 by Arun Kumar